सूचना

आने वाले महीनों में, जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग का नाम बदलकर टाइमलाइन हो जाएगा. अगर आपके खाते के लिए जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू है, तो आपको ऐप्लिकेशन और खाता सेटिंग में टाइमलाइन दिख सकती है.

Google Maps को ज़्यादा तेज़ी से लोड करना

अगर Google Maps लोड होने में ज़्यादा समय लगता है, तो नीचे दिए गए तरीके आज़माए जा सकते हैं.

सबसे नया ऐप्लिकेशन वर्शन पाएं

Maps का सबसे अच्छा परफ़ॉर्मेंस पाने और इसकी सबसे नई सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, Maps ऐप्लिकेशन के वर्शन को अपडेट करें. Maps ऐप्लिकेशन को अपडेट करने के लिए, यह तरीका अपनाएं.

  1. iPhone या iPad में ऐप स्टोर पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो अकाउंट सर्कलपर टैप करें.
  3. "आने वाले समय में अपने-आप होने वाले अपडेट" के नीचे, सभी अपडेट करें पर टैप करें.

अगर आपने मैप ऐप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं किया है, तो सबसे नया Google Maps ऐप्लिकेशन पाएं.

ऐप्लिकेशन का डेटा मिटाना

Google मैप आपके फ़ोन या टैबलेट पर शेयर किए गए स्थान, सेव किए गए स्थान और मैप टाइल जैसा डेटा सेव करता है.

इस डेटा को साफ़ करने के नतीजे नीचे दिए गए हैं:

  • कैश मेमोरी का मिट जाएगी (इसमें आपके डिवाइस पर संग्रहित खोज सुझाव, दिशा निर्देश खोज, मैप टाइल और गतिविधि पेज सामग्री शामिल है)
  • कुकी मिट जाएंगी

इस कार्रवाई को पहले जैसा नहीं किया जा सकेगा, इसलिए ऐप्लिकेशन का डेटा मिटाने से पहले यह पक्का कर लें कि क्या आपको वाकई में ऊपर दिए गए सभी आइटम मिटाने हैं. इस कार्रवाई से सिर्फ़ आपके फ़ोन या टैबलेट में स्टोर किया गया डेटा मिटेगा, Google सर्वर पर स्टोर किया गया डेटा नहीं.

Google Maps ऐप्लिकेशन से ऐप्लिकेशन का डेटा मिटाने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल  इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. परिचय, शर्तें, और निजतापर टैप करें.
  4. ऐप्लिकेशन का डेटा मिटाएं पर टैप करें.
  5. ठीक है पर टैप करें.

Maps के विशेषज्ञ से पूछना

अगर ऊपर दिए तरीके आज़माने के बाद भी समस्या बनी रहती है, तो Google Maps प्रॉडक्ट फ़ोरम पर जाकर, अन्य समाधान देखे जा सकते हैं. अगर Google Maps ज़्यादा समय में लोड होने की समस्या बनी रहती है, तो हमें शिकायत करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5086458512007619725
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false