फ़िशिंग ईमेल से बचना और उनकी शिकायत करना

ऑनलाइन धोखाधड़ी वाले अनुरोधों का पता लगाने का तरीका जानें. यह भी जानें कि Gmail और Google खाते को सुरक्षित बनाने के लिए सुझाए गए तरीके कैसे अपनाए जा सकते हैं.

फ़िशिंग क्या है

निजी या आपके ऑनलाइन खातों की जानकारी चुराने की कोशिश को फ़िशिंग कहते हैं. इसके लिए, धोखाधड़ी वाले ईमेल, मैसेज, विज्ञापनों या ऐसी साइटों का इस्तेमाल किया जाता है जो उन साइटों की तरह दिखती हैं, जिनका आप पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, फ़िशिंग ईमेल आपके बैंक की ओर से मिलने वाले ईमेल की तरह लग सकता है, जिसमें बैंक खाते से जुड़ी आपकी निजी जानकारी मांगी जा सकती है.

फ़िशिंग कॉन्टेंट या मैसेज: 

  • आपकी निजी या वित्तीय जानकारी मांग सकते हैं.
  • लिंक पर क्लिक करने या सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करने के लिए कह सकते हैं.
  • किसी भरोसेमंद संगठन के नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे- आपका बैंक, कोई सोशल मीडिया साइट या आपके काम करने की जगह. 
  • आपके किसी जानने वाले की पहचान का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे- परिवार के सदस्य, दोस्त या सहकर्मी.
  • आप जिस संगठन या व्यक्ति पर भरोसा करते हैं उनकी ओर से भेजे जाने वाले मैसेज की तरह दिख सकते हैं.

फ़िशिंग मैसेज और कॉन्टेंट से बचना

धोखाधड़ी वाले मैसेज और अनुरोधों से बचने के लिए, नीचे दी गई सलाह अपनाएं.

1. Google की चेतावनियों पर ध्यान देना

Google, आपको नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज, असुरक्षित कॉन्टेंट या धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों के बारे में चेतावनी देने के लिए, बेहतर सुरक्षा का इस्तेमाल करता है. अगर आपको चेतावनी मिलती है, तो लिंक पर क्लिक करने, अटैचमेंट डाउनलोड करने या निजी जानकारी डालने से बचें. अगर आपको चेतावनी नहीं मिलती है, तब भी आप ऐसे ईमेल, मैसेज, वेबपेज या पॉप-अप में निजी जानकारी न डालें जो भरोसेमंद नहीं हैं या जिनके बारे में आप नहीं जानते. इसके अलावा, न तो इनमें शामिल लिंक पर क्लिक करें और न ही फ़ाइलें डाउनलोड करें.

2. निजी जानकारी मांगने वाले अनुरोधों का कभी जवाब न देना

ईमेल, मैसेज या फ़ोन कॉल पर निजी जानकारी मांगने वाले अनुरोधों का जवाब न दें. 

हमेशा अपनी निजी और वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रखें. जानकारी में ये भी शामिल हैं:

  • उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड. इसमें बदले गए पासवर्ड भी शामिल हैं
  • सोशल सिक्योरिटी नंबर या गवर्नमेंट आइडेंटिफ़िकेशन नंबर
  • बैंक खाते के नंबर
  • पिन (व्यक्तिगत पहचान नंबर)
  • क्रेडिट कार्ड के नंबर
  • जन्मदिन
  • कोई दूसरी निजी जानकारी, जैसे कि शादी से पहले आपकी मां का उपनाम
सलाह: अपने ईमेल पते या फ़ोन नंबर जैसी संपर्क जानकारी तभी दें, जब आपने वेबसाइट के भरोसेमंद होने की पुष्टि कर ली हो. सार्वजनिक फ़ोरम पर अपनी संपर्क जानकारी पोस्ट न करें.

3. मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना पासवर्ड न डालना

अगर आपने किसी खाते में साइन इन किया हुआ है, तो Google के ईमेल में आपसे उस खाते का पासवर्ड डालने के लिए नहीं कहा जाएगा.

किसी लिंक पर क्लिक करने पर अगर आपसे Gmail, Google खाते या किसी दूसरी सेवा का पासवर्ड मांगा जाता है, तो आप अपनी जानकारी न डालें. इसकी बजाय, सीधे उस वेबसाइट पर जाएं. 

अगर आपको लगता है कि सुरक्षा से जुड़ा कोई ईमेल नकली है और उसे Google के ईमेल के तौर पर पेश किया जा रहा है, तो सीधे myaccount.google.com/notifications पर जाएं. उस पेज पर, अपने Google खाते की हाल ही की सुरक्षा से जुड़ी गतिविधि देखी जा सकती है.

4. ऐसे मैसेज से सावधान रहना जिनमें तुरंत जानकारी देने को कहा जाए या जिन पर भरोसा करना मुश्किल हो

धोखाधड़ी करने वाले लोग भावनाओं का इस्तेमाल करते हैं, ताकि आप बिना सोचे-समझे उनके झांसे में आ जाएं. 

तुरंत जानकारी मांगने वाले मैसेज से सावधान रहें

उदाहरण के लिए, तुरंत जानकारी मांगने वाले ऐसे मैसेज से बचें जिनके बारे में लगे कि उन्हें इन लोगों ने भेजा है: 

  • ऐसे लोग जिन पर आपको भरोसा है, जैसे कि कोई दोस्त, परिवार का सदस्य या आपके साथ काम करने वाला व्यक्ति. धोखाधड़ी करने वाले लोग, अक्सर अपने मैसेज को ज़्यादा भरोसेमंद दिखाने के लिए, सोशल मीडिया और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी का इस्तेमाल करते हैं. यह पता करने के लिए कि मैसेज भरोसेमंद है या नहीं, अपने दोस्त, परिवार के सदस्य या सहकर्मी से सीधे संपर्क करें. उस संपर्क जानकारी का इस्तेमाल करें जिसे आप अक्सर इन लोगों के साथ बातचीत करने के लिए इस्तेमाल करते/करती हैं.
  • आधिकारिक प्रतिनिधि जैसे कि टैक्स कलेक्टर, बैंक, कानून का उल्लंघन रोकने वाले या स्वास्थ्य अधिकारी. धोखाधड़ी करने वाले लोग, अक्सर खुद को आधिकारिक प्रतिनिधि बताते हैं और लोगों से पैसे या संवेदनशील जानकारी मांगते हैं. यह पता लगाने के लिए कि मैसेज भरोसेमंद है या नहीं, सीधे संबंधित अधिकारी से संपर्क करें.

सलाह: COVID-19 से जुड़ी धोखाधड़ी वाले ईमेल से सावधान रहें. ये आज-कल काफ़ी आम हैं. COVID-19 से जुड़ी धोखाधड़ी वाले ईमेल से बचने के बारे में ज़्यादा जानें.

ऐसे मैसेज से सावधान रहना जिन पर भरोसा करना काफ़ी मुश्किल हो

ऐसे मैसेज या अनुरोधों से सावधान रहें जिन पर भरोसा करना काफ़ी मुश्किल हो. उदाहरण के लिए, इस तरह की धोखाधड़ी से बचें:

  • तुरंत अमीर बनाने का झांसा देना. अनजान लोगों को पैसे या निजी जानकारी कभी न भेजें.
  • प्यार का झांसा देना. ऐसे किसी व्यक्ति को पैसे या निजी जानकारी कभी न भेजें जिससे आपकी मुलाकात ऑनलाइन हुई हो.
  • इनाम जीतने का झांसा देना. ऐसे किसी व्यक्ति को पैसे या निजी जानकारी कभी न भेजें जो यह दावा करता हो कि आपने इनाम या स्वीपस्टेक (एक तरह का जुआ) जीते हैं.

5. क्लिक करने से पहले थोड़ा सोच लेना

धोखाधड़ी करने वाले लोग अक्सर लिंक के ज़रिए अनचाहा सॉफ़्टवेयर भेजने की कोशिश करते हैं. लिंक शेयर करने के लिए वे ईमेल, टेक्स्ट मैसेज, और सोशल मीडिया पोस्ट/मैसेज का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे लिंक पर कभी क्लिक न करें जो ऐसे स्रोतों से आए हों जिन पर आपको भरोसा न हो या जिनके बारे में आपको जानकारी न हो.

 फ़िशिंग से बचने के लिए टूल का इस्तेमाल करना

1. फ़िशिंग ईमेल की पहचान करने के लिए Gmail का इस्तेमाल करना

Gmail को आपके खाते की सुरक्षा में मदद के लिए बनाया गया है. यह संदिग्ध ईमेल की अपने-आप पहचान कर सकता है. साथ ही, नुकसान पहुंचाने वाले ईमेल और अटैचमेंट से जुड़ी चेतावनियों पर ध्यान दिला सकता है.

ध्यान दें: Gmail आपसे ईमेल के ज़रिए पासवर्ड जैसी निजी जानकारी कभी नहीं मांगेगा.

जब आपको संदिग्ध लगने वाला कोई ईमेल मिले, तो:

2. Chrome में सुरक्षित ब्राउज़िंग का इस्तेमाल करना

मैलवेयर, जोखिम भरे एक्सटेंशन, फ़िशिंग या Google की संभावित असुरक्षित साइटों की सूची में मौजूद साइटों के बारे में चेतावनी पाने के लिए, Chrome में सुरक्षित ब्राउज़िंग का इस्तेमाल करें

सुरक्षित ब्राउज़िंग सेटिंग में, बेहतर सुरक्षा का विकल्प चुनें. इससे ज़्यादा सुरक्षा पाई जा सकती है और सुरक्षित ब्राउज़िंग के साथ-साथ पूरे वेब की सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सकता है.

Chrome को मुफ़्त में डाउनलोड किया जा सकता है.

3. असुरक्षित तरीके से सेव किए गए पासवर्ड की जांच करना

4. अपने Google खाते का पासवर्ड सुरक्षित रखना

अपने Google खाते का पासवर्ड, Google के अलावा दूसरी साइट पर डालने पर, इसकी सूचना पाने के लिए Chrome में पासवर्ड चेतावनी सुविधा को चालू करें. इससे आपको पता लग सकता है कि कहीं कोई साइट, Google की पहचान चुराकर काम तो नहीं कर रही. साथ ही, पासवर्ड चोरी होने पर आपके पास उसे बदलने का विकल्प भी होता है.

5. दो चरणों में पुष्टि के बारे में जानना

दो चरणों में पुष्टि की सुविधा से, अपने खाते को ज़्यादा सुरक्षित बनाया जा सकता है. इससे, पासवर्ड चोरी होने पर भी आपके खाते को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है. दो चरणों में पुष्टि की सुविधा इस्तेमाल करके खाते को सुरक्षित करने का तरीका जानें.

फ़िशिंग ईमेल की शिकायत करना

जब हमें किसी ईमेल के फ़िशिंग या संदिग्ध होने का पता चलता है, तो हो सकता है कि हम चेतावनी दिखाएं या ईमेल को स्पैम फ़ोल्डर में भेज दें. अगर किसी ईमेल को ठीक से मार्क न किया गया हो, तो उसे फ़िशिंग के तौर पर मार्क करने या फ़िशिंग का मार्क हटाने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

अहम जानकारी: जब किसी ईमेल को मैन्युअल तरीके से स्पैम फ़ोल्डर में ले जाया जाता है, तो Google को उस ईमेल की एक कॉपी और उसमें मौजूद अटैचमेंट मिलते हैं. Google, इन ईमेल और अटैचमेंट की जांच भी कर सकता है, ताकि उपयोगकर्ताओं को स्पैम और बुरे बर्ताव से बचाया जा सके.

किसी फ़िशिंग ईमेल की शिकायत करना

  1. कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. मैसेज खोलें.
  3. जवाब दें के बगल में, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  4. फ़िशिंग की शिकायत करें पर क्लिक करें.

जब किसी ईमेल पर गलती से फ़िशिंग का निशान लग जाए

  1. कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. मैसेज खोलें.
  3. जवाब दें के बगल में, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  4. फ़िशिंग न होने की रिपोर्ट करें पर क्लिक करें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9086406325279344
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false