सूचना

आने वाले महीनों में, जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग का नाम बदलकर टाइमलाइन हो जाएगा. अगर आपके खाते के लिए जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू है, तो आपको ऐप्लिकेशन और खाता सेटिंग में टाइमलाइन दिख सकती है.

Google Maps की टाइमलाइन

टाइमलाइन मैनेज करें

Google Maps की टाइमलाइन एक निजी मैप होता है, जिसमें आपकी जगह की जानकारी के आधार पर आपकी सभी यात्राओं, देखी गई जगहों, और इस्तेमाल किए गए रास्तों की जानकारी होती है. आपके पास टाइमलाइन में कभी भी बदलाव करने और जगह की जानकारी का इतिहास मिटाने का विकल्प होता है.

अगर वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि जैसी सेटिंग चालू हैं और आपने जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग को बंद कर दिया है या जगह की जानकारी का डेटा मिटा दिया है, तब भी आपके Google खाते में वह डेटा सेव हो सकता है. ऐसा Google की दूसरी साइटों, ऐप्लिकेशन, और सेवाओं के इस्तेमाल की वजह से होता है. इस गतिविधि में, आपके डिवाइस के आईपी पते और वह जिस इलाके में मौजूद है उसके आधार पर ली गई आपकी जगह की जानकारी शामिल हो सकती है. उदाहरण के लिए, जब आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू रहती है, तो Search और Google Maps पर हुई गतिविधि से जगह की जानकारी का डेटा सेव हो सकता है. साथ ही, यह डेटा आपकी ली गई फ़ोटो में भी शामिल हो सकता है. हालांकि, यह आपके कैमरा ऐप्लिकेशन की सेटिंग पर भी निर्भर करता है.

टाइमलाइन बनाना

टाइमलाइन बनाने के लिए, आपको जगह की जानकारी और जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू करनी होगी. जगह की जानकारी का इतिहास, Google खाते की ऐसी सेटिंग है जिसकी मदद से टाइमलाइन बनती है. यह टाइमलाइन, एक ऐसा मैप होता है जिसमें आपकी सभी यात्राओं, विज़िट की गई जगहों, और इस्तेमाल किए गए रास्तों की जानकारी होती है. जगह की जानकारी के इतिहास के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल  इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. निजी कॉन्टेंट पर टैप करें और स्क्रोल करके “जगह की जानकारी की सेटिंग” पर जाएं.
  4. “जगह की जानकारी की सेटिंग” में, पक्का करें कि “जगह की जानकारी चालू है” दिख रहा हो. अगर ऐसा नहीं है, तो जगह की जानकारी की सेवा 'हमेशा' पर सेट नहीं हैउसके बाद जगह की जानकारी उसके बाद हमेशा पर टैप करें.
ज़रूरी जानकारी: जब डिवाइस पर, जगह की जानकारी की सुविधा चालू की जाती है, तो आपका iPhone या iPad उन ऐप्लिकेशन के साथ, जगह की जानकारी शेयर करता है जिनका इस्तेमाल किया जा रहा है. Google Search जैसी Google की दूसरी सेवाओं पर, आपकी गतिविधि के आधार पर भी जगह की जानकारी का डेटा सेव किया जा सकता है. ऐसा तब होता है, जब वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि जैसी अन्य सेटिंग चालू हों.

अपनी यात्राओं की जानकारी ढूंढना

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद आपकी टाइमलाइन टाइमलाइन पर टैप करें.
  3. कोई दूसरी तारीख या महीना ढूंढने के लिए, कैलेंडर दिखाएं इवेंट उसके बाद पर टैप करें. इसके बाद, बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें और किसी एक तारीख पर टैप करें.
ज़रूरी जानकारी: स्क्रीन के सबसे ऊपर, जगहें, शहर या दुनिया जैसे टैब के बीच स्विच किया जा सकता है. साथ ही, आपको उन जगहों की जानकारी मिल सकती है जहां आपने विज़िट किया था.

जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू या बंद करना

जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू करने पर, आपके डिवाइस की जगह की सटीक जानकारी नियमित तौर पर आपके डिवाइसों और Google के सर्वर पर सेव की जाती है और टाइमलाइन बनाई जाती है. ऐसा तब भी किया जाता है, जब Google के ऐप्लिकेशन इस्तेमाल न किए जा रहे हों.

जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू या बंद करने के लिए:

  1. iPhone या iPad पर, टाइमलाइन पर जाएं.
  2. सेटिंग सेटिंग उसके बाद जगह की जानकारी का इतिहास चालू करें या जगह की जानकारी का इतिहास बंद करें पर क्लिक करें.

जगह की जानकारी के इतिहास को मैनेज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

टाइमलाइन में बदलाव करना

उन जगहों को बदलना जहां आपने विज़िट किया है

अगर टाइमलाइन में किसी जगह की जानकारी गलत है, तो उसमें बदलाव करने के साथ-साथ यह भी बदलाव किया जा सकता है कि आपने वहां कब विज़िट किया था.

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद आपकी टाइमलाइन टाइमलाइन पर टैप करें.
  3. टाइमलाइन पर जाकर, उस जगह को ढूंढें जिसकी जानकारी गलत है.
  4. जगह में बदलाव करें पर टैप करें.
  5. कोई जगह या पता खोजें पर टैप करें या स्क्रोल करें और सूची से सही जगह चुनें.
  6. आपने उस जगह को कब और कितनी देर के लिए विज़िट किया था, इस जानकारी में बदलाव करने के लिए, 'समय' पर टैप करें.
ज़रूरी जानकारी: अगर वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि बंद है, तो टाइमलाइन में जगहों की जानकारी या गतिविधियों में बदलाव नहीं किया जा सकेगा. हालांकि, किसी तारीख को की गई सभी गतिविधियां या जगह की जानकारी के पूरे इतिहास को मिटाया जा सकता है.
मील और किलोमीटर के बीच स्विच करना
 टाइमलाइन में दूरी मापने का तरीका बदलने के लिए, आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद सेटिंग इसके बाद दूरी की इकाइयां पर टैप करें. इसके बाद, अपने-आप, किलोमीटर या मील चुनें.
टाइमलाइन पर अपना घर और ऑफ़िस ढूंढना

अगर आपने Google में अपने घर और ऑफ़िस के पते सेव किए हैं, तो वे टाइमलाइन पर दिखेंगे. इस जानकारी का इस्तेमाल टाइमलाइन के अलावा, दूसरे Google प्रॉडक्ट और सेवाओं में भी किया जा सकता है.

अपने घर और ऑफ़िस के पते को सेट करने का तरीका जानें.

किसी तारीख को की गई सभी गतिविधियां मिटाना
अहम जानकारी: अगर आपने टाइमलाइन से जगह की जानकारी का इतिहास मिटा दिया, तो आपको वह टाइमलाइन पर नहीं दिखेगा. अगर वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि जैसी दूसरी सेटिंग चालू हो और आप जगह की जानकारी का इतिहास मिटा दें, तब भी आपके Google खाते में वह डेटा सेव हो सकता है. ऐसा Google की दूसरी साइटों, ऐप्लिकेशन, और सेवाओं के इस्तेमाल की वजह से होता है. उदाहरण के लिए, जब आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू रहती है, तो Search और Maps पर हुई गतिविधि से जगह की जानकारी का डेटा सेव हो सकता है. साथ ही, यह डेटा आपकी ली गई फ़ोटो में भी शामिल हो सकता है. हालांकि, यह आपके कैमरा ऐप्लिकेशन की सेटिंग पर भी निर्भर करता है.
  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद आपकी टाइमलाइन टाइमलाइन पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, कैलेंडर दिखाएं इवेंट उसके बाद पर टैप करके, जिस तारीख की सभी गतिविधियां मिटानी हैं उस पर क्लिक करें.
  4. ज़्यादा 더보기 उसके बाद पर टैप करें. इसके बाद, किसी तारीख की सभी गतिविधियां मिटाएं मिटाएं .
जगह की जानकारी का इतिहास मिटाना
अहम जानकारी: अगर आपने टाइमलाइन से जगह की जानकारी का इतिहास मिटा दिया, तो आपको वह टाइमलाइन पर नहीं दिखेगा. अगर वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि जैसी दूसरी सेटिंग चालू हो और आप जगह की जानकारी का इतिहास मिटा दें, तब भी आपके Google खाते में वह डेटा सेव हो सकता है. ऐसा Google की दूसरी साइटों, ऐप्लिकेशन, और सेवाओं के इस्तेमाल की वजह से होता है. उदाहरण के लिए, जब आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू रहती है, तो Search और Maps पर हुई गतिविधि से जगह की जानकारी का डेटा सेव हो सकता है. साथ ही, यह डेटा आपकी ली गई फ़ोटो में भी शामिल हो सकता है. हालांकि, यह आपके कैमरा ऐप्लिकेशन की सेटिंग पर भी निर्भर करता है.

जगह की जानकारी का पूरा इतिहास या उसके कुछ हिस्से मिटाए जा सकते हैं.

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर अकाउंट सर्कल उसके बाद आपकी टाइमलाइन Timeline पर टैप करें.
  3. ज़्यादा 더보기उसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  4. स्क्रोल करके "जगह की जानकारी की सेटिंग" पर जाएं.
    • अपनी जगह की जानकारी के इतिहास के कुछ हिस्से मिटाएं: जगह की जानकारी के इतिहास की समयसीमा मिटाएं उसके बाद समयसीमा सेट करें उसके बाद मिटाएं पर टैप करें.
    • पूरा इतिहास मिटाएं: जगह की जानकारी का पूरा इतिहास मिटाएं पर टैप करें.

जगह की जानकारी का इतिहास मैनेज करने या मिटाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

जगह की जानकारी का इतिहास अपने-आप मिटाने की सुविधा

आपके पास अपनी जगह की जानकारी के इतिहास को अपने-आप मिटाने की सुविधा चालू करने का विकल्प है. ऐसा करने पर, आपकी जगह की जानकारी का ऐसा इतिहास अपने-आप मिट जाएगा जो 3 महीने, 18 महीने या 36 महीने से ज़्यादा पुराना होगा.

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद Your timeline टाइमलाइन पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा Moreउसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  4. “जगह की जानकारी की सेटिंग” में, जगह की जानकारी का इतिहास अपने-आप मिटाएं पर टैप करें.
  5. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अपने डेटा का पूरा कंट्रोल आपके पास है

किसी भी समय अपनी टाइमलाइन या activity.google.com पर जाकर, अपना डेटा और चुनी गई सेटिंग देखी जा सकती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15021805504394546138
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false