अपने Gmail खाते पर नाम बदलना

आप अपने ईमेल पते से जुड़ा नाम बदल सकते हैं.

ज़रूरी जानकारी: आपके ईमेल पते से जुड़ा नाम आपका उपयोगकर्ता नाम नहीं है. आप अपना उपयोगकर्ता नाम या ईमेल पता नहीं बदल सकते.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

अपना नाम कैसे बदलें

उदाहरण के लिए, अगर आप शादी करती हैं, तो आप "Lisa Brown" at sportsfan@gmail.com को बदलकर "Lisa Jones" at sportsfan@gmail.com कर सकती हैं. 

ज़रूरी जानकारी: आप Gmail ऐप्लिकेशन से अपना नाम नहीं बदल सकते.

  1. कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग  इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें. 
  3. खाते और इंपोर्ट या खाते टैब पर क्लिक करें.
  4. "इस रूप में मेल भेजें" सेक्शन में, जानकारी में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. वह नाम डालें जिसे आप मैसेज भेजने वाले के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं.
  6. नीचे जाकर, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

नया ईमेल पता बनाना

अगर आप अपना ईमेल पता बदलना चाहते हैं, तो आपको नए पते के लिए साइन अप करना होगा. नए पते के लिए साइन अप करने के बाद, आप अपने पुराने पते से ईमेल और संपर्कों को नए पते में ले जा सकते हैं.

कोई मेरे ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर रहा है
अगर आपको लगता है कि किसी व्यक्ति ने आपके ट्रेडमार्क वाले नाम का इस्तेमाल करके कोई Gmail पता बना लिया है, तो समस्या को हल करने के लिए उनसे संपर्क करें. हमें खेद है कि Google उन ईमेल पतों को मॉनीटर या नियंत्रित नहीं करता जिन्हें Gmail का इस्तेमाल करने वाले लोग चुनते हैं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10042763812404427848
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false