Manufacturer Center में खाते स्विच करना

आप एक ही Google खाते की मदद से Manufacturer Center के वैसे सभी खाते आसानी से चला सकते हैं जिन्हें आप प्रबंधित करते हैं.

इस लेख में Manufacturer Center के खातों के बीच स्विच करने का तरीका बताया गया है.

ध्यान दें: जिन खातों को आप ऐक्सेस करना चाहते हैं उनके लिए आपके पास उपयोगकर्ता के तौर पर मंज़ूरी होनी ज़रूरी है. अगर आप एक से ज़्यादा खाता मालिकों के लिए Manufacturer Center के खाते प्रबंधित करते हैं, तो यह पक्का कर लें कि खाते के मालिक ने Manufacturer Center में आपके Google खाते को एक उपयोगकर्ता के तौर पर जोड़ दिया हो.

एक से ज़्यादा खाते देखना और प्रबंधित करना

अगर आपके Google खाते के पास Manufacturer Center के एक से ज़्यादा खातों का एक्सेस है, तो अपने डैशबोर्ड में खाता ड्रॉपडाउन मेन्यू की मदद से खातों के बीच स्विच करें. इसके लिए ये कदम उठाएं:

  1. अपने Manufacturer Center खाते में लॉग इन करें.
  2. डैशबोर्ड में अपने खाता आईडी पर जाएं.
  3. ड्रॉपडाउन मेन्यू पर क्लिक करके वह खाता चुनें जिसे आप प्रबंधित करना चाहते हैं. 

अपना खाता प्रबंधित करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5465457306263430366
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false