आप छूटी हुई जगहों की जानकारी, मैप पर जोड़ सकते हैं. जगह की जानकारी मैप पर जोड़ने के बाद, वह जगह सार्वजनिक तौर पर दिखने लगती है. लैंडमार्क, कॉफ़ी शॉप या दूसरे स्थानीय कारोबार की जानकारी मैप पर जोड़ी जा सकती है.
छूटे हुए पते की जानकारी को ठीक करने या जगह को पिन करने का तरीका जानें.
छूटी हुई जगह की जानकारी जोड़ना
- अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें.
- छूटी हुई जगह का पता खोजें.
- छूटी हुई जगह की जानकारी जोड़ें पर टैप करें.
अपने कारोबार की जानकारी जोड़ना
बिना किसी शुल्क के Business Profile सेट अप करें. Business Profile की मदद से, कारोबार के खुले होने का समय, पता, और फ़ोटो तुरंत मैनेज किया जा सकता है. कंप्यूटर, फ़ोन या टैबलेट पर, अपनी कारोबारी प्रोफ़ाइल पर दावा करें और उसकी पुष्टि करें. कारोबारी प्रोफ़ाइल की पुष्टि होने के बाद, कारोबार की जानकारी को अपडेट करने का तरीका जानें.