खाते की खास जानकारी

Manufacturer Center खाते में साइन इन करने के बाद, सबसे पहले पेज पर आपके खाते की "खास जानकारी" दिखेगी. इसमें आपके खाते में मौजूद "ब्रैंड" और "प्रॉडक्ट" का स्नैपशॉट होता है. कम से कम एक ब्रैंड और एक प्रॉडक्ट की जानकारी डालने के बाद, आपको "फ़ीड" और "Analytics की जानकारी" वाली टाइल भी दिखेगी.

हर कैटगरी में फ़िल्टर की गई जानकारी को ऐक्सेस करने के लिए, शॉर्टकट के तौर पर इन टाइल के लिंक इस्तेमाल किए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, "प्रॉडक्ट" टाइल के "चालू है" कॉलम में संख्याओं पर क्लिक करने के बाद, सीधा "प्रॉडक्ट" टेबल खुलती है. इसमें फ़िल्टर को उस डेस्टिनेशन के लिए "चालू है" पर सेट किया गया होगा.

"ब्रैंड" सेक्शन में, आपके ब्रैंड की जानकारी की मौजूदा स्थिति दिखेगी.

  • स्वीकार किया गया: आपके ब्रैंड को प्रोसेस कर दिया गया है. साथ ही, उसके प्रॉडक्ट को शॉपिंग विज्ञापनों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है. आपके ब्रैंड को “स्वीकार किए जाने” में 48 घंटे तक लग सकते हैं.
  • समीक्षा बाकी है: आपके ब्रैंड की समीक्षा बाकी है. यह स्टेटस तब दिखेगा, जब आपने नया ब्रैंड डाला हो या ब्रैंड की मौजूदा जानकारी में बदलाव किया हो. अगर आपके ब्रैंड को “स्वीकार किए जाने” में समय लग रहा है, तो हो सकता है कि आपके ईमेल पते की पुष्टि की प्रोसेस पूरी न हुई हो. आपके ईमेल पते की पुष्टि हो चुकी है या नहीं, यह जानने के लिए “खाता सेटिंग” पेज पर जाएं.
  • अस्वीकार किया गया: आपके ब्रैंड के डेटा में गड़बड़ियां हैं. इसलिए, उसे शॉपिंग विज्ञापनों में एक्सपोर्ट नहीं किया जा रहा.

"प्रॉडक्ट" सेक्शन में, आपके प्रॉडक्ट की जानकारी की मौजूदा स्थिति दिखेगी.

  • चालू है: ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले आपके प्रॉडक्ट को, इस खास डेस्टिनेशन पर दिखाने की मंज़ूरी मिल गई है.
  • पुष्टि बाकी है: आपके प्रॉडक्ट को किसी खास डेस्टिनेशन पर दिखाने की मंज़ूरी देने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है.
  • अस्वीकार किया गया: अस्वीकार किए गए प्रॉडक्ट को किसी खास डेस्टिनेशन पर दिखाने की मंज़ूरी नहीं दी जा सकती. "गड़बड़ी की जानकारी" वाले पेज पर जाकर, आपके प्रॉडक्ट पर असर डालने वाली समस्याओं की जानकारी देखी जा सकती है. "प्रॉडक्ट" पेज पर जाकर देखें कि किन एट्रिब्यूट को अस्वीकार किया गया है. समस्याओं को ठीक करने के लिए, प्रॉडक्ट की जानकारी में बदलाव करने वाले टूल का इस्तेमाल करें या नया फ़ीड अपलोड करें.

आपको "फ़ीड" सेक्शन में, आपके Manufacturer Center खाते में रजिस्टर किया गया हर फ़ीड दिखेगा. फ़ीड चुनने के बाद, आप सीधा फ़ीड की "खास जानकारी" वाले पेज पर पहुंच जाएंगे. इस पेज से, आप पिछले 30 दिनों में फ़ीड में अपलोड किए गए डेटा की फ़ाइलें डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही, आप हर अपलोड से जुड़ी चेतावनियों और गड़बड़ियों की समीक्षा भी कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1876982027904386419
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false