Manufacturer Center और Merchant Center फ़ीड में अंतर

मुख्य रूप से प्रॉडक्ट की जानकारी शामिल करने के लिए, Merchant Center के फ़ीड का इस्तेमाल किया जाता है. यह जानकारी, प्रॉडक्ट की बिक्री बढ़ाने में मददगार होती है. इसमें खुदरा दुकानदारों के लिए काम की जानकारी शामिल होती है. जैसे, सेल में कीमत, खरीदारी के लिए उपलब्धता, प्रॉडक्ट टाइप, शिपिंग की जानकारी वगैरह. ऐसे सभी खुदरा दुकानदार Merchant Center खाता बना सकते हैं जो Google पर अपने प्रॉडक्ट का विज्ञापन देना चाहते हैं.

Manufacturer Center के फ़ीड का इस्तेमाल मुख्य रूप से ऐसे मैन्युफ़ैक्चरर करते हैं जिनका अपना ब्रैंड होता है. वे इसका इस्तेमाल अपने प्रॉडक्ट की बेहतर और ज़्यादा जानकारी शेयर करने के लिए करते हैं. इसमें प्रॉडक्ट का शीर्षक, ब्यौरा, इमेज, मुख्य सुविधाएं, YouTube वीडियो, और ऐसी दूसरी जानकारी शामिल होती हैं जो Merchant Center के फ़ीड में शामिल नहीं हो पातीं. Manufacturer Center में सबमिट किए गए डेटा का इस्तेमाल Google के सभी 'प्रॉडक्ट कैटलॉग' को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. Manufacturer Center का इस्तेमाल सिर्फ़ मैन्युफ़ैक्चरर, ब्रैंड के मालिक, और ब्रैंड का लाइसेंस रखने वाले कर सकते हैं, भले ही वे अपने प्रॉडक्ट सीधे उपभोक्ताओं को बेच रहे हों.

कोई भी मैन्युफ़ैक्चरर, Merchant Center और Manufacturer Center, दोनों का इस्तेमाल कर सकता है. Manufacturer Center में दी गई जानकारी, सूची में शामिल खुदरा विक्रेताओं या ऐसे प्रॉडक्ट के सेल वाले मूल्य पर असर नहीं डालेगी जिनके विज्ञापन Merchant Center के ज़रिए Google पर दिए गए हों. अगर किसी मैन्युफ़ैक्चरर को बिक्री के लिए अपने प्रॉडक्ट के विज्ञापन देने हैं, तो Merchant Center के ज़रिए ऐसा किया जा सकता है.

Manufacturer Center में दी गई जानकारी से हमें प्रॉडक्ट और उसके एट्रिब्यूट समझने में मदद मिलती है. इस जानकारी का इस्तेमाल, उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध जानकारी को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा, इस जानकारी से उन शॉपिंग विज्ञापनों की क्वालिटी को बेहतर बनाने में मदद मिलती है जिन्हें हम Google नेटवर्क पर, खरीदारों की खोज क्वेरी के आधार पर दिखाते हैं. हम ग्राहकों को सीधे Google.com, Google Shopping टैब, Google Now कार्ड या Google Express पर जानकारी दिखा सकते हैं. इसके अलावा, Manufacturer Center के ज़रिए, स्ट्रक्चर्ड डेटा उपलब्ध कराने वाले ब्रैंड के परचेज़ कन्वर्ज़न में सुधार देखा गया. सबमिट की गई उत्पाद जानकारी Google.com, Google शॉपिंग टैब, Google नाओ कार्ड, और Google Express पर दिखाई जा सकती है.

एट्रिब्यूट Merchant Center Manufacturer Center
दूसरी इमेज का लिंक
[additional_image_link]
ज़रूरी नहीं इसका सुझाव दिया जाता है
वयस्क [adult] लागू हो, तो इसका सुझाव दिया जाता है लागू नहीं
उम्र समूह [age_group] लागू हो, तो यह ज़रूरी है ज़रूरी नहीं
खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] ज़रूरी लागू नहीं
उपलब्धता की तारीख [availability_date] इसका सुझाव दिया जाता है लागू नहीं
ब्रैंड [brand] ज़रूरी ज़रूरी
बंडल [is_bundle] लागू हो, तो यह ज़रूरी है लागू नहीं
कपैसिटी [capacity] लागू नहीं ज़रूरी नहीं
रंग [color] लागू हो, तो यह ज़रूरी है ज़रूरी नहीं
स्थिति [condition] ज़रूरी लागू नहीं
काउंट [count] लागू नहीं ज़रूरी नहीं
ब्यौरा [description] ज़रूरी ज़रूरी
सार्वजनिक करने की तारीख [disclosure_date] लागू नहीं ज़रूरी नहीं
शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन
[excluded_destination]
ज़रूरी नहीं लागू नहीं
खत्म होने की तारीख [expiration_date] ज़रूरी नहीं लागू नहीं
सुविधा का ब्यौरा
[feature_description]
लागू नहीं इसका सुझाव दिया जाता है
फ़्लेवर [flavor] लागू नहीं ज़रूरी नहीं
फ़ॉर्मैट [format] लागू नहीं ज़रूरी नहीं
लिंग [gender] लागू हो, तो यह ज़रूरी है ज़रूरी नहीं
डिसप्ले विज्ञापनों के लिए प्रॉडक्ट के ग्रुप
[ads_grouping]
लागू हो, तो यह ज़रूरी है लागू नहीं
डिसप्ले विज्ञापनों के लिए प्रॉडक्ट के ग्रुप का लेबल
[ads_labels]
लागू हो, तो यह ज़रूरी नहीं लागू नहीं
विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect] लागू हो, तो यह ज़रूरी नहीं लागू नहीं
Google प्रॉडक्ट कैटगरी
[google_product_category]
इसका सुझाव दिया जाता है लागू नहीं
GTIN [gtin] ज़रूरी ज़रूरी
आईडी [id] ज़रूरी ज़रूरी
इमेज का लिंक [image_link] ज़रूरी ज़रूरी
सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id] लागू हो, तो यह ज़रूरी है ज़रूरी नहीं
सामग्री [material] लागू हो, तो यह ज़रूरी है ज़रूरी नहीं
मोबाइल लिंक [mobile_link] इसका सुझाव दिया जाता है लागू नहीं
एमपीएन [mpn] इसका सुझाव दिया जाता है इसका सुझाव दिया जाता है
सुझाई गई खुदरा कीमत
[suggested_retail_price]
इसका सुझाव दिया जाता है ज़रूरी नहीं
मल्टीपैक [multipack] लागू हो, तो यह ज़रूरी है लागू नहीं
पैटर्न [pattern] लागू हो, तो यह ज़रूरी है ज़रूरी नहीं
कीमत [price] लागू हो, तो यह ज़रूरी है लागू नहीं
प्रॉडक्ट की जानकारी [product_detail] लागू नहीं ज़रूरी नहीं
प्रॉडक्ट लाइन [product_line] लागू नहीं इसका सुझाव दिया जाता है
प्रॉडक्ट का नाम [product_name] लागू नहीं ज़रूरी नहीं
प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेज का लिंक
[product_page_url]
ज़रूरी ज़रूरी नहीं
प्रॉडक्ट टाइप [product_type] इसका सुझाव दिया जाता है ज़रूरी नहीं
रिलीज़ की तारीख [release_date] लागू नहीं ज़रूरी नहीं
सेल में कीमत [sale_price] इसका सुझाव दिया जाता है लागू नहीं
सेल वाली कीमत लागू होने की तारीख
[sale_price_effective_date]
इसका सुझाव दिया जाता है लागू नहीं
सेंट [scent] लागू नहीं ज़रूरी नहीं
शिपिंग [shipping] ज़रूरी लागू नहीं
शिपिंग की ऊंचाई [shipping_height] इसका सुझाव दिया जाता है लागू नहीं
शिपिंग का लेबल [shipping_label] ज़रूरी नहीं लागू नहीं
शिपिंग की लंबाई [shipping_length] इसका सुझाव दिया जाता है लागू नहीं
शिपिंग का वज़न [shipping_weight] लागू हो, तो यह ज़रूरी है लागू नहीं
शिपिंग की चौड़ाई [shipping_width] इसका सुझाव दिया जाता है लागू नहीं
साइज़ [size] लागू हो, तो यह ज़रूरी है ज़रूरी नहीं
साइज़ सिस्टम [size_system] इसका सुझाव दिया जाता है ज़रूरी नहीं
साइज़ टाइप [size_type] इसका सुझाव दिया जाता है ज़रूरी नहीं
टैक्स [tax] ज़रूरी लागू नहीं
थीम [theme] लागू नहीं ज़रूरी नहीं
टाइटल [title] ज़रूरी ज़रूरी
इकाई कीमत तय करने की बुनियादी माप
[unit_pricing_base_measure]
लागू हो, तो इसका सुझाव दिया जाता है लागू नहीं
इकाई कीमत तय करने की माप
[unit_pricing_measure]
लागू हो, तो इसका सुझाव दिया जाता है लागू नहीं
वीडियो का लिंक [video_link] लागू नहीं ज़रूरी नहीं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16485479462794214509
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false