मैसेज को छोड़े बिना दूसरे काम पूरा करना

Gmail पर डाइनैमिक ईमेल की सुविधा काम करती है. यह इंटरैक्टिव कॉन्टेंट वाला मैसेज होता है. डाइनैमिक ईमेल में, आपके पास Gmail से बाहर निकले बिना भी काम पूरे करने का विकल्प होता है. उदाहरण के लिए, ये काम किए जा सकते हैं:

  • Google Calendar के इवेंट का जवाब देना
  • सवालों की सूचियों को भरना
  • कैटलॉग ब्राउज़ करना
  • Google Docs में टिप्पणियों का जवाब देना

अहम जानकारी: डाइनैमिक ईमेल का इस्तेमाल करने के लिए, पक्का करें कि आपने Gmail को हमेशा इमेज दिखाने की अनुमति दी हुई है. Gmail में इमेज दिखाने की सेटिंग को चालू या बंद करने का तरीका जानें.

डायनैमिक ईमेल की सुविधा को चालू या बंद करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. "इनबॉक्स" में जाकर, ईमेल की सेटिंग पर टैप करें.
  4. डाइनैमिक ईमेल की सुविधा चालू करें को चालू या बंद करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9246339060937500322
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false
false