Switch from Microsoft Outlook to Gmail

ईमेल देखना और ढूंढना


Gmail में, यह चुना जा सकता है कि मैसेज को बातचीत में बांटा जाए या हर ईमेल आपके इनबॉक्स में अलग से दिखे. साथ ही, इसमें एआई (AI) और खोजने की बेहतर सुविधाएं भी मिलती हैं, ताकि फटाफट मैसेज ढूंढे जा सकें.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है

Note: The instructions in this guide are primarily web only. मोबाइल डिवाइस पर स्विच करने की जानकारी पाएं

 Expand all  |  सभी को छोटा करें

हर मैसेज या बातचीत की थ्रेड देखना


  • Outlook में: बातचीत या भेजने वाले के हिसाब से व्यवस्थित करें. सभी मैसेज या बातचीत (डेस्कटॉप व्यू) देखने के लिए स्क्रोल करें. Outlook में मौजूद बातचीत की थ्रेड में, सबसे नया मैसेज सबसे ऊपर होता है.
  • Gmail में: बातचीत की झलक को बदलने के लिए, क्विक सेटिंग का इस्तेमाल करें. हर स्क्रीन (वेब व्यू) पर ज़्यादा से ज़्यादा 100 मैसेज या बातचीत देखें. Gmail में मौजूद बातचीत की थ्रेड में, सबसे नया मैसेज सबसे नीचे होता है.

इसका तरीका जानें
  1. Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. स्क्रोल करके बातचीत की झलक पर जाएं.
  4. बातचीत की झलक देखने की सुविधा चालू या बातचीत की झलक देखने की सुविधा बंद करें को चुनें.

सलाह: ये सेटिंग, क्विक सेटिंग के साइडबार में भी उपलब्ध हैं. सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, 'झटपट सेटिंग' के साइडबार में सबसे नीचे मौजूद, 'ईमेल में थ्रेड की सुविधा' सेक्शन तक स्क्रोल करें.

 

मैसेज का क्रम बदलना


  • Outlook में: अपने इनबॉक्स में Filter या Sort मेन्यू का इस्तेमाल करें.
  • Gmail में: अपना इनबॉक्स सेट अप करें, ताकि मैसेज या बातचीत के थ्रेड को उनके आने के क्रम में देखा जा सके (डिफ़ॉल्ट). इसके अलावा, सबसे पहले स्टार के निशान वाले, नहीं पढ़े गए या ज़रूरी मैसेज देखें. क्रम को, सबसे नए से सबसे पुराने के क्रम में भी बदला जा सकता है.

इसका तरीका जानें

इनबॉक्स का टाइप चुनना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "इनबॉक्स का टाइप" में जाकर, चुनें:
    • डिफ़ॉल्ट
    • अहम ईमेल पहले दिखाएं
    • नहीं पढ़े गए ईमेल पहले दिखाएं
    • स्टार के निशान वाले ईमेल पहले दिखाएं
    • मुख्य इनबॉक्स
    • कई इनबॉक्स

सलाह: ये सेटिंग, क्विक सेटिंग के साइडबार में भी उपलब्ध हैं.  सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, 'झटपट सेटिंग' के साइडबार में मौजूद 'इनबॉक्स टाइप' सेक्शन तक स्क्रोल करें.

ज़्यादा जानकारी के लिए Gmail के सहायता केंद्र पर जाना 

सबसे नए से सबसे पुराने के क्रम में बदलना

  1. Gmail खोलें.
  2. मैसेज विंडो में, इनबॉक्स के ऊपर दिए गए नंबरों पर पॉइंट करें. इन नंबरों से यह जानकारी मिलती है कि पेज पर और आपके इनबॉक्स में कितने मैसेज हैं. उदाहरण के लिए, 42 में से पहले का मतलब है कि आपको पेज पर 42 में से पहला मैसेज दिख रहा है और आपके इनबॉक्स में 42 मैसेज हैं.
  3. सबसे पुराने मैसेज देखने के लिए, सबसे पुराना पर क्लिक करें.
  4. सबसे नए मैसेज देखने के लिए, नए मैसेज पर क्लिक करें.
  5. अगर आपके पास 100 से ज़्यादा मैसेज हैं, तो और फिरपर क्लिक करके मैसेज के अगले पेज पर जाएं. 

खोज बार का इस्तेमाल करके मैसेज ढूंढना


  • Outlook में: अपने इनबॉक्स में खोज बार या फ़िल्टर मेन्यू का इस्तेमाल करें.
  • Gmail में: बेहतर खोज की शर्त, चिप, और ऐप्लिकेशन खोज ओवरले का इस्तेमाल करके खोजें.

इसका तरीका जानें
  1. Open Gmail.
  2. At the top, in the search box, enter your search criteria.
  3. Press Enter.
  4. (Chat in Gmail enabled only) Choose where to search by clicking Mail, Conversations, or Spaces:
    • Mail searches your email.
    • Conversations searches existing messages in chats and spaces.
    • Spaces searches the names of spaces that you have joined and spaces that you can join. 

ईमेल की खोज को सीमित करना 

अपने इनबॉक्स में सबसे ऊपर, एक या उससे ज़्यादा कीवर्ड डालें जो—ईमेल के विषय, मुख्य हिस्से या भेजने वाले के नाम में कहीं भी मौजूद हो. 

अगर आप कोई खास चीज़ खोज रहे हैं, तो डाउन एरो नीचे की ओर तीर के निशान पर क्लिक करें और बेहतर खोज का इस्तेमाल करें.

उदाहरण के लिए: इन्हें खोजने के लिए:

  • भेजने वाले—उदाहरण के लिए: इनकी तरफ़ से:(sam@company.com)
  • तारीख की सीमा—उदाहरण के लिए: के बाद:2019/3/29 से पहले:2019/4/5
  • कीवर्ड—उदाहरण के लिए: कंपनी का गोपनीय
  • ईमेल की विशेषता, जैसे कि अटैचमेंट—उदाहरण के लिए: जिसमें अटैचमेंट मौजूद हो

ज़्यादा जानकारी के लिए Gmail के सहायता केंद्र पर जाना 

नए ईमेल की सूचना पाना


  • Outlook में: डेस्कटॉप पर मिलने वाली सूचनाएं सेट अप करें.
  • Gmail में: ब्राउज़र से सूचना पाने की सुविधा सेट अप करें.
इसका तरीका जानें
  1. Open Gmail.
  2. At the top right, click Settings और फिरSee all settings.
  3. Scroll down to Desktop notifications and select New mail notifications on or Important mail notifications on (if you use Priority Inbox).
  4. Click Save Changes.

ज़्यादा जानकारी के लिए Gmail के सहायता केंद्र पर जाना 

संग्रहित किए गए मैसेज देखना 


  • Outlook में: Archive फ़ोल्डर खोजें. इसके अलावा, अगर AutoArchive का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो .pst फ़ाइल खोलें.
  • Gmail में: सभी मेल खोजें.
इसका तरीका जानें

अहम जानकारी: Gmail में कुछ खोजने पर, खोज के नतीजों में संग्रहित किए गए मैसेज दिखते हैं. Gmail में खोजने के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. बाईं ओर, ज़्यादा पर क्लिक करें.
  3. सभी मेल पर क्लिक करें.

ज़्यादा जानकारी के लिए Gmail के सहायता केंद्र पर जाना 

मिटाए गए मैसेज देखना 


  • Outlook में: मिटाए गए आइटम वाले फ़ोल्डर पर जाएं. आपकी सेटिंग के हिसाब से, मिटाया गया आइटम माइग्रेट किया जा सकता है या उसे वापस लाया जा सकता है.
  • Gmail में: ट्रैश में खोजें. मिटाए गए मैसेज को 30 दिनों के अंदर ही ट्रैश से वापस लाया जा सकता है.
इसका तरीका जानें
 
  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. बाईं ओर, ज़्यादा इसके बाद ट्रैश पर क्लिक करें.
  3. जिस मैसेज को वापस लाना है उसकी बाईं ओर मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  4. सबसे ऊपर, यहां ले जाएं पर क्लिक करें.
  5. “यहां ले जाएं” मेन्यू में, चुनें कि आपको मैसेज कहां ले जाने हैं.

ज़्यादा जानकारी के लिए Gmail के सहायता केंद्र पर जाना 

मिलते-जुलते विषय


Google और Google Workspace, Google LLC के ट्रेडमार्क हैं. इसमें Google से जुड़े चिह्न और लोगो भी शामिल हैं. अन्य सभी कंपनी और उत्पाद के नाम, उन कंपनियों के ट्रेडमार्क हैं जिनसे वे जुड़े हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12718646188324015197
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false