Google Cloud Storage के ज़रिए फ़ीड सबमिट करना

Google Cloud Storage का इस्तेमाल करके, Google पर अपने प्रॉडक्ट डेटा को सुरक्षित तरीके से सबमिट किया जा सकता है. Google Cloud Storage, स्टोरेज उपलब्ध कराने वाली क्लाउड-आधारित नई सेवा है. इसकी मदद से, Google के प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद अपने डेटा को सेव और ऐक्सेस किया जा सकता है. Google Cloud Storage कई Cloud Storage टूल और लाइब्रेरी के साथ काम करता है जो Amazon Simple Storage Service (Amazon S3) और Eucalyptus Systems, Inc. जैसी सेवाओं के साथ काम करते हैं.

Google Cloud Storage कैसे काम करता है

Google Cloud Storage का इस्तेमाल करना, किसी एसएफ़टीपी सर्वर का इस्तेमाल करने जैसा है: इससे फ़ाइल ट्रांसफ़र क्लाइंट वाली फ़ाइलों को सबमिट और ऐक्सेस किया जा सकता है. Google Cloud Storage, फ़ोल्डर के बजाय "बकेट" का इस्तेमाल करता है. जब आप Google Cloud Storage पर अपना Manufacturer Center खाता सेट अप करते हैं, तो Google अपने-आप आपके शॉपिंग डेटा के लिए एक निजी बकेट असाइन करता है. Google Cloud Storage का इस्तेमाल करने वाले खुदरा दुकानदार कई फ़ायदे पा सकते हैं, जैसे कि बेहतर सुरक्षा, 10 गीगाबाइट तक स्टोरेज, और आसान इन्फ़्रास्ट्रक्चर, जिसका इस्तेमाल दूसरे ऐप्लिकेशन के लिए भी किया जा सकता है.

Manufacturer Center में प्रॉडक्ट सबमिट करने वाले डेवलपर, Google Cloud Storage का इस्तेमाल कर सकते हैं. Google Cloud Storage एक ऐसी सेवा है जिसके लिए डेवलपर के पास ऐप्लिकेशन प्रोग्राम करने की कुछ तकनीकी जानकारी और अनुभव होना चाहिए. Google Cloud Storage के बारे में ज़्यादा जानें.

निर्देश

Google Cloud Storage के ज़रिए डेटा फ़ीड सबमिट करने के लिए, आपको Google Cloud Storage सेवा चालू नहीं करनी होगी, क्योंकि आपको मौजूदा बकेट का इस्तेमाल करना होगा. आपको Google Cloud Storage सेवा चालू करने की ज़रूरत है या नहीं, इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए यहां देखें.

पहला चरण: अपने Google Cloud Storage खाते को अपने Manufacturer Center खाते से लिंक करना:

  1. अपने Manufacturer Center खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Tools icon पर क्लिक करें. इसके बाद, “सेटिंग” में जाकर एसएफ़टीपी / GCS को चुनें.
  3. Google Cloud Storage टैब पर क्लिक करें.
  4. अपने Google Cloud Storage लॉगिन ईमेल पते के ज़रिए, मौजूदा उपयोगकर्ता (अगर आपको अपने Google Cloud Storage और Manufacturer Center खाते के लिए एक ही लॉगिन ईमेल पते का इस्तेमाल करना है) या दूसरे उपयोगकर्ता में से किसी एक को चुनें.
  5. Google Cloud Storage खाता लिंक करें पर क्लिक करने के बाद, Google Cloud Storage बकेट नाम की लिस्ट में, आपके प्रॉडक्ट डेटा के लिए अपने-आप एक बकेट असाइन कर दी जाएगी.

दूसरा चरण: अपने डेटा फ़ीड तैयार करना

  1. अपने डेटा फ़ीड बनाएं.
  2. फ़ीड सबमिट करने से पहले, Manufacturer Center में अपने डेटा फ़ीड रजिस्टर करें.
अहम जानकारी: आपके रजिस्टर किए गए फ़ीड का फ़ाइल नाम, उस असल फ़ाइल नाम से मेल खाना चाहिए जो आपने फ़ीड रजिस्ट्रेशन के दौरान दिया था. इसके अलावा, फ़ाइल एक्सटेंशन भी वही होना चाहिए, क्योंकि हम आपकी सबमिट की गई फ़ाइलों को फ़ाइल नाम के ज़रिए जोड़ते हैं.

तीसरा चरण: Google Cloud Storage के ज़रिए अपना डेटा सबमिट करना

Google Cloud Storage के ज़रिए, अपनी Manufacturer Center बकेट में डेटा अपलोड करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, नीचे दी गई जानकारी देखें:

अपलोड शेड्यूल करने के लिए, हम gsutil या gs python लाइब्रेरी का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. हालांकि, आप S3 के साथ अच्छी तरह काम करने वाले क्लाइंट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

  • जैसे: gsutil -d cp <filename> gs://merchant manufacturer center 123456</filename>

चौथा चरण: अपना डेटा सबमिट किए जाने की पुष्टि करना

डेटा सबमिट करने का काम पूरा हो जाने के 15 मिनट के अंदर, फ़ीड पेज पर आपको यह जानकारी देनी होगी कि Google स्थिति कॉलम में आपका डेटा प्रोसेस कर रहा है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या मैं अपने Google Cloud Storage खाते का इस्तेमाल दूसरे ऐप्लिकेशन के लिए कर सकता हूं?

हां. Google Cloud Storage में जो भी बकेट बनाई जाती है उसका मालिकाना हक आपके पास है और उसे मैनेज करने की ज़िम्मेदारी आपकी होती है. साथ ही, यह बकेट Manufacturer Center से अलग होती है. हालांकि, अगर आपने अपना Google Cloud Storage खाता नहीं बनाया है, तो आपके पास सिर्फ़ आपके लिए बनाई गई Google Cloud Storage बकेट का ऐक्सेस होगा. यह बकेट सिर्फ़ Google Manufacturer Center में सबमिट किए जाने वाले डेटा के लिए है.

क्या Manufacturer Center बकेट का इस्तेमाल, अन्य डेटा स्टोर करने के लिए किया सकता है?

नहीं. यह बकेट पूरी तरह से Manufacturer Center में सबमिट किए जाने वाले डेटा के साथ इस्तेमाल करने के लिए है. डेटा सबमिट होने के बाद, Google इस बकेट से चीज़ों को तुरंत हटा देता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18340804480197006825
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
104514
false
false