डेटा पार्टनर के साथ काम करने का तरीका

Google के अलावा, डेटा पार्टनर ऐसी कंपनियां हैं जो आपकी तरफ़ से उत्पाद की जानकारी काे प्रबंधित और सप्लाई करती हैं (जैसे, उत्पाद की जानकारी प्रबंधित करने वाली कंपनियां, फ़ीड प्रबंधित करने वाली एजेंसियां, रिच जानकारी बनाने वाली कंपनियां वगैरह). ये कंपनियां उत्पाद डेटा बनाने और उसे Manufacturer Center में सबमिट करने का तरीका आसान बना सकती हैं. इससे आपको अपना डेटा सटीक और अपडेट बनाए रखने में मदद मिलती है. यह ज़रूरी है कि हर प्रॉडक्ट का सारा डेटा, एक ही डेटा पार्टनर दे.

Manufacturer Center में डेटा पार्टनर मैनेज करना

Manufacturer Center खाते में, आपने उन डेटा पार्टनर की पहचान की है जिनके साथ आपने काम किया है. इस जानकारी को हमेशा अपडेट रखना चाहिए. इसके लिए, किसी डेटा पार्टनर के साथ साझेदारी में बदलाव होने पर, अपने खाते को अपडेट करें.

डेटा पार्टनर जोड़ना

अपने Manufacturer Center के खाते में डेटा पार्टनर जोड़ने या मिटाने के लिए:

  1. अपने Manufacturer Center खाते में साइन इन करें.
  2. 3-बिंदु वाले मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता जोड़ना पर क्लिक करें.
  3. डेटा पार्टनर टैब को चुनें.
  4. प्लस के निशान वाले बटन पर क्लिक करें, डेटा पार्टनर का नाम खोजें और जोड़ें पर क्लिक करें. इस तरीके को दोहराकर, कई डेटा पार्टनर जाेड़े जा सकते हैं.

डेटा पार्टनर हटाना

किसी डेटा पार्टनर को अपने Manufacturer Center खाते से हटाने के लिए:

  1. अपने Manufacturer Center खाते में साइन इन करें.
  2. 3-बिंदु वाले मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता जोड़ना पर क्लिक करें.
  3. डेटा पार्टनर टैब को चुनें.
  4. डेटा पार्टनर के नाम के पास दिए गए “कार्रवाई” मेन्यू में, मिटाएं पर क्लिक करें.

ध्यान दें: अगर किसी डेटा पार्टनर ने अभी तक आपके साथ काम करने का अनुरोध स्वीकार नहीं किया है, तो आप “कार्रवाई” मेन्यू में अनुरोध रद्द करें पर क्लिक कर सकते हैं.

संबंधित लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14040686243389383827
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false