फ़ीड पाना शेड्यूल करने की सुविधा का इस्तेमाल करना

डेटा फ़ीड के लिए शेड्यूल बनाने या उसमें बदलाव करने के लिए:

  1. अपने Manufacturer Center खाते में, नेविगेशन पैनल में जाकर प्रॉडक्ट पर क्लिक करें.
  2. पेज मेन्यू में जाकर, फ़ीड पेज खोलने के लिए फ़ीड पर क्लिक करें.
  3. उस फ़ीड के नाम पर क्लिक करें जिसे शेड्यूल करना है.
  4. लोड होने वाले पेज पर शेड्यूल पर क्लिक करें और पेज के सबसे नीचे शेड्यूल में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. अपने हिसाब से फ़ीड की फ़्रीक्वेंसी, समय, और जगह शेड्यूल करें. (अहम जानकारी: आपकी फ़ाइल की जगह का यूआरएल http://, https:// या sftp:// से शुरू होना चाहिए).
  6. अगर आपकी फ़ाइल को ऐक्सेस करने के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड ज़रूरी है, तो लॉगिन की सही जानकारी डालें. ऐसा करने पर, Google आपकी फ़ाइल को ऐक्सेस कर पाएगा.
  7. अपने बदलावों को सेव करने के लिए शेड्यूल अपडेट करें पर क्लिक करें या बताए गए यूआरएल से फ़ाइल को तुरंत लाने और अपलोड करना शुरू करने के लिए अपडेट करें और अभी लाएं पर क्लिक करें.

नोट:

  • शेड्यूल की जाने वाली फ़ाइल का साइज़, चार जीबी से कम होना चाहिए. साथ ही, उपयोगकर्ता-एजेंट "Googlebot" और "AdsBot-Google" को उस डायरेक्ट्री से ब्लॉक न करें जिसमें आपका फ़ीड है.
  • पक्का करें कि फ़ीड यूआरएल से आपकी फ़ीड फ़ाइल, काम करने वाले फ़ाइल फ़ॉर्मेट में से किसी एक फ़ॉर्मेट खुले. ध्यान रखें कि आपकी वेबसाइट के एचटीएमएल पेज वाले फ़ीड की प्रोसेसिंग नहीं हो पाएगी.

स्वीकार की गई फ़ाइल की जगहें

Google Manufacturer Center में एचटीटीपी, एचटीटीपीएस या एसएफ़टीपी प्रोटोकॉल की मदद से, फ़ीड पाने का शेड्यूल सेट अप किया जा सकता है.

  • फ़ाइल ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल (एफ़टीपी), एचटीटीपी या एचटीटीपीएस प्रोटोकॉल से फ़ीड सबमिट करने वाले लोग, इस बात का ध्यान रखें कि उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड वाले फ़ील्ड में वैल्यू डालना ज़रूरी नहीं है. अगर फ़ीड को ऐक्सेस करने के लिए किसी उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड की ज़रूरत नहीं है, तो ये फ़ील्ड खाली छोड़ देने चाहिए.
  • एसएफ़टीपी प्रोटोकॉल से फ़ीड सबमिट करने के लिए, उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड वाले फ़ील्ड में वैल्यू डालना ज़रूरी है.
  • अगर Manufacturer Center में 'फ़ीड पाना शेड्यूल किया गया' को सेट अप किया जा रहा है, तो Google के एसएफ़टीपी सर्वर (sftp://partnerupload.google.com) का इस्तेमाल, अपने फ़ीड के यूआरएल के तौर पर नहीं किया जा सकता.

ध्यान दें: फ़ीड पाने का शेड्यूल सेट अप करने के बाद, सर्वर पर आपके फ़ीड की फ़ाइलें होस्ट की जाती हैं. अगर एसएफ़टीपी सर्वर पर फ़ाइलें होस्ट की जाती हैं, तो शेड्यूल में उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड वाले फ़ील्ड में सर्वर के क्रेडेंशियल की जानकारी मिलती है. लॉगिन की यह जानकारी, एसएफ़टीपी / GCS (जीसीएस) पेज पर मौजूद लॉगिन की जानकारी से अलग होती है. इसमें वह उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड शामिल होता है जो Google के एसएफ़टीपी अपलोड सर्वर को ऐक्सेस करने के लिए ज़रूरी है.


क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
819408532878825912
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false