Maps ऐप्लिकेशन के क्रैश होने पर उसे ठीक करने का तरीका

अगर आपके फ़ोन या टेबलेट पर Google Maps ऐप्लिकेशन क्रैश हो जाता है या इसमें अन्य समस्याएं आ रही हैं जिससे Maps पर आपके अनुभव को प्रभावित कर रही हैं, तो नीचे दिए तरीके आज़माएं:

  • Google Maps अपडेट करें.
  • अपने डिवाइस के सेटिंग ऐप्लिकेशन में जाकर डिवाइस का डेटा मिटाएं.

Google Maps अपडेट करना

 ऐप्लिकेशन की सबसे हाल ही में जोड़ी गई सुविधाएं इस्तेमाल करने के लिए, Google Maps ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन डाउनलोड करें.

Google Maps अपडेट करें

  1. अपने iPhone या iPad पर App Store खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, Profile अकाउंट सर्कल पर टैप करें.
  3. नीचे "Available Updates" तक स्क्रोल करें और Google Maps खोजें.
  4. अगर Google Maps सूची में है, तो इंस्टॉल करने के लिए अपडेट करें टैप करें.

सलाह:  अगर कहा जाए, तो अपना Apple आईडी और पासवर्ड डालें. अपडेट डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाएगा.

Google Maps को फिर से इंस्टॉल करें

ऐप्लिकेशन को मिटाने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps को दबाकर रखें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, Remove इसके बाद Delete पर टैप करें.

ऐप्लिकेशन को फिर से इंस्टॉल करने के लिए, इसे App Store से डाउनलोड करें.

राय दें

अगर समस्या नहीं सुलझती है, तो हमसे शिकायत करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
iPhone और iPad Android
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14059559458229507505
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false