Manufacturer Center में Google शीट रजिस्टर करना

Manufacturer Center में अपना प्रॉडक्ट डेटा तुरंत सबमिट करने के लिए, Google Sheets का इस्तेमाल करें. इस लेख में, Google Sheets टेंप्लेट पर आधारित फ़ीड को Manufacturer Center में रजिस्टर करने का तरीका बताया गया है.

निर्देश

Google Sheets वाला नया फ़ीड रजिस्टर करना

जनरेट किए गए टेंप्लेट या अपनी Google स्प्रेडशीट से नया फ़ीड सबमिट किया जा सकता है.

  1. Manufacturer Center खाते में साइन इन करें.
  2. "प्रॉडक्ट" में जाकर, फ़ीड चुनें.
  3. नया फ़ीड बनाने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें.
  4. वह देश चुनें जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं.
  5. भाषा चुनें.
  6. “डेस्टिनेशन” में जाकर, अपने फ़ीड के लिए सभी मनचाहे डेस्टिनेशन देखें. उदाहरण के लिए, शॉपिंग विज्ञापन.
  7. जारी रखें चुनें.
  8. अपने प्राइमरी फ़ीड का नाम डालें.
  9. Google Sheets चुनें.
  10. जारी रखें चुनें. आपकी स्प्रेडशीट एक ऐसे ईमेल पते के साथ शेयर की गई है जिसके अंत में यह डोमेन नेम लगा होता है: @partnercontent.gserviceaccount.com. इस ईमेल पते वाले खाते का इस्तेमाल, हम फ़ाइल को ऐक्सेस और प्रोसेस करने के लिए करते हैं. यह ईमेल पता आपके Manufacturer Center खाते से खास तौर पर जुड़ा होता है. अगर आपके संगठन के दूसरे सदस्यों को फ़ीड में बदलाव करना है, तो इस ईमेल पते को उनके साथ शेयर करें.

Google Sheets का नया टेंप्लेट जनरेट करना

Google Sheets के टेंप्लेट में ज़रूरी और सुझाए गए एट्रिब्यूट की अपने-आप भरी जाने वाली लाइन, एट्रिब्यूट के ब्यौरे और वैल्यू से जुड़ी शर्तें, और Manufacturer Center पर आपका प्रॉडक्ट डेटा अपलोड करने के तरीके के बारे में सिलसिलेवार निर्देश मौजूद होते हैं. अगर किसी फ़ीड को पहली बार बनाया जा रहा है, तो आपके प्रॉडक्ट डेटा के लिए कौनसी जानकारी ज़रूरी है, यह तय करने के लिए टेंप्लेट एक उपयोगी टूल है.

  1. जब कहा जाए, तब किसी टेंप्लेट से एक नई Google स्प्रेडशीट बनाएं का विकल्प चुनें.
  2. (ज़रूरी नहीं) Google स्प्रेडशीट से इस फ़ीड को फ़ेच करने का समय और फ़्रीक्वेंसी सेट करने के लिए, अपलोड करने का शेड्यूल बनाएं (ज़रूरी नहीं) को चुनें.
  3. जारी रखें चुनें.
  4. दिखाई देने वाले पॉप-अप में, अपनी स्प्रेडशीट और दस्तावेज़ों को देखने और मैनेज करने के लिए, Manufacturer Center को कुछ समय के लिए अनुमति दें. ये अनुमतियां कुछ समय के लिए हैं. इनका इस्तेमाल सिर्फ़ टेंप्लेट बनाते समय, Google Drive में स्प्रेडशीट टेंप्लेट जोड़ने के लिए किया जाता है.
    ध्यान दें: जब भी नया स्प्रेडशीट टेंप्लेट बनाया जाएगा, आपको अनुमतियां देनी होंगी.

Manufacturer Center को अनुमतियां देने के बाद, आपका नया फ़ीड “प्राइमरी फ़ीड” में दिखेगा. ज़रूरत पड़ने पर, हेडर की लाइन में बदलाव किया जा सकता है या नए हेडर के साथ टेंप्लेट को अपडेट किया जा सकता है. जैसे, किसी विकल्प एट्रिब्यूट को जोड़ना. प्रॉडक्ट डेटा अपलोड करने से पहले, पक्का करें कि आपने प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन के मुताबिक सभी ज़रूरी एट्रिब्यूट जोड़े हैं. Google Sheets में प्रॉडक्ट डेटा सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें

जनरेट किया गया टेंप्लेट, टारगेट किए गए देश के लिए ही होगा. साथ ही, आपका अपलोड किया गया डेटा टारगेट किए गए देश की ज़रूरी शर्तों और प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन के मुताबिक होना चाहिए.

ध्यान दें: अगर नए टेंप्लेट में बदलाव नहीं हो पा रहा है, तो हो सकता है कि सिस्टम यह पहचान न कर पाया हो कि आपने साइन इन कर लिया है. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाएं कोने में, “साइन इन करें” को चुनें. इसके बाद, फिर से कोशिश करें.

एक मौजूदा Google स्प्रेडशीट चुनें

पक्का करें कि आपके प्रॉडक्ट डेटा की भाषा, फ़ीड के टारगेट किए गए देश में बोली जाती हो. टारगेट किए गए देशों के लिए भाषा और मुद्रा से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें

  1. जब कहा जाए, तब कोई मौजूदा Google शीट चुनें का विकल्प चुनें.
  2. दिखाई देने वाले पॉप-अप में, वह Google स्प्रेडशीट चुनें जिसे आपको अपने Manufacturer Center खाते से लिंक करना है
  3. जारी रखें चुनें.
  4. दिखाई देने वाले पॉप-अप में, अपनी स्प्रेडशीट और दस्तावेज़ों को देखने और मैनेज करने के लिए, Manufacturer Center को अनुमति दें. ये अनुमतियां कुछ समय के लिए हैं. इनका इस्तेमाल सिर्फ़ टेंप्लेट बनाते समय, Drive में स्प्रेडशीट टेंप्लेट जोड़ने के लिए किया जाता है. जब भी नया स्प्रेडशीट टेंप्लेट बनाया जाएगा, आपको अनुमतियां देनी होंगी.
  5. Manufacturer Center में अपना प्रॉडक्ट डेटा अपलोड करने के लिए, अभी अपलोड करें को चुनें.

Manufacturer Center में Google स्प्रेडशीट को रजिस्टर करने के बाद, अपना प्रॉडक्ट डेटा सेट अप और सबमिट किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1101411782260287850
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false