प्रॉडक्ट को बाज़ार से हटाने के बारे में जानकारी

Manufacturer Center की मदद से, आप किसी भी प्रॉडक्ट को बाज़ार से हटा सकते हैं. ऐसा, ज़रूरी होने पर या अपनी मर्ज़ी से किया जा सकता है. जब प्रशासन या सरकारी विभाग, निर्माता को अपने प्रॉडक्ट बाज़ार से हटाने का निर्देश देता है, तो इसे 'बाज़ार से प्रॉडक्ट हटाना ज़रूरी है' कहते हैं (ज़्यादा जानकारी के लिए स्थानीय नियम-कानूनों को देखें). इसके अलावा, जब निर्माता प्रॉडक्ट को बाज़ार से हटाता है, तो इसे 'अपनी मर्ज़ी से बाज़ार से प्रॉडक्ट हटाना' कहते हैं.

मैं किसी प्रॉडक्ट को बाज़ार से कैसे हटाऊं?

प्रॉडक्ट में कभी-कभी खराबियां होती हैं. आम तौर पर, ऐसे प्रॉडक्ट उपयोगकर्ताओं को जोखिम में डालते हैं या कुछ नीतियों का पालन नहीं करते. Manufacturer Center में, आप अपने प्रॉडक्ट फ़ीड को अपडेट करके, ऐसे प्रॉडक्ट को पहले ही बाज़ार से हटा सकते हैं.

किसी प्रॉडक्ट को बाज़ार से हटाने के लिए, हमारी सहायता टीम से संपर्क करें. जब हमारी टीम यह पुष्टि कर लेगी कि आपका अनुरोध, प्रॉडक्ट को बाज़ार से हटाने की हमारी ज़रूरी शर्तों के मुताबिक है, तब हम आपको ज़रूरी निर्देश देंगे.

बाज़ार से हटा लिए गए प्रॉडक्ट से होने वाला असर

यह सुविधा, प्रॉडक्ट को बाज़ार से हटाने के लिए है. उदाहरण के लिए, ऐसा प्रॉडक्ट जिसमें किसी तरह की खराबी है और उसे मार्केटप्लेस से हटाना ज़रूरी है. ऐसा करने पर, प्रॉडक्ट का जीटीआईएन ब्लॉक कर दिया जाएगा और कोई भी सेलर उस प्रॉडक्ट को Google पर नहीं बेच पाएगा. साथ ही, कुछ प्रॉपर्टी पर चेतावनी वाली जानकारी भी दिख सकती है. निर्माता को ऐसा रेफ़रंस यूआरएल देना ज़रूरी है जिसे कोई भी ऐक्सेस कर सके. साथ ही, रेफ़रंस यूआरएल में यह जानकारी भी होनी चाहिए कि ग्राहक और व्यापारी या कंपनी को प्रॉडक्ट से जुड़ी अगली कार्रवाई क्या करनी है. आम तौर पर, इसमें संपर्क जानकारी और प्रॉडक्ट को लौटाने के तरीके से जुड़े निर्देश शामिल होते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1254006843520651141
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false