Google Meet में बैकग्राउंड बदलना और विज़ुअल इफ़ेक्ट इस्तेमाल करना

मीटिंग को दिलचस्प बनाने या इसमें शामिल लोगों का ध्यान भटकने से रोकने के लिए, बैकग्राउंड को धुंधला किया जा सकता है. इसके अलावा, ये विकल्प भी आज़माए जा सकते हैं:

  • इमर्सिव बैकग्राउंड
  • स्टैटिक बैकग्राउंड
  • किसी खास मौसम का बैकग्राउंड
  • ऐसी इमेज जो आपके संगठन ने दी है या आपने अपनी पसंद के हिसाब से चुनी है
  • फ़िल्टर जैसे स्पेशल इफ़ेक्ट

वीडियो को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, स्टाइल भी लागू किए जा सकते हैं. जैसेः अलग-अलग तरह की रोशनी, रंग के हिसाब से बने फ़िल्टर, और बेहतर बैकग्राउंड.

डिवाइसों पर रीयल-टाइम में वीडियो को बेहतर ढंग से देखने के लिए, क्लाउड पर स्टैटिक बैकग्राउंड की इमेज को प्रोसेस किया जा सकता है और धुंधला करने वाले इफ़ेक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, रोशनी को भी घटाया या बढ़ाया जा सकता है. यह सुविधा बैटरी और प्रोसेसर की पावर को बचाती है और मीटिंग की क्वालिटी ऑप्टिमाइज़ करती है.

अहम जानकारी:

  • बैकग्राउंड बदलने पर संवेदनशील जानकारी दिख सकती है.
  • खुद को देखने की सुविधा का इस्तेमाल करने पर, वीडियो मीटिंग में आपका बैकग्राउंड उलटा दिखेगा. हालांकि, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले दूसरे लोगों को मीटिंग में शामिल होने के लिए स्क्रीन की सही दिशा ही दिखेगी.

  • आपको बैकग्राउंड, फ़िल्टर, और स्टाइल की सुविधा, मिलेगी या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके Google Workspace एडमिन ने कौनसी सेटिंग लागू की हैं. साथ ही, यह आपके क्लाइंट टाइप और खाता टाइप पर भी निर्भर करता है. Workspace एडमिन, उपयोगकर्ताओं को बैकग्राउंड और खास इफ़ेक्ट इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकते हैं.

बैकग्राउंड बदलना 

अहम जानकारी: आप iOS डिवाइस पर, मीटिंग में बैकग्राउंड बदलने और इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करने के लिए, इन डिवाइसों में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • iPhone 4 और उसके बाद वाले वर्शन
  • iPad 5th generation और उसके बाद वाले वर्शन
  • iOS 12 और उसके बाद वाले वर्शन
  1. Meet ऐप्लिकेशन Meet ऐप्लिकेशन खोलें इसके बाद कोई मीटिंग चुनें.
  2. मीटिंग में शामिल होने से पहले या मीटिंग के दौरान, वीडियो मीटिंग में खुद को देखने की सुविधा के सबसे नीचे, इफ़ेक्ट पर टैप करें.
    • अलग-अलग कैटगरी में विज़ुअल इफ़ेक्ट को स्टैक और अडजस्ट किया जा सकता है. कैटगरी पर टैप करें और नीचे की ओर स्क्रोल करें.
      • “बैकग्राउंड” टैब में
        • बैकग्राउंड को थोड़ा धुंधला करने के लिए, बैकग्राउंड को थोड़ा धुंधला करें पर टैप करें.
        • बैकग्राउंड को पूरी तरह धुंधला करने के लिए, धुंधला करें पर टैप करें.
        • बैकग्राउंड में अपने हिसाब से कोई इमेज अपलोड करने के लिए, अपलोड करें जोड़ें पर टैप करें.
        • पहले से अपलोड किए गए किसी बैकग्राउंड को चुनने के लिए, अपनी पसंद के बैकग्राउंड पर टैप करें.
        • इफ़ेक्ट हटाने के लिए, 'कोई इफ़ेक्ट नहीं' या पर टैप करें.
      • “फ़िल्टर” टैब में जाकर
        • उस फ़िल्टर पर टैप करें जिसका आपको इस्तेमाल करना है.
          • सलाह: अगर फ़िल्टर इंटरैक्टिव है, तो उसे चालू करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देश का पालन करें.
      • “दिखने का तरीका” टैब में
        • अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए, "पोर्ट्रेट टच अप" में जाकर कोई विकल्प चुनें.
        • वीडियो की रोशनी को कम या ज़्यादा करने के लिए, "कम रोशनी के लिए वीडियो को अडजस्ट करें" में जाकर, पर टैप करें.
        • स्टाइल बदलने के लिए, उस स्टाइल पर टैप करें जिसका आपको इस्तेमाल करना है.
    • स्टैक किए गए इफ़ेक्ट चुनने या हटाने के लिए, वीडियो मीटिंग में खुद को देखने की सुविधा की दाईं ओर मौजूद, स्टैक पर टैप करें.
      • वे इफ़ेक्ट चुनें जिन्हें हटाना है या सभी इफ़ेक्ट हटाने के लिए, सभी हटाएं पर टैप करें.
      • स्टैक व्यू को छोटा करने के लिए, बंद करें पर टैप करें.
      • हरे बबल में मौजूद संख्या, लागू किए गए इफ़ेक्ट की संख्या बताती है.
  3. इफ़ेक्ट जोड़ने के बाद, इफ़ेक्ट पैनल को बंद करने के लिए, सबसे ऊपर दाएं कोने में, हो गया पर टैप करें.
बैकग्राउंड बदलने पर, आपके डिवाइस की बैटरी ज़्यादा खर्च हो सकती है. बैटरी कम होने पर, आप बैकग्राउंड को बंद कर सकते हैं. मीटिंग में शामिल दूसरे लोग सही तरीके से दिखें, इसके लिए आपके वीडियो के फ़्रेम को काटा जा सकता है. ऐसा करने पर, हो सकता है कि मीटिंग में शामिल लोगों को आपके बैकग्राउंड या इफ़ेक्ट का कुछ हिस्सा न दिखे.

सलाह: अलग-अलग बैकग्राउंड के साथ आप कैसे दिखेंगे, यह जानने के लिए वीडियो मीटिंग में खुद को देखने की सुविधा का इस्तेमाल करें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3065349978429772033
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false