Switch from Microsoft Outlook to Gmail

अपने इनबॉक्स को मनमुताबिक बनाना

Gmail में, आप अपने इनबॉक्स के रंग-रूप को अपनी पसंद के मुताबिक बना सकते हैं. आपके पास यह तय करने का विकल्प भी होता है कि मैसेज और अन्य ऐप्लिकेशन को कैसे दिखाया जाए.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है

Note: The instructions in this guide are primarily web only. मोबाइल डिवाइस पर स्विच करने की जानकारी पाएं

 Expand all  |  सभी को छोटा करें

अपने इनबॉक्स का टाइप बदलना


  • Outlook में: रिबन में व्यू विकल्प चुनें या फ़ाइल > विकल्प में ज़्यादा जानकारी वाले विकल्प चुनें.
  • Gmail में: सेटिंग या क्विक सेटिंग के साइडबार में अपना इनबॉक्स टाइप, डेंसिटी वगैरह चुनें.

इसका तरीका जानें

अपने इनबॉक्स का टाइप चुनना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "इनबॉक्स का टाइप" में जाकर, चुनें:
    • डिफ़ॉल्ट
    • अहम ईमेल पहले दिखाएं
    • नहीं पढ़े गए ईमेल पहले दिखाएं
    • स्टार के निशान वाले ईमेल पहले दिखाएं
    • मुख्य इनबॉक्स
    • कई इनबॉक्स

सलाह: ये सेटिंग, क्विक सेटिंग के साइडबार में भी उपलब्ध हैं.

ज़्यादा जानकारी के लिए Gmail के सहायता केंद्र पर जाना

अपना बैकग्राउंड बदलना


  • Outlook में: फ़ाइल > विकल्प में जाकर कोई थीम चुनें. 
  • Gmail में: सेटिंग या क्विक सेटिंग के साइडबार में, कोई थीम या बैकग्राउंड चुनें.

इसका तरीका जानें

अपना बैकग्राउंड बदलना 

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "थीम" के बगल में, सभी देखें पर क्लिक करें.
  4. थीम विंडो में, कोई थीम चुनें. 
    • डिफ़ॉल्ट थीम सेट करने के लिए, डिफ़ॉल्ट चुनें.
    • गहरे रंग वाली थीम के लिए, गहरे रंग वाली थीम चुनें.
    • पहले से अपलोड की गई थीम के लिए, किसी भी थीम को चुनें.
  5. ज़रूरी नहीं: अगर थीम विंडो के सबसे नीचे मौजूद है, तो आप इसे बदल सकते हैं. 
    • टेक्स्ट का बैकग्राउंड बदलने के लिए, टेक्स्ट का बैकग्राउंड Text Background पर क्लिक करें.
    • कोनों को गहरा बनाने के लिए, विनेट Vignette पर क्लिक करें.
    • बैकग्राउंड की थीम को धुंधला करने के लिए, धुंधला करें Blur पर क्लिक करें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

सलाह: ये सेटिंग, क्विक सेटिंग के साइडबार में भी उपलब्ध हैं.

पढ़ने का पैनल जोड़ना


  • Outlook में: रिबन देखें में पढ़ने के पैनल विकल्प चुनें.
  • Gmail में: सेटिंग में या क्विक सेटिंग के साइडबार में झलक दिखाने वाला पैनल चालू करें. 

इसका तरीका जानें

झलक दिखाने वाले पैनल को चालू करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग  इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर, इनबॉक्स टैब को चुनें इसके बाद इसके बाद, स्क्रोल करके पढ़ने के पैनल पर जाएं.
  4. "पढ़ने का पैनल चालू करें" वाले बॉक्स को चुनें.
  5. अपने हिसाब से, पढ़ने के पैनल की जगह रखने के लिए, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • बांटें नहीं
    • इनबॉक्स की दाईं ओर
    • इनबॉक्स के नीचे
  6. सबसे नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें. 
सलाह: ये सेटिंग, क्विक सेटिंग के साइडबार में भी उपलब्ध हैं.

 ज़्यादा जानकारी के लिए Gmail के सहायता केंद्र पर जाना

Chat, Meet, और दूसरे ऐप्लिकेशन देखना


  • Outlook में: कैलेंडर, टास्क, और लोग के लिए विकल्प चुनें.
  • Gmail में: सेटिंग या क्विक सेटिंग में जाकर, Chat और Meet को चालू या बंद करें. साइडबार में, Google Calendar जैसे ऐप्लिकेशन दिखाए या छिपाए जा सकते हैं.

इसका तरीका जानें

Chat और Meet को चालू या बंद करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग  इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर, Chat और Meet पर क्लिक करें.
  4. Gmail में Chat को चालू या बंद करने के लिए, “Chat” के बगल में, Google Chat या बंद करें को चुनें.
  5. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

साइडबार में ऐप्लिकेशन दिखाना या छिपाना 

  1. Gmail खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, साइड पैनल दिखाएं साइड पैनल दिखाना पर क्लिक करें.
  3. दाईं ओर, वह प्रॉडक्ट चुनें जिसे खोलना चाहते है:
    • Calendar Calendar: अपना शेड्यूल देखें और इवेंट जोड़ें या उनमें बदलाव करें.
    • Keep Keep: कोई नोट या सूची बनाएं.
    • Tasks Tasks: काम की सूची और उन्हें पूरा करने की आखिरी तारीख जोड़ें.
    • Contacts contacts: अपने संपर्कों को ऐक्सेस करें.
    • Voice : Google Voice कॉल करें.
    • Maps Maps: Google Maps पर खोजें.
  4. ऐप्लिकेशन पैनल बंद करने के लिए दाईं ओर, बंद करें अभी नहीं पर क्लिक करें.
 

ज़्यादा जानकारी के लिए Gmail के सहायता केंद्र पर जाना

पसंद के मुताबिक कीबोर्ड शॉर्टकट बनाना


  • Outlook में: रिबन की सेटिंग को पसंद के मुताबिक बनाएं.
  • Gmail में: अक्सर की जाने वाली चीज़ों के लिए कस्टम कीबोर्ड शॉर्टकट जोड़ें.

इसका तरीका जानें

पहला चरण: 'पसंद के मुताबिक कीबोर्ड शॉर्टकट' चालू करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें. 
  3. बेहतर पर क्लिक करें. 
  4. "पसंद के मुताबिक कीबोर्ड शॉर्टकट" के बगल में, चालू करें पर क्लिक करें.
  5. नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

दूसरा चरण: अपने कीबोर्ड शॉर्टकट बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें. 
  3. सबसे ऊपर, कीबोर्ड शॉर्टकट पर क्लिक करें.
  4. कार्रवाई के आगे, नया शॉर्टकट बनाने के लिए अपनी पसंद का कीबोर्ड बटन टाइप करें.
  5. नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: एक बटन से सिर्फ़ एक कार्रवाई की जा सकती है.

ज़्यादा जानकारी के लिए Gmail के सहायता केंद्र पर जाना


Google और Google Workspace, Google LLC के ट्रेडमार्क हैं. इसमें Google से जुड़े चिह्न और लोगो भी शामिल हैं. अन्य सभी कंपनी और उत्पाद के नाम, उन कंपनियों के ट्रेडमार्क हैं जिनसे वे जुड़े हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11020629603928862832
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false