Google मैप ऐप के एक हल्के वर्शन का उपयोग करें

Google Maps Go, Android Oreo (Go वर्शन) पर चलने वाले डिवाइसों पर पहले से ही इंस्टॉल होता है. यह 'Play स्टोर' पर भी उपलब्ध है. Google Maps Go, Google Maps ऐप्लिकेशन से अलग है. यह कम मेमोरी वाले डिवाइसों पर तेज़ी और आसानी से काम करता है.

वे सुविधाएं जिनका इस्तेमाल Google Maps Go में नहीं किया जा सकता

Maps की कुछ सुविधाएं, Google Maps Go में काम नहीं करती हैं. आप इन सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकते:

Google Maps Go डाउनलोड करना

अपने फ़ोन में Google Maps Go इंस्टॉल करने के लिए, 'Play स्टोर' से इसे डाउनलोड करें. मोड़-दर-मोड़ नेविगेशन की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, 'Play स्टोर' से Navigation for Google Maps Go डाउनलोड करें.

किसी जगह की जानकारी खोजना

मैप पर कोई जगह खोजना

कोई जगह खोजें, जगह का टाइप खोजें या हाल ही में खोजी गई जगहें देखें. मैप पर, आपकी खोज के नतीजे छोटी लाल पिन या लाल बिंदुओं के तौर पर दिखते हैं. छोटी पिन, जगह की जानकारी देने वाले निशान के साथ मुख्य नतीजे दिखाती हैं.

  1. Google Maps Go Maps Go खोलें.
  2. सबसे ऊपर दिए गए खोज बॉक्स पर टैप करें और कोई पता या किसी जगह का नाम लिखें. या पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट जैसी कोई कैटगरी खोजें.
  3. खोज के नतीजे हटाने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद, हटाएं साफ़ करें पर टैप करें.

किसी जगह के बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं

किसी जगह के बारे में ज़्यादा जानने के लिए:

  1. कोई जगह खोजें या मैप पर किसी जगह के आइकॉन पर टैप करें.
  2. सबसे नीचे, जगह के नाम पर टैप करें.

इससे आपको उस जगह की जानकारी दिखेगी. इसमें जगह का पता, उसके खुले रहने का समय, फ़ोन नंबर, और रेटिंग या समीक्षा जैसी जानकारी शामिल होती है.

रास्ता जानना

आपको जिन जगहों पर जाना है उन जगहों तक पहुंचने में लगने वाले अनुमानित समय की जानकारी और निर्देश मिल सकते हैं.

  1. वह जगह खोजें जहां आपको जाना है. पक्का करें कि आपने जगह के नाम की सही वर्तनी (स्पेलिंग) डाली हो.
  2. निर्देश निर्देश पर टैप करें.
  3. इनमें से कोई एक चुनें:
    • ड्राइविंग: ड्राइविंग
    • सार्वजनिक परिवहन: ट्रांज़िट
    • पैदल: पैदल
    • साइकल: साइकिल द्वारा
  4. फ़ेरी, टोल, और हाइवे से बचने के लिए, निर्देश के विकल्पों के नीचे दिए गए, विकल्प विकल्प पर टैप करें.
  5. अलग-अलग रास्ते खोजने के लिए, स्लेटी रंग के रास्तों पर टैप करें.
  6. बोलकर रास्ते की जानकारी पाने की सुविधा शुरू करने के लिए, नेविगेट करें पर टैप करें. बोलकर रास्ते की जानकारी पाने की सुविधा में आवाज़ को कंट्रोल करने के लिए, अपने डिवाइस पर दिए गए आवाज़ कम या ज़्यादा करने के बटन का इस्तेमाल करें.

अहम जानकारी: नेविगेशन के लिए आपके पास Navigation for Google Maps Go ऐप्लिकेशन होना चाहिए. ऐसा ज़रूरी नहीं है कि यह सुविधा सभी जगहों पर उपलब्ध हो.

स्कूटर और मोटरसाइकल के लिए निर्देश देखना

ध्यान दें: यह सुविधा सभी जगहों पर उपलब्ध नहीं है.

मोटरसाइकल या स्कूटर से यात्रा के निर्देश पाने के लिए, 'दोपहिया वाहन के लिए निर्देश' विकल्प चुनें. इसके बाद, Google Maps पर आपको ऐसे रास्ते नहीं दिखेंगे जिन पर दोपहिया वाहन चलाने की अनुमति नहीं है. आपको संकरी सड़कों वाले शॉर्टकट से जाने के निर्देश भी मिल सकते हैं.

  1. अपनी मंज़िल खोजें या मैप पर उसे टैप करें.
  2. नीचे बाईं ओर, निर्देश निर्देश पर टैप करें.
  3. दोपहिया वाहन दोपहिया वाहन और फिर शुरू करें पर टैप करें.

सलाहें:

  • यात्रा शुरू करने से पहले, आप रास्ते में आने वाले सभी मोड़ को करीब से देख सकते हैं. रास्ते में दिख रहे व्हाइट सर्कल पर टैप करें.
  • ज़्यादा जानकारी देखने के लिए या स्टॉप जोड़ने (अगर आपकी अपनी गाड़ी है) के लिए, किसी लैंडमार्क पर टैप करें.

अलग-अलग समय पर रास्तों के लिए निर्देश पाना

निर्देश खोजते समय अपने निकलने या पहुंचने का समय चुनें.

  1. निर्देश निर्देश पर टैप करें.
  2. कोई मंज़िल चुनें.
  3. सबसे ऊपर, निर्देश के विकल्पों के नीचे, अभी छोड़ें नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर टैप करें.
  4. कोई समय चुनें और निर्देशों का पालन करें.

ध्यान दें: कुछ शहरों के लिए, Google Maps Go में सार्वजनिक परिवहन के निर्देश की सुविधा उपलब्ध नहीं है. देखें कि किन शहरों में यह सुविधा उपलब्ध है.

देखें कि आस-पास क्या है

यहां कुछ और सुविधाएं दी गई हैं जिनका इस्तेमाल आप Google Maps Go में कर सकते हैं.

ध्यान दें: हर इलाके में सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं.

मैप के बारे में ज़्यादा जानना

अपने फ़ोन या टैबलेट पर किसी जगह को टैप करके उसके बारे में ज़्यादा जानें. मैप पर किसी जगह को दबाकर रखने से भी आप उस जगह की जानकारी देख सकते हैं.

मैप को घुमाना
  • कोई खास लैंडमार्क या पता खोजें: सबसे ऊपर, खोजें खोजें पर टैप करें.
  • इधर-उधर ले जाएं: एक उंगली से स्क्रीन को टैप करें और खींचें.
  • ज़ूम इन और ज़ूम आउट करें: स्क्रीन को दो उंगलियों से पिंच करें.
  • अपनी मौजूदा जगह को देखें: आपको एक नीला बिंदु दिखेगा, जो यह बताता है कि आप कहां हैं. अगर आपको नीला बिंदु नहीं दिखता है, तो सबसे नीचे दाईं ओर, अपनी जगह की जानकारी स्थान पर टैप करें.
ट्रैफ़िक, सार्वजनिक परिवहन, बाइकिंग, और इलाके की जानकारी देखना

आप यात्रा के लिए, रास्तों और ट्रैफ़िक की जानकारी पा सकते हैं या कोई लैंडस्केप भी देख सकते हैं. आप सैटलाइट से ली गई इमेज भी देख सकते हैं.

मेन्यू मेन्यू पर टैप करेंउसके बाद सूची में से किसी विकल्प पर टैप करें.

Google Maps Go पर, आप कुछ जगहों के बारे में ज़्यादा जानकारी पा सकते हैं. देखें कि स्ट्रीट व्यू 360º फ़ोटो में फ़ोटो खुलती हैं या नहीं.

Maps में 'स्ट्रीट व्यू' सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी समस्या को सुलझाना या हमें अपनी शिकायत भेजना

मुझे Google Chrome से सूचना क्यों मिलती है?

आपके डिवाइस पर Chrome होने पर ही Google Maps Go काम करेगा. अगर आपने Chrome में साइन इन किया हुआ है, तो Google Maps Go में अपने-आप साइन इन हो जाएगा.

"इंटरनेट कनेक्शन नहीं है" का क्या मतलब है?

आपका डिवाइस वाई-फ़ाई या किसी डेटा सिग्नल से लिंक नहीं है. फिर से कनेक्ट करने की कोशिश करें या किसी बेहतर कनेक्शन वाली जगह पर जाएं.

मुझे अपने ऐप्लिकेशन में सबसे ऊपर पता बार क्यों दिख रहा है?

देखें कि आपने Google Chrome का सबसे वर्शन अपडेट किया है या नहीं. इसके बाद, Google Maps Go को फिर से खोलें.

मैं अपना खोज इतिहास कैसे मिटाऊं?

अपनी निजी जानकारी और निजता की जानकारी देने वाले पेज पर जाएं.

सुझाव देना

आप हमें उन समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं जिन पर आपने ध्यान दिया हो. साथ ही, आप हमें यह भी बता सकते हैं कि Google Maps Go के बारे में आपको क्या पसंद या नापसंद है. इसके लिए, मेन्यू मेन्यू उसके बाद सुझाव दें पर टैप करें.

अहम जानकारी: डेटा से जुड़ी किसी समस्या की शिकायत करने के लिए, Google Maps ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17585777815304075277
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false