Google Maps में स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल करना

Street View की मदद से दुनिया की मशहूर जगहों और प्राकृतिक अजूबों के बारे में जाना जा सकता है. इसमें संग्रहालयों, अरीना, रेस्टोरेंट, और छोटे कारोबारों की जानकारी भी देखी जा सकती है. Google Maps और Street View गैलरी में Street View का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पता लगाएं कि किन जगहों के लिए Street View की सुविधा उपलब्ध है.

Google Maps में स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल शुरू करना

'स्ट्रीट व्यू' की फ़ोटो देखने के लिए, आप कोई जगह खोज सकते हैं, मैप पर किसी जगह को पिन कर सकते हैं, किसी जगह के मार्कर पर टैप कर सकते हैं या 'स्ट्रीट व्यू' लेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कोई जगह खोजें या पिन लगाएं

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. कोई जगह खोजें या मैप पर पिन लगाएं.
    • पिन लगाने के लिए, मैप पर किसी जगह को दबाकर रखें.
  3. सबसे नीचे मौजूद, जगह के नाम या पते पर टैप करें.
  4. स्क्रोल करें और "स्ट्रीट व्यू" लेबल वाली फ़ोटो चुनें या स्ट्रीट व्यू आइकॉन 360º फ़ोटो वाला थंबनेल चुनें.
  5. सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, वापस जाएं वापस जाएं पर टैप करें.

जगह मार्कर पर टैप करें

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. जगह मार्कर पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे मौजूद, जगह के नाम या पते पर टैप करें.
  4. स्क्रोल करें और "स्ट्रीट व्यू" लेबल वाली फ़ोटो चुनें या स्ट्रीट व्यू आइकॉन 360º फ़ोटो वाला थंबनेल चुनें.
  5.  सबसे ऊपर बाईं ओर, वापस जाएं वापस जाएं पर टैप करें.

'स्ट्रीट व्यू' लेयर का इस्तेमाल करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सबसे ऊपर, लेयर लेयरऔर फिर स्ट्रीट व्यू पर टैप करें.
  3. मैप पर मौजूद नीली लाइन, 'स्ट्रीट व्यू' का कवरेज दिखाती हैं. 'स्ट्रीट व्यू' देखने के लिए, मैप पर मौजूद किसी भी नीली लाइन पर टैप करें.

दूसरी तारीखों पर ली गई स्ट्रीट-लेवल की तस्वीरें ढूंढना

अलग-अलग समय पर ली गई स्ट्रीट-लेवल की तस्वीरें देखने के लिए, Street View के संग्रह और योगदान देने वाले अन्य लोगों का, पब्लिश किया गया कॉन्टेंट देखें. उदाहरण के लिए, इसके ज़रिए यह देखा जा सकता है कि आपके आस-पास का कोई इलाका समय के साथ कितना बदल चुका है.

अहम जानकारी: Street View की तस्वीरों वाली हर जगह के लिए, दूसरी तारीखों पर ली गई तस्वीरें उपलब्ध नहीं हैं.

  1. अपने मोबाइल डिवाइस या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. लेयर लेयर पर टैप करें.
  3. Street View चुनें. इसके बाद, बंद करें पर टैप करें.
  4. किसी भी नीली लाइन पर टैप करें.
  5. "ज़्यादा तारीखें देखें" लिंक पर टैप करें. यह लिंक, Google Maps पर मौजूद सभी जगहों के लिए उपलब्ध नहीं है. 
  6. सबसे नीचे, कैरसेल में मौजूद इमेज को स्क्रोल करें और किसी एक इमेज को चुनें.
  7. काम पूरा हो जाने पर, सबसे ऊपर बाईं ओर, वापस जाएं वापस जाएं पर टैप करें.

Street View की तस्वीरें शेयर करना

Street View की तस्वीरें शेयर करने के लिए, शेयर करें Share पर टैप करें.

स्ट्रीट व्यू के बारे में जानें

  • Street View के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए: उंगली से स्क्रीन को खींचें और छोड़ें या कंपास पर टैप करें.
  • मैप को मूव करने के लिए: ऐरो पर टैप करें या जिस तरफ़ आपको जाना है, इमेज पर उस तरफ़ दो बार टैप करें.
  • व्यू को बड़ा करने और लैंडस्केप मोड चालू करने के लिए: अपने डिवाइस को तिरछा करें.
  • ज़ूम इन करने के लिए: दो उंगलियों को स्क्रीन पर रखकर बाहर की ओर फैलाएं.
  • ज़ूम आउट करने के लिए: स्क्रीन पर पिंच करें.

स्प्लिट स्क्रीन Street View के बारे में ज़्यादा जानें

फ़ुल-स्क्रीन स्ट्रीट व्यू इमेज से स्प्लिट-स्क्रीन व्यू पर स्विच करना. इसमें एक छोटा मैप दिखता है.

  • Street View की तस्वीर पर, सबसे नीचे दाईं ओर, स्प्लिट-स्क्रीन के ऐरो के निशान पर टैप करें. स्प्लिट-स्क्रीन व्यू, स्क्रीन के निचले हिस्से में एक छोटा मैप दिखाता है.
    • मैप को ज़ूम इन करने के लिए: स्क्रीन पर पिंच करके बाहर की तरफ़ खोलें.
    • ज़ूम आउट करने के लिए: स्क्रीन पर पिंच करें.
    • छोटे मैप पर कोई भी लोकप्रिय जगह चुनने पर, मैप तुरंत इस जगह पर आ जाता है. साथ ही, इस जगह के लिए सबसे अच्छी तस्वीरें लोड होने लगती हैं. 
    • छोटे मैप पर किसी भी नीली लाइन को टैप करने पर, मैप तुरंत मौजूदा जगह पर वापस आ जाता है.

Street View में रास्ते की झलक देखना

अहम जानकारी: Street View में रास्ते की जानकारी पाने के लिए, मंज़िल का नाम डालें और रास्ते निर्देश पर टैप करें.
  1. अपने iPhone या iPad पर, रास्ते की ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, सबसे नीचे वाली विंडो को ऊपर खींचें.
  2. अगर रास्ते की किसी जानकारी से जुड़ी झलक देखने की सुविधा उपलब्ध है, तो वहां एक फ़ोटो दिखेगी. उस जानकारी का Street View देखने के लिए, फ़ोटो पर टैप करें.
    • रास्ते की अगली जानकारी पर जाने के लिए, सबसे नीचे बाईं ओर खींचें.
    • पिछली जानकारी पर जाने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर खींचें.
    • Street View से बाहर निकलने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर, 'वापस जाएं' ऐरो Back पर टैप करें.

स्ट्रीट व्यू की समस्या की शिकायत करना

किसी ऐसी इमेज की शिकायत करना जिसे सेंसर किए जाने की ज़रूरत है या जो आपत्तिजनक हो सकती है:
  1. इमेज ढूंढें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद समस्या की शिकायत करें पर क्लिक करें.
  3. समस्या चुनें और सबमिट करें पर क्लिक करें.
  4. हम फ़ौरन आपकी शिकायत की समीक्षा करेंगे.

सैटलाइट या Street View की पुरानी तस्वीरों की शिकायत करना

अगर आपको पुरानी तस्वीरों के बारे में हमारी टीम से शिकायत करनी है, तो इस फ़ॉर्म में जानकारी भरें. इससे हमें यह तय करने में मदद मिलती है कि किन तस्वीरों को अपडेट करना ज़्यादा ज़रूरी है. ध्यान रखें कि Google यह नहीं बता सकता कि तस्वीरें कब तक अपडेट हो जाएंगी.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2576887928565613356
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false