मैसेज को छोड़े बिना दूसरे काम पूरा करना

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

Gmail पर डाइनैमिक ईमेल की सुविधा काम करती है. यह इंटरैक्टिव कॉन्टेंट वाला मैसेज होता है. डाइनैमिक ईमेल में, आपके पास Gmail से बाहर निकले बिना भी काम पूरे करने का विकल्प होता है. उदाहरण के लिए, ये काम किए जा सकते हैं:

  • Google Calendar के इवेंट का जवाब देना
  • सवालों की सूचियों को भरना
  • कैटलॉग ब्राउज़ करना
  • Google Docs में टिप्पणियों का जवाब देना

अहम जानकारी: डाइनैमिक ईमेल का इस्तेमाल करने के लिए, पक्का करें कि आपने Gmail को हमेशा इमेज दिखाने की अनुमति दी हुई है. Gmail में इमेज दिखाने की सेटिंग को चालू या बंद करने का तरीका जानें.

डायनैमिक ईमेल की सुविधा को चालू या बंद करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. "डाइनैमिक ईमेल" के बगल में मौजूद, डाइनैमिक ईमेल की सुविधा चालू करें को चालू या बंद करें.
  4. पेज के निचले हिस्से में जाकर, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4013487117124287345
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false