सूचना

आने वाले महीनों में, जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग का नाम बदलकर टाइमलाइन हो जाएगा. अगर आपके खाते के लिए जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू है, तो आपको ऐप्लिकेशन और खाता सेटिंग में टाइमलाइन दिख सकती है.

Google Maps पर छूटी हुई जगह की जानकारी जोड़ना

आप छूटी हुई जगहों की जानकारी, मैप पर जोड़ सकते हैं. जगह की जानकारी मैप पर जोड़ने के बाद, वह जगह सार्वजनिक तौर पर दिखने लगती है. लैंडमार्क, कॉफ़ी शॉप या दूसरे स्थानीय कारोबार की जानकारी मैप पर जोड़ी जा सकती है.

छूटे हुए पते की जानकारी को ठीक करने या जगह को पिन करने का तरीका जानें.

छूटी हुई जगह की जानकारी जोड़ना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. योगदान दें योगदान इसके बाद जगह की जानकारी जोड़ें पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अपने कारोबार की जानकारी जोड़ना

बिना किसी शुल्क के Business Profile सेट अप करें. Business Profile की मदद से, कारोबार के खुले होने का समय, पता, और फ़ोटो तुरंत मैनेज किया जा सकता है. कंप्यूटर, फ़ोन या टैबलेट पर, अपनी कारोबारी प्रोफ़ाइल पर दावा करें और उसकी पुष्टि करें. कारोबारी प्रोफ़ाइल की पुष्टि होने के बाद, कारोबार की जानकारी को अपडेट करने का तरीका जानें.

Business Profile के बारे में ज़्यादा जानें.

हमें दूसरे सुझाव या राय भेजना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
299482292068334313
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false