सूचना

आने वाले महीनों में, जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग का नाम बदलकर टाइमलाइन हो जाएगा. अगर आपके खाते के लिए जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू है, तो आपको ऐप्लिकेशन और खाता सेटिंग में टाइमलाइन दिख सकती है.

निर्देशांक ढूंढना या अक्षांश और देशांतर की मदद से जगह खोजना

किसी जगह को खोजने के लिए, Google Maps पर अक्षांश और देशांतर वाले जीपीएस निर्देशांक डालें. आप जिन जगहों को पहले ढूंढ चुके हैं उनके निर्देशांक भी देख सकते हैं. 

अक्षांश और देशांतर के अलावा, अगर आप कोई ऐसी जगह शेयर करना चाहते हैं जिसका पता मौजूद नहीं है, तो आप plus codes का इस्तेमाल कर सकते हैं.

निर्देशांकों की मदद से कोई जगह ढूंढना

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. खोज बॉक्स में, अपने निर्देशांक डालें. निर्देशांक के फ़ॉर्मैट के उदाहरण नीचे दिए गए हैं:
    • दशमलव डिग्री (डीडी): 41.40338, 2.17403
    • डिग्री, मिनट, और सेकंड (डीएमएस): 41°24'12.2"N 2°10'26.5"E
    • डिग्री और दशमलव मिनट (डीएमएम): 41 24.2028, 2 10.4418

किसी जगह के निर्देशांक पाना

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. मैप पर जिस इलाके को लेबल नहीं किया गया है वहां पर लाल पिन लगाने के लिए, उस इलाके को दबाकर रखें.
  3. निर्देशांक खोजने के लिए, सबसे नीचे लगाई गई पिन पर टैप करें.

अपने निर्देशांकों को फ़ॉर्मैट में डालना

Google Maps में आपके निर्देशांक सही से काम करें, इसके लिए दशमलव डिग्री का इस्तेमाल नीचे दिए गए फ़ॉर्मैट में करें:

  • सही तरीका: 41.40338, 2.17403
  • गलत तरीका: 41,40338, 2,17403

सलाह:

  • देशांतर निर्देशांकों से पहले अक्षांश निर्देशांकों की सूची बनाएं.
  • देखें कि आपके अक्षांश निर्देशांक में पहली संख्या -90 और 90 के बीच की हो.
  • देखें कि आपके देशांतर निर्देशांक में पहली संख्या -180 और 180 के बीच की हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3510854362161847031
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false