सूचना

हाल ही में, में कम से कम एक मैसेज की पहचान, नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज के तौर पर की गई है. धोखाधड़ी वाले ईमेल का इस्तेमाल, अक्सर आपकी निजी पहचान या ऑनलाइन खातों की जानकारी चुराने के लिए किया जाता है. धोखाधड़ी वाले मैसेज से बचने का तरीका जानें

Gmail में स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा का इस्तेमाल करना

स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा, मशीन लर्निंग की मदद से काम करती है. इस सुविधा का इस्तेमाल करके, तेज़ी से ईमेल लिखे जा सकते हैं. टेक्स्ट डालने पर आपको अपने-आप सुझाव मिलते हैं.

अहम जानकारी:

  • स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा, अंग्रेज़ी, स्पैनिश, फ़्रेंच, इटैलियन, और पॉर्चुगीज़ में उपलब्ध है.
  • यह सुविधा, जवाब देने के लिए नहीं बनाई गई है. ऐसा हो सकता है कि कभी-कभी इसके सुझाव, तथ्यों के हिसाब से सही न हों.
  • यह सुविधा, Google खाते के लेवल की एक सेटिंग है. इस सुविधा की सेटिंग में किए गए बदलाव, उन सभी डिवाइसों पर लागू होते हैं जिन पर आपने अपने खाते से साइन इन किया हुआ है.
  • इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको स्मार्ट फ़ीचर और मनमुताबिक अनुभव पाने की सुविधा चालू करनी होगी. Google के प्रॉडक्ट के लिए उपलब्ध स्मार्ट फ़ीचर और मनमुताबिक अनुभव पाने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा को चालू या बंद करना

अहम जानकारी: डिफ़ॉल्ट रूप से, Gmail आपको अपने-आप सुझाव देता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में, सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. “सामान्य” में नीचे की ओर स्क्रोल करके, "स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा" पर जाएं.
  4. लिखने के सुझाव चालू करें या लिखने के सुझाव बंद करें को चुनें.

सलाह: कोई सुझाव इस्तेमाल करने के लिए, कीबोर्ड पर Tab दबाएं.

अपने हिसाब से सुझाव पाने की सुविधा को चालू या बंद करना

अहम जानकारी: डिफ़ॉल्ट रूप से, Gmail आपके लिखने के तरीके के मुताबिक आपको अपने-आप सुझाव देता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में, सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. “सामान्य” में नीचे की ओर स्क्रोल करके, "स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा से, अपने हिसाब से सुझाव पाना" पर जाएं.
  4. अपने हिसाब से सुझाव पाना चालू करें या अपने हिसाब से सुझाव पाना बंद करें को चुनें.

अपने हिसाब से सुझाव पाने की सुविधा के बारे में जानकारी

स्मार्ट लेखन के पसंद के मुताबिक बनाए गए सुझाव आपके लिखने के हिसाब से तैयार किए जाते हैं, जिससे आपका लेखन एक जैसा बना रहता है. आपके खाते के आपके निजी, मनमुताबिक बनाए गए सुझाव सिर्फ़ आपको दिखाई देते हैं. आपके संगठन के एडमिन के साथ ही, कोई दूसरा इस्तेमाल करने वाला आपके मनमुताबिक बनाए गए सुझावों को नहीं देख सकता है. मनमुताबिक बनाना बंद होने पर, टाइप करते-करते ही आपको सामान्य सुझाव दिखाई देते हैं.

स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा से मिले सुझावों पर अपनी राय देना

आपके पास स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा से मिले सुझावों पर अपनी राय देने का विकल्प होता है. हम सभी राय का जवाब नहीं दे सकते, लेकिन इनसे हमें अपनी सुविधाओं को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में, सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. “सामान्य” में नीचे की ओर स्क्रोल करके, "स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा" पर जाएं.
  4. स्मार्ट तरीके से लिखने की सुविधा से मिले सुझावों पर अपनी राय दें पर क्लिक करें.
  5. वह समस्या चुनें जिससे आपकी राय का पता चलता हो.
    • “अन्य” विकल्प चुनने पर, हमें समस्या के बारे में थोड़ी और जानकारी दें.
  6. सबमिट करें पर क्लिक करें.

मशीन लर्निंग के बारे में जानकारी

भाषा समझने वाले मॉडल, बोले गए शब्दों को टेक्स्ट में अपने-आप बदलने के लिए अरबों सामान्य वाक्यांशों और वाक्यों का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए, वे भी इंसानों की तरह ही अनजाने में भेदभाव कर सकते हैं. यह जानना ज़रूरी है, और इस पर चर्चा जारी है कि इससे निपटने के लिए क्या किया जाए. Google का मकसद ऐसे प्रॉडक्ट बनाना है, जो हर किसी के लिए बढ़िया काम करें. हम अनजाने में होने वाले झुकावों और उन्हें कम करने की योजनाओं पर पूरी लगन से काम कर रहे हैं.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14048420182156119012
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false