उपयोगकर्ताओं और ईमेल संपर्कों को मैनेज करना

उपयोगकर्ता एक ही Manufacturer Center खाते को अलग-अलग लेवल पर ऐक्सेस कर सकते हैं. Manufacturer Center खाते को ऐक्सेस करने के लिए, यह ज़रूरी है कि खाते के एडमिन ने आपको उपयोगकर्ता के तौर पर जोड़ा हो. सभी उपयोगकर्ता और संपर्क अपनी प्राथमिकताएं चुन सकते हैं.

  • स्टैंडर्ड: इस लेवल के ऐक्सेस वाले उपयोगकर्ता, Google Manufacturer Center में साइन इन कर सकते हैं. इसके अलावा, वे खाते में (दूसरे उपयोगकर्ताओं को जोड़ने, उनकी जानकारी में बदलाव करने या उन्हें हटाने के अलावा) कुछ बदलाव भी कर सकते हैं.
  • एडमिन: इस लेवल के ऐक्सेस वाले उपयोगकर्ता के पास खाते के सामान्य ऐक्सेस के साथ-साथ, "उपयोगकर्ता और संपर्क" टैब में उपयोगकर्ताओं और संपर्कों को जोड़ने, हटाने या उनके ऐक्सेस में बदलाव करने का अधिकार होता है.
  • ईमेल संपर्क: इनके पास खाते का ऐक्सेस नहीं होगा, लेकिन प्राथमिकताओं के हिसाब से ईमेल मिलेंगे.

नए उपयोगकर्ताओं और संपर्कों को न्योता भेजना

अगर आप एडमिन हैं, तो आपके पास "सेटिंग" आइकॉन में मौजूद "उपयोगकर्ता और संपर्क" टैब से, दूसरों को अपने Manufacturer Center खाते को ऐक्सेस करने का न्योता भेजने का विकल्प है. न्योता भेजकर बुलाए गए ये उपयोगकर्ता, अपने लॉगिन की जानकारी से खाते में साइन इन कर सकते हैं. इससे आपके लॉगिन की जानकारी सुरक्षित रहती है.

एडमिन:

  1. अपने Manufacturer Center खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, सेटिंग आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद, उपयोगकर्ता और संपर्क पर क्लिक करें.
  4. "उपयोगकर्ता" में जाकर, उपयोगकर्ता जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. उस उपयोगकर्ता का ईमेल पता डालें जिसे न्योता भेजना है.
  6. उपयोगकर्ता या संपर्क के लिए ऐक्सेस का लेवल चुनें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

ईमेल संपर्क:

  1. अपने Manufacturer Center खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, सेटिंग आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद, उपयोगकर्ता और संपर्क पर क्लिक करें.
  4. "ईमेल संपर्क" में जाकर, ईमेल संपर्क जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. उस उपयोगकर्ता का ईमेल पता डालें जिसे न्योता भेजना है.
  6. चुनें कि उपयोगकर्ता को किस तरह की ईमेल सूचनाएं भेजी जानी चाहिए.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

नए उपयोगकर्ताओं के ईमेल पते, किसी Google खाते से जुड़े होने चाहिए.

Manufacturer Center खाते में ईमेल संपर्क जोड़ते समय, Google नए ईमेल पते की पुष्टि कर सकता है. नए ईमेल पते के मालिक को अपने ईमेल पते की पुष्टि करने के लिए, उस लिंक पर जाना होगा जो Google ने उसे ईमेल के ज़रिए भेजा होगा.

ध्यान देंः जब तक नए ईमेल पते की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक Google फ़ाइल में मौजूद उस ईमेल पते पर मैसेज नहीं भेजेगा.

ईमेल की सेटिंग बदलना

सभी उपयोगकर्ता और संपर्क अपने हिसाब से ईमेल सेटिंग चुन सकते हैं. इस तरह के ईमेल में से चुना जा सकता है: सेवा में हुए अहम बदलावों के ज़रूरी एलान, सलाह और सबसे सही तरीके, सर्वे और बीटा वर्शन इस्तेमाल करने के न्योते, और फ़ीड प्रोसेस करने के बारे में सूचनाएं. सभी उपयोगकर्ता, अपनी ईमेल सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं.

किसी उपयोगकर्ता या संपर्क की ईमेल सेटिंग बदलने के लिए:

  1. अपने Manufacturer Center खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, सेटिंग आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  3. निजी प्राथमिकताएं चुनें.
  4. हर तरह के ईमेल के लिए, स्विच को चालू या बंद करने का विकल्प चुनें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

उपयोगकर्ता ऐक्सेस में बदलाव करना

अगर आप एडमिन हैं, तो आपके पास उपयोगकर्ता के ऐक्सेस में बदलाव करने का विकल्प होगा:

  1. अपने Manufacturer Center खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, "सेटिंग" मेन्यू Google Ads | टूल [आइकॉन] चुनें.
  3. इसके बाद, उपयोगकर्ता और संपर्क पर क्लिक करें.
  4. उस उपयोगकर्ता को चुनें जिसके ऐक्सेस में आपको बदलाव करना है.
  5. वह ऐक्सेस चुनें जो आपको उसे देना है.

ध्यान दें: किसी उपयोगकर्ता के ऐक्सेस में बदलाव करते समय, ईमेल सूचना की सेटिंग वाला सेक्शन छिपा होता है.

उपयोगकर्ता और संपर्क से ऐक्सेस वापस लेना

अगर आप एडमिन हैं, तो आपके पास Manufacturer Center खाते से उपयोगकर्ताओं और संपर्कों को हटाने का विकल्प होगा. ऐक्सेस हटाए जाने के बाद, ये उपयोगकर्ता और संपर्क, खाते में साइन इन नहीं कर पाएंगे. उन्हें ईमेल भी नहीं मिलेंगे.

उपयोगकर्ताओं और संपर्कों को हटाने के लिए:

  1. अपने Manufacturer Center खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, सेटिंग आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] को चुनें.
  3. इसके बाद, उपयोगकर्ता और संपर्क पर क्लिक करें.
  4. वे उपयोगकर्ता या संपर्क चुनें जिनके ऐक्सेस आपको हटाने हैं.
  5. उपयोगकर्ता हटाएं या संपर्क हटाएं पर क्लिक करें.
  6. प्रॉम्प्ट दिखने पर, उपयोगकर्ता या संपर्क को हटाने की पुष्टि करें.
ध्यान दें: एडमिन के तौर पर ऐक्सेस रखने वाला व्यक्ति किसी भी उपयोगकर्ता या संपर्क को हटा सकता है. हालांकि, यह व्यक्ति, एडमिन के तौर पर ऐक्सेस रखने वाले किसी दूसरे उपयोगकर्ता को नहीं हटा सकता.

खाते से अपना ऐक्सेस हटाना

अगर आपको अब अपना Google खाता, Manufacturer Center खाते से लिंक करके नहीं रखना है, तो खुद अपना ऐक्सेस हटाया जा सकता है. Manufacturer Center खाते से खुद को हटा देने के बाद, आपका ऐक्सेस वापस ले लिया जाता है. इसके बाद, खाते को ऐक्सेस नहीं किया जा सकता या उसमें किसी तरह का बदलाव भी नहीं किया जा सकता. फिर से ऐक्सेस पाने के लिए, आपको Manufacturer Center खाते के एडमिन से संपर्क करना होगा.

ध्यान दें: अगर आप Manufacturer Center खाता एडमिन हैं, तो आपके पास अपने Google खाते को हटाने का विकल्प तब तक नहीं होगा, जब तक किसी दूसरे एडमिन के पास पहले से Manufacturer Center का ऐक्सेस न हो.

अपना खाता हटाने के लिए:

  1. अपने Manufacturer Center खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, सेटिंग आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  3. उपयोगकर्ता की ऐक्सेस लिस्ट में अपना नाम चुनें.
  4. ऐक्सेस हटाएं पर क्लिक करें.
  5. खाता हटाने की पुष्टि के लिए, ऐक्सेस हटाएं पर फिर से क्लिक करें.

ऐक्सेस करने में आ रही समस्याओं को हल करना

अगर आपको अपने Manufacturer Center खाते में साइन इन करने में समस्या आ रही है, तो यह देख लें कि आपने सही Google खाते में साइन इन किया है. अगर सही उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड इस्तेमाल किया जा रहा है, तो फिर से अपने Manufacturer Center काे ऐक्सेस करने की कोशिश करने से पहले कुकी और कैश मेमोरी हटाकर देखें. साथ ही, एसएसएल 2.0 और कुकी की सुविधा चालू करें और पुष्टि करें कि जो भी ऑटोमैटिक कॉन्फ़िगरेशन स्क्रिप्ट या प्रॉक्सी इस्तेमाल किए जा रहे हैं वे कुकी को बंद नहीं कर रहे हैं. कुकी को चालू करने के बारे में ज़्यादा जानें

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1133902951244097827
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false