अपने डायरेक्ट अपलोड फ़ीड की जाँच करना

आप अपनी मौजूदा फ़ीड को बदले बिना Manufacturer Center में अपने डेटा की झलक देख सकते हैं. इन दो मौकों पर आप अपने अपलोड की जाँच करने के बारे में सोच सकते हैं:

  • जब आप पहली बार फ़ीड बनाते हैं.
  • फ़ीड रजिस्टर होने के बाद. अगर आपने अभी तक कोई फ़ीड फ़ाइल अपलोड नहीं की है या आप फ़ीड फ़ाइल को नए वर्शन में अपडेट करना चाहते हैं, तो आपको यह करना पड़ सकता है.

फ़ीड बनाते और रजिस्टर करते समय अपने डायरेक्ट अपलोड की जाँच करना

  1. नया फ़ीड जोड़ने के लिए 'प्लस' बटन पर क्लिक करें.
  2. पहला (बुनियादी जानकारी) और दूसरा (प्राथमिक फ़ीड का नाम और इनपुट का तरीका) कदम पूरा करें. प्राथमिक फ़ीड बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
  3. तीसरे कदम (सेटअप) में, अभी एक फ़ाइल अपलोड करें (वैकल्पिक) पर क्लिक करें.
  4. जाँच के तौर पर अपलोड करें बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  5. जारी रखें पर क्लिक करें.
  6. प्रोसेस जारी है टैब में, दिखाई देने वाली गड़बड़ियों और चेतावनियों की समीक्षा करें. ध्यान दें: आपका फ़ीड लाइव होने के बाद, गड़बड़ियों की पूरी रिपोर्ट देखने के लिए निदान टैब पर जाएं.

हाल ही में रजिस्टर किए गए फ़ीड पर नई फ़ीड फ़ाइल की जाँच करना

  1. वह प्राथमिक फ़ीड चुनें जिसके लिए आप एक अपडेट किए गए वर्शन की जाँच करना चाहते हैं.
  2. प्रोसेस जारी है टैब के दाईं ओर दिए गए तीन बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. ड्रॉपडाउन से इनपुट फ़ाइल अपलोड करें चुनें.
  4. वह फ़ाइल चुनें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं.
  5. जाँच के तौर पर अपलोड करें बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  6. प्रोसेस जारी है टैब में, दिखाई देने वाली गड़बड़ियों और चेतावनियों की समीक्षा करें. ध्यान दें: आपका फ़ीड लाइव होने के बाद, गड़बड़ियों की पूरी रिपोर्ट देखने के लिए निदान टैब पर जाएं.

ध्यान रखें: जाँच के तौर पर अपलोड की गई फ़ीड को अलग फ़ीड के रूप में नहीं बनाया जा सकता.


 

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9538455318494284560
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false