पसंदीदा जगहें सेव करना

मैप पर अपनी पसंदीदा जगहें सेव करें. इसकी मदद से, आप उन्हें किसी भी कंप्यूटर, फ़ोन या टैबलेट पर आसानी से ढूंढ सकते हैं.

सलाह:

  • Google Maps में जिस पते को कोई नाम नहीं दिया गया है उसे आसानी से ढूंढने के लिए, किसी जगह पर निजी लेबल लगाने का तरीका जानें.
  • Maps पर पसंदीदा जगहों की जानकारी ढूंढने और सेव करने के लिए, पक्का करें कि आपने Google खाते में साइन इन किया हो.
  • सेव की गई सूचियों में 500 से ज़्यादा जगहों की जानकारी नहीं हो सकती. इससे ज़्यादा जगहों की जानकारी सेव करने पर, ऐसा हो सकता है कि जानकारी सही तरीके से न दिखे.
कोई जगह सेव करना
आप अपनी पसंदीदा जगहों को एक सूची में जोड़ सकते हैं, ताकि बाद में उन्हें आसानी से ढूंढ सकें. किसी जगह को सेव करना, किसी ऑफ़लाइन इलाके को डाउनलोड करने या किसी जगह को जोड़ने से अलग होता है. किसी इलाके का ऑफ़लाइन मैप डाउनलोड करने का तरीका जानें या Google Maps में जगह जोड़ें.

किसी जगह को सेव करने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. मैप पर कोई जगह खोजें, मार्कर पर टैप करें या किसी जगह को टैप करके रखें.
  3. स्क्रीन पर सबसे नीचे, जगह के नाम या पते पर टैप करें.
  4. सेव करें जगह सेव करना और कोई सूची चुनें पर टैप करें. 

जब तक आप जगहों की सूची बनाकर उसे शेयर नहीं करते, तब तक सेव की गई जगहें सिर्फ़ आपको दिखेंगी. Google, उपयोगकर्ताओं की पहचान बताए बिना, उनकी सेव की गई सभी जगहों की जानकारी शेयर कर सकता है.

3D टच सुविधा चालू करना

iPhone 6s और इसके बाद के डिवाइसों पर, आप 3D टच सुविधा का इस्तेमाल करके किसी जगह की वेबसाइट खोज सकते हैं. साथ ही, आप कोई जगह सेव कर सकते हैं, निर्देश पा सकते हैं, और जगह की जानकारी शेयर कर सकते हैं. 

  1. सेटिंग ऐप्लिकेशन पर जाएं.
  2. सामान्य इसके बाद सुलभता इसके बाद 3D टचपर टैप करें.
  3. 3D टच चालू करें.
  4. Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, किसी जगह को दबाकर रखें.
सेव की गई जगह ढूंढना
  1. iPhone या iPad पर Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सेव की गई जगह जगह सेव करना पर टैप करें.
  3. "आपकी सूचियां" विकल्प में, सेव की गई जगहों की किसी सूची पर टैप करें.
सेव की गई जगह खोजना
  1. खोज के दौरान, सेव की गई जगहें देखने के लिए, आपको वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू करनी होगी.
  2. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  3. खोज बॉक्स पर टैप करें.
  4. सेव की गई जगह का नाम डालें.
  5. जगह के लिए खोज से जुड़े सुझाव पर टैप करें.
किसी सेव की गई जगह के लिए निर्देश पाना
  1. खोज के दौरान, सेव की गई जगहें देखने के लिए, आपको वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू करनी होगी.
  2. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  3. सेव की गई जगह जगह सेव करना पर टैप करें.
  4. सेव की गई जगह ढूंढकर उस पर टैप करें.
  5. निर्देश निर्देश पर टैप करें.
सेव की गई जगह मिटाना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सेव की गई जगह जगह सेव करना पर टैप करें.
  3. आप जिस जगह को हटाना चाहते हैं उस जगह वाली सूची में, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सूची में बदलाव करें पर टैप करें.
  4. आप जिस जगह को हटाना चाहते हैं उसके बगल में मौजूद, हटाएं हटाएं पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11982203523461619443
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false