डेटा क्वालिटी की नीति लागू करने का तरीका

क्वालिटी से जुड़े मानक

ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए, Google को दिए गए प्रॉडक्ट डेटा में सामान की सही जानकारी शामिल करें. अगर आपका प्रॉडक्ट डेटा, क्वालिटी के हमारे मानकों के मुताबिक नहीं होगा, तो शॉपिंग विज्ञापनों में वह डेटा एक्सपोर्ट नहीं किया जाएगा. Google के पास मौजूद प्रॉडक्ट डेटा कभी-कभी, सबमिट किए गए डेटा से बेहतर क्वालिटी का होता है. ऐसे में, आपके अपलोड किए गए डेटा का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. अपने उत्पाद डेटा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए, कृपया ऐसी सामग्री डालें जिसमें ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी शामिल हो.

गुणवत्ता बेहतर करने का तरीका

डेटा क्वालिटी की नीति लागू करने का तरीका, गलत या अधूरे प्रॉडक्ट डेटा पर लागू होता है. किसी सामान को शॉपिंग विज्ञापनों में दिखाया जा सकता है या नहीं, यह तय करने के लिए हम शॉपिंग विज्ञापनों की नीतियों को भी सख्ती से लागू करते हैं.

एक या दो दिन की समयसीमा के अंदर सबमिट किए गए प्रॉडक्ट की क्वालिटी का आकलन, सैंपल के आधार पर किया जाएगा. एट्रिब्यूट के हर सैंपल का आकलन किया जाता है. इसमें मैन्युअल तरीके से जांच करके, यह पता लगाया जाता है कि वह प्रॉडक्ट डेटा की खास बातों में दिए गए मानकों को पूरा करता है या नहीं. सबमिट करने की समयसीमा में सबमिट किए गए पूरे डेटा को एक साथ स्वीकार या अस्वीकार किया जाएगा. इसका फ़ैसला हर एट्रिब्यूट के मामले में अलग-अलग लिया जाता है. यह फ़ैसला, सैंपल डेटा की क्वालिटी पर निर्भर करता है. अगर चुने गए सैंपल की डेटा क्वालिटी, तय किए गए ज़रूरी लेवल से कम होती है, तो किसी खास एट्रिब्यूट से जुड़े सभी डेटा को पूरी तरह अस्वीकार कर दिया जाएगा.

आपके पास यह पता लगाने का विकल्प है कि आपके किन प्रॉडक्ट और प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट को प्रोसेस कर लिया गया है. इसके लिए, प्रॉडक्ट वाली टेबल देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11370620231197417976
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false