सेवा लेवल Google Analytics 360 (पैसे देकर लिया जाने वाला प्रॉडक्ट) से स्टैंडर्ड में डाउनग्रेड करना

सेवा लेवल Google Analytics 360 से स्टैंडर्ड तक डाउनग्रेड करने का असर, प्रॉडक्ट और प्रॉडक्ट की विशेषताओं के हिसाब से अलग-अलग होता है. इस लेख में डाउनग्रेड किए जाने की प्रोसेस और हर Google Marketing Platform प्रॉडक्ट पर उससे होने वाले असर के बारे में बताता है.

इस लेख में शामिल विषय हैं:

सेवा लेवल समझौता (एसएलए) और सेवाएं

सेवा स्तर समझौते (एसएलए), आपके संगठन से जोडे़ गए Google Analytics 360 की सुविधा वाले उन ऑब्जेक्ट पर लागू होते हैं जिनके लिए आपने अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है.

Google Analytics 360-की सुविधा वाली सेवाएं सिर्फ़ आपके संगठन के कुछ ऑब्जेक्ट के लिए हैं.

डाउनग्रेड प्रोसेस शुरू करना

Google Analytics 360-की सुविधा वाले ऑब्जेक्ट का डाउनग्रेड प्रोसेस शुरू करने के लिए:

  • सेल्स पार्टनर क्लाइंट: अपने सेल्स पार्टनर से संपर्क करें, वह Google सहायता से संपर्क करेगा
  • Google डायरेक्ट क्लाइंट: अपने खाता मैनेजर या Google सहायता से संपर्क करें

अगर डाउनग्रेड प्रोसेस के लिए आपको Analytics व्यू या कस्टम डाइमेंशन जैसे ऑब्जेक्ट के लिए नई निचली सीमा तय करने की ज़रूरत हो, तो आप अपने प्रतिनिधि और Google सहायता टीम के साथ मिलकर तय करते हैं कि इनमें से किस ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल बंद करना है. जिन ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल करना बंद किया जाता है उनसे जुड़ा पुराना डेटा मौजूद रहता है. हालांकि, डाउनग्रेड करने के बाद, उन ऑब्जेक्ट से जुड़ा कोई नया डेटा उपलब्ध नहीं होता है.

कस्टम डाइमेंशन

Google Analytics 360 से डाउनग्रेड करने पर, सिर्फ़ शुरुआत के 20 कस्टम डाइमेंशन ही रखे जा सकते हैं. ऐसा उनकी पोज़िशनिंग इंडेक्स (1 से 20) के आधार पर तय किया जाता है. फ़िलहाल, यह तय नहीं किया सकता कि किस डाइमेंशन को रखा जाए. सभी कस्टम डाइमेंशन का पुराना डेटा बना रहेगा. हालांकि, सिर्फ़ बाकी बचे 20 डाइमेंशन के लिए ही नया डेटा इकट्ठा किया जाएगा.

अगर आपके पास 21 से 200 की इंडेक्स रेंज में कस्टम डाइमेंशन हैं, तो आपको डाउनग्रेड करने के बाद उनका बैक अप लेना होगा. साथ ही, उन्हें Google Analytics के बाहर सेव करना होगा. डाइमेंशन को Analytics से बाहर निकालने और किसी टेबल में सेव करने के लिए, BigQuery Export का इस्तेमाल किया जा सकता है.

हर प्रॉडक्ट को डाउनग्रेड करने के असर

Google Analytics 4

किसी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को 360 से स्टैंडर्ड में डाउनग्रेड करने पर, वह प्रॉपर्टी तुरंत स्टैंडर्ड की यहां बताई गई सीमाओं के दायरे में आ जाती है.

अगर अभी प्रॉपर्टी, 360 में पिछले अपग्रेड की वजह से इन सीमाओं को पार करती है, तो आपको ऑब्जेक्ट बनाने या सेटिंग बदलने से पहले, प्रॉपर्टी को स्टैंडर्ड की सीमाओं के दायरे में लाना होगा. ऐसा नहीं करने पर प्रॉपर्टी, स्टैंडर्ड की सीमाओं को पार कर सकती है. उदाहरण के लिए, अगर आपने प्रॉपर्टी के 360 पर होने के दौरान, 30 से ज़्यादा इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क किया है और आपको एक नए इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क करना है, तो आपको कुछ इवेंट से मार्क के निशान हटाने होंगे, ताकि वे 30 से कम हो जाएं.

यूनिवर्सल Analytics

Analytics में, प्रॉपर्टी पर 360 सेवा लेवल लागू होता है. डाउनग्रेड होने का असर विशेषताओं के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं.

कोटा से संबंधित विशेषताएं

जब कोटा Google Analytics 360 और स्टैंडर्ड के बीच अलग होता है, तो डाउनग्रेड करने के बाद कुछ सुविधाओं के लिए डेटा इकट्ठा नहीं किया जाता.

सुविधा

पुराना डेटा मिटाया गया आगे के लिए डेटा जमा कर लिया गया सीमाएं घटाना

कस्टम वैरिएबल

(क्लासिक प्रॉपर्टी)

नहीं नहीं 50 से 5

कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक

(Universal प्रॉपर्टी)

नहीं नहीं

200 से 20

(हर प्रॉपर्टी)

गिनती की गई मेट्रिक नहीं हां

50 से 5

(हर व्यू)

डेटा इंपोर्ट नहीं हां स्टैंडर्ड सीमाओं तक
रिपोर्टिंग व्यू नहीं नहीं मौजूदा सीमा 25 तक

डाउनग्रेड करने के बाद, अतिरिक्त ऑब्जेक्ट नहीं बनाए जा सकते या अतिरिक्त डेटा इंपोर्ट नहीं किया जा सकता जब तक कि आप स्टैंडर्ड सीमाओं के तहत न हों.

डेटा प्रोसेसिंग

सुविधा बदलाव
संग्रह की सीमाएं स्टैंडर्ड सीमाओं में कमी
इंतज़ार का समय स्टैंडर्ड समय में बढ़ोतरी
रिपोर्ट के लिए नमूना इकट्ठा करना स्टैंडर्ड व्यवहार पर वापसी
हर सत्र के लिए हिट

स्टैंडर्ड व्यवहार पर वापसी

कोई पुराना डेटा मिटाया नहीं गया

 

बंद की गई सुविधाएं

सुविधा पुराना डेटा मिटाया गया रिपोर्ट डेटा अब भी उपलब्ध है डेटा प्रोसेसिंग बंद कर दिया गया
       
रोल-अप रिपोर्टिंग नहीं हां

हां

स्रोत प्रॉपर्टी डिसकनेक्ट किए गए हैं

कस्टम टेबल नहीं हां हां
नमूनारहित रिपोर्ट

हां

रिपोर्ट और शेड्यूल हटाए गए. Drive या Cloud Storage में निर्यात की गई रिपोर्ट नहीं हटाई गई हैं.

हां हां

मल्टी-चैनल फ़नल 360 विशेषताएं:

  • डेटा-ड्रिवन एट्रिब्यूशन
  • ROI विश्लेषण
  • मॉडल एक्सप्लोरर
नहीं हां

इस समय नहीं

विज्ञापन वाले प्रॉडक्ट के साथ इंटिग्रेशन में डेटा प्रोसेसिंग की गारंटी नहीं है. हो सकता है कि इसे बिना किसी सूचना के बंद कर दिया जाए

Campaign Manager 360 इंटिग्रेशन नहीं हां

इस समय नहीं

विज्ञापन इंटिग्रेशन के लिए डेटा प्रोसेसिंग की गारंटी नहीं है. हो सकता है कि इसे बिना किसी सूचना के बंद कर दिया जाए

Google Ad Manager इंटिग्रेशन नहीं हां

इस समय नहीं

विज्ञापन इंटिग्रेशन के लिए डेटा प्रोसेसिंग की गारंटी नहीं है. हो सकता है कि इसे बिना किसी सूचना के बंद कर दिया जाए

Display & Video 360 इंटिग्रेशन

रिपोर्टिंग और रीमार्केटिंग

नहीं हां

इस समय नहीं

विज्ञापन इंटिग्रेशन के लिए डेटा प्रोसेसिंग की गारंटी नहीं है. हो सकता है कि इसे बिना किसी सूचना के बंद कर दिया जाए

Analytics में, Search Ads 360 का डेटा नहीं हां

इस समय नहीं

विज्ञापन इंटिग्रेशन के लिए डेटा प्रोसेसिंग की गारंटी नहीं है. हो सकता है कि इसे बिना किसी सूचना के बंद कर दिया जाए

कस्टम फ़नल नहीं हां हां
BigQuery Export नहीं लागू नहीं हां

 

Tag Manager

फ़ाइल फ़ोल्डर

स्टैंडर्ड खरीदारों के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा तीन फ़ाइल फ़ोल्डर हो सकते हैं. Google Analytics 360 वाले ग्राहकों के लिए इसकी कोई सीमा नहीं है. डाउनग्रेड किए जाने के बाद, अगर आपके पास तीन या ज़्यादा फ़ाइल फ़ोल्डर हैं, तो आप नए फ़ाइल फ़ोल्डर नहीं बना सकते. अगर आपके पास चार या इससे ज़्यादा फ़ाइल फ़ोल्डर हैं, तो आप यह चुनने के लिए Google सहायता टीम के साथ मिलकर काम करें कि उनमें से कौन सा फ़ोल्डर निकालें, ताकि आप तीन के Standard कोटे को पा सकें.

Optimize

ध्यान दें: इस सेक्शन में, Optimize 360 खाते से Universal Analytics प्रॉपर्टी के लिए मुफ़्त Optimize खाते में डाउनग्रेड करने के असर के बारे में बताया गया है. Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से लिंक करने पर, आपको अपने Optimize खाते को डाउनग्रेड करने के लिए, Analytics 360 से डाउनग्रेड करना होता है.

Optimize 360 सेवा, कंटेनर लेवल पर मौजूद होता है और इससे ही तय होता है कि कंटेनर उसी संगठन में, Optimize 360 की सुविधा वाले Analytics प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ है या नहीं. इस वजह से ही, Optimize 360 से Standard में डाउनग्रेड करने के तीन तरीके होते हैं.

Optimize 360 की सुविधा वाले Analytics प्रॉपर्टी को डाउनग्रेड करना

Optimize 360- की सुविधा वाले Analytics प्रॉपर्टी को इन तरीकों से डाउनग्रेड किया जा सकता है:

  • कोई बिलिंग एडमिन, मार्केटिंग 'प्लैटफ़ॉर्म' होम पेज में Optimize 360 की सुविधा वाले Analytics प्रॉपर्टी स्टेट को बंद कर देता है
  • Google का कोई प्रतिनिधि, Optimize 360 की सुविधा वाले Analytics प्रॉपर्टी को हटा देता है

Optimize 360-की सुविधा वाले Analytics प्रॉपर्टी डाउनग्रेड किए जाने पर:

  • चल रहे प्रयोग अपने खत्म होने की तारीख तक बरकरार रहेंगे
  • डाउनग्रेड होने के दौरान दर्शकों की संख्या रुक सकती है
  • जोड़े गए कंटेनर में Google Analytics 360 की सुविधाएं बंद हो जाती हैं

खातों को अलग करना (अनलिंक करना)

अगर किसी Optimize खाते को किसी संगठन से अनलिंक किया जाता है, तो खाते के कंटेनर से सभी Google Analytics 360 की सेवाएं बंद कर दी जाती हैं. जब तक कंटेनर किसी Analytics प्रॉपर्टी से जुड़े रहेंगे, तब तक सभी 360-लेवल इन-फ़्लाइट प्रयोग चलेंगे.

किसी Analytics प्रॉपर्टी से कंटेनर को अनलिंक करना

जब आप Optimize कंटेनर को किसी प्रॉपर्टी (Optimize 360 की सुविधा वाली प्रॉपर्टी भी) से अनलिंक करते हैं, तो सभी इन-फ़्लाइट प्रयोग तुरंत बंद हो जाते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9915561521647472757
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100060
false
false