दूसरों के साथ अपनी जगह की रीयल-टाइम जानकारी शेयर करना

Google की जगह की जानकारी शेयर करने वाली सुविधा से, आप यह तय कर सकते हैं कि किसे आपकी जगह की जानकारी दी जाए और कितनी देर तक वह इसे देख पाए.

सलाह: किसी के साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा आपको Google के दूसरे प्रॉडक्ट में भी मिल सकती है. हालांकि, आप यह सिर्फ़ एक बार कर सकते हैं. 

आपने जिन लोगों के साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर की है उन्हें यह जानकारी दिखेगी:

  • आपका नाम और फ़ोटो
  • आपके डिवाइस की हाल की जगह की जानकारी, भले ही Google के ऐप्लिकेशन इस्तेमाल न किए जा रहे हों.
  • आपके डिवाइस की बैटरी और चार्जिंग का स्टेटस
  • अगर उन्होंने आपकी जगह की जानकारी की सूचना पाने की सुविधा चालू की है, तो आपके निकलने और पहुंचने का समय

जगह की जानकारी शेयर करने के तरीके के आधार पर, उन्हें अन्य जानकारी भी दिख सकती है.

जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा, उपलब्ध है या नहीं

जगह की जानकारी का इतिहास बंद होने पर भी जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा काम करती है.

जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करने पर, आपको एक सूचना दिख सकती है. इसकी सामान्य वजह नीचे दी गई हैं:

अगर जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा काम नहीं कर रही है, तो हमें इसके बारे में बताएं.

ध्यान दें: आप मोबाइल डिवाइस के ज़रिए ही, जगह की जानकारी शेयर करने वाली सुविधा का इस्तेमाल करके, जगह की रीयल-टाइम जानकारी शेयर कर सकते हैं. हालांकि, आप कंप्यूटर से, अपनी जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा की सेटिंग कंट्रोल कर सकते हैं. अपने Android फ़ोन या टैबलेट या iPhone या iPad पर, अपनी जगह की जानकारी शेयर करने का तरीका जानें.

किसी व्यक्ति की जगह की जानकारी ढूंढना

जब कोई व्यक्ति आपके साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर करता है, तो आप उसे अपने मैप पर देख सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps Maps खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू उसके बाद जगह की जानकारी शेयर करें पर क्लिक करें.
  3. किसी व्यक्ति को चुनें.

किसी व्यक्ति की जगह की जानकारी छिपाना या दिखाना

अगर आप अपने मैप पर, किसी व्यक्ति की जगह की जानकारी का रीयल-टाइम डेटा नहीं देखना चाहते, तो आप उसे छिपा सकते हैं. आप जब चाहें, उनकी जगह की जानकारी को फिर से चालू कर सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google MapsMaps खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू उसके बाद जगह की जानकारी शेयर करें पर क्लिक करें.
  3. व्यक्ति के आइकॉन पर टैप करें.
  4. अगर आप किसी व्यक्ति की जगह की जानकारी को कुछ समय के लिए छिपाना चाहते हैं, तो मैप पर न दिखाएं पर टैप करें.

सलाह: अगर आप किसी व्यक्ति की जगह की जानकारी नहीं देखना चाहते, तो आप अपने मैप पर उसे हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं. किसी दूसरे व्यक्ति का खाता ब्लॉक करने का तरीका जानें.

किसी ऐसे व्यक्ति की जगह की जानकारी पाने की सुविधा चालू करना, आपने जिसकी जगह की जानकारी छिपाई है
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps Maps खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यूउसके बाद जगह की जानकारी शेयर करने के विकल्प पर क्लिक करें.
  3. व्यक्ति के नाम के सामने, छिपाने के आइकॉन पर माउस घुमाएं.
  4. मैप पर दिखाएं पर क्लिक करें.

जगह की जानकारी शेयर करना बंद करें

  1. अपने कंप्यूटर पर, जगह की जानकारी शेयर करने की सेटिंग खोलें.
  2. आप जिस व्यक्ति के साथ जगह की जानकारी अब शेयर नहीं करना चाहते उसके नाम के बगल में मौजूद, हटाएं Remove पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16639597009329007414
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false