आपका कॉन्टेंट कहां दिख सकता है

इस नीति को अपडेट किया गया है. मौजूदा नीति यहां है.

अगर आपके कॉन्टेंट को पब्लिश करने की मंज़ूरी मिल जाती है, तो यह Google के Maps और Search जैसे प्रॉडक्ट के उपयोगकर्ताओं को दिखेगा. साथ ही, उपयोगकर्ताओं को मेरे बारे में पेज पर मौजूद प्रोफ़ाइल का नाम और फ़ोटो भी दिखेगी.

अगर आपको अपना अनुभव, तस्वीरें या वीडियो शेयर नहीं करना है या वह जगह शेयर नहीं करनी जहां इसे लिया गया है, तो कृपया इस सेवा का इस्तेमाल करके उसे पब्लिश न करें. अगर आपको अपना योगदान या खाता मिटाना है, तो तस्वीरों और मैप के डेटा को बेहतर बनाने में दिया गया आपका योगदान बरकरार रहेगा. हालांकि, यह योगदान आपके नाम से नहीं दिखाया जाएगा.

Google Maps पर पब्लिश करने के लिए जो कॉन्टेंट सबमिट किया जाता है वह Maps की यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट से जुड़ी नीति, पाबंदी वाले और प्रतिबंधित कॉन्टेंट से जुड़ी नीति, और फ़ोटो और वीडियो के लिए ज़रूरी शर्तों से जुड़ी नीति के मुताबिक होना चाहिए. पब्लिश होने के बाद आपका कॉन्टेंट, Google के Maps, Street View, Earth, और Search जैसे प्रॉडक्ट और सेवाओं पर दिख सकता है.

पब्लिश किया गया कॉन्टेंट, आपकी प्रोफ़ाइल के नाम और फ़ोटो के साथ, तीसरे पक्ष की ऐसी साइटों पर भी दिख सकता है जो Google के एम्बेड किए जा सकने वाले विजेट या Google Maps Platform API का इस्तेमाल करती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18351070401650011467
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false