फ़ोटो और वीडियो के लिए ज़रूरी शर्तें

इस नीति को अपडेट किया गया है. मौजूदा नीति से जुड़ी जानकारी यहां पढ़ें.

पाबंदी वाले कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों के अलावा, फ़ोटो और वीडियो पर नीचे दी गई शर्तें भी लागू होती हैं.

स्क्रीनशॉट, स्टॉक फ़ोटो, GIFs, मैन्युअल तरीके से बनाई गई अन्य तस्वीरें या किसी और की खींची गई तस्वीरें अपलोड न करें. फ़ोटो और वीडियो से जगह के बारे में पता चल सके, इसके लिए ज़रूरी है कि उपयोगकर्ता उसी जगह पर ली गई फ़ोटो या वीडियो अपलोड करें जिसकी जानकारी दी जा रही है. फ़ोटो या वीडियो में जो चीज़ खास तौर पर दिख रही है, अगर उससे जगह की जानकारी नहीं मिल रही है, तो उस फ़ोटो या वीडियो को हटाया जा सकता है. यह शर्त, उन सेल्फ़ी पर भी लागू होगी जिनमें किसी व्यक्ति/ग्रुप को खास तौर पर दिखाया गया हो. 

फ़ोटो या वीडियो में बदलाव करना

  • फ़ोटो या वीडियो को बेहतर बनाने के लिए छोटे बदलाव किए जा सकते हैं. जैसे, फ़िल्टर का इस्तेमाल करना. हालांकि, बॉर्डर, टेक्स्ट या इमेज के कोलाज जैसे एलिमेंट न जोड़ें.
  • अगर फ़ोटो या वीडियो से जगह के बारे में ठीक से पता न चल पा रहा हो, तो उन्हें अस्वीकार किया जा सकता है.
  • उदाहरण के लिए, कम रोशनी वाली या धुंधली फ़ोटो, ज़्यादा घुमाई गई फ़ोटो, और किसी जगह की फ़ोटो या वीडियो पर ऐसे फ़िल्टर का इस्तेमाल जिससे जगह अलग तरह से दिखने लगे.
  • इमेज का रिज़ॉल्यूशन सही होना चाहिए. फ़ोटो के टाइप और जिस डिवाइस से उसे अपलोड किया जा रहा है उसके हिसाब से, इमेज का रिज़ॉल्यूशन अलग-अलग हो सकता है. धुंधली, खराब फ़ोकस या आम तौर पर खराब क्वालिटी वाली फ़ोटो/वीडियो को हटाया या अस्वीकार किया जा सकता है.
  • वीडियो अच्छी क्वालिटी के और स्टेबल होने चाहिए. ऐसा कॉन्टेंट जिसका फ़ोकस ठीक न हो, जो हिल गया हो या जिसका एक्सपोज़र खराब हो उसे अपलोड नहीं किया जाना चाहिए. डिस्टॉर्ट या करप्ट वीडियो की अनुमति नहीं है.

सुपरइंपोज़्ड टेक्स्ट या ग्राफ़िक

लोगो जैसे प्रमोशन वाले कॉन्टेंट के साथ-साथ, सुपरइंपोज़्ड टेक्स्ट या ग्राफ़िक इन ज़रूरतों के मुताबिक होने चाहिए:

  • 360º फ़ोटो में सुपरइंपोज़्ड कॉन्टेंट, सबसे ऊपर या सबसे नीचे होना चाहिए (इक्वीरेक्टेंगुलर इमेज के ऊपरी या निचले 25% भाग में). उसे दोनों हिस्सों में नहीं होना चाहिए.
  • परंपरागत डिजिटल फ़ोटो और वीडियो में सुपरइंपोज़्ड कॉन्टेंट, उस इमेज या वीडियो के 10% से ज़्यादा हिस्से में नहीं होना चाहिए. उसे एक किनारे तक ही सीमित होना चाहिए.
  • सुपरइंपोज़्ड टेक्स्ट या ग्राफ़िक काम के होने चाहिए.
  • ऐसे सुपरइंपोज़्ड टेक्स्ट या ग्राफ़िक की अनुमति नहीं है जिससे ध्यान बंट सकता हो.

360º फ़ोटो

  • हॉरिज़ॉन लाइन वाली इमेज में 360º फ़ोटो बिना किसी गैप के पूरी तरह रैप होने चाहिए. इन इमेज का ऊपर से नीचे तक फैला होना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, आपकी 360º फ़ोटो के सबसे ऊपरी और सबसे निचले किनारों के बीच सिर्फ़ मामूली अंतर होना चाहिए.
  • स्टिचिंग से होने वाली मामूली गड़बड़ियां मंज़ूर कर ली जाती हैं, लेकिन बड़ी गड़बड़ी वाली फ़ोटो अस्वीकार की जा सकती हैं.
  • 360º फ़ोटो कम से कम 4K (3,840 पिक्सल गुणा 2,160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन या इससे ज़्यादा) की होनी चाहिए.
  • जब एक जगह के लिए एक से ज़्यादा 360º फ़ोटो पब्लिश की जाती हैं, तो उनके बीच अपने-आप कनेक्शन बन सकता है. आपने कनेक्शन खुद बनाए हों या वे अपने-आप बने हों, हम उनमें बदलाव कर सकते हैं, उन्हें हटा सकते हैं या नए कनेक्शन बना सकते हैं. साथ ही, आपकी 360º फ़ोटो की स्थिति और स्क्रीन की दिशा भी बदल सकते हैं, ताकि वे असल और एक-दूसरे से जुड़े हुए लगें
  • 360º फ़ोटो कनेक्ट करते समय, यह पक्का कर लें कि आपके बनाए गए सभी लिंक आस-पास के वैंटेज पॉइंट के बीच हों. ऐसे कनेक्शन बनाने की कोशिश न करें जिनकी वजह से, लोग आपकी कनेक्ट की गई 360º फ़ोटो को पहली बार में बेहतर तरीके से न समझ पाएं.
  • किसी इलाके में कई 360º फ़ोटो पब्लिश करते समय, मैसेज लिखने, सिंबल और तस्वीर बनाने के लिए, क्लोज़ पिन/डॉट प्रॉक्सिमिटी या मैप पर नीली रेखा वाले विज़ुअलाइज़ेशन का इस्तेमाल न करें. इससे मैप खराब हो सकता है.
  • अगर आपको अपनी 360º फ़ोटो में सबसे ऊपर या नीचे के बिंदु पर किसी भी तरह की खासियत (वॉटरमार्क, लेखक की जानकारी वगैरह) जोड़नी है, तो कृपया उसे ऊपर दिए गए सुपरइंपोज़्ड टेक्स्ट या ग्राफ़िक सेक्शन में जोड़ें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3397828326089755996
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false