Gmail पते में बिंदु मायने नहीं रखते

अगर कोई व्यक्ति आपको ईमेल भेजते समय गलती से आपके पते में बिंदु डाल देता है, तो भी उनका ईमेल आपको ही मिलेगा. जैसे कि अगर आपका ईमेल पता johnsmith@gmail.com है, तो उसमें बिंदु वाले पते के सभी वर्शन आपके ही ईमेल पते होंगे:

  • john.smith@gmail.com
  • jo.hn.sm.ith@gmail.com
  • j.o.h.n.s.m.i.t.h@gmail.com

ध्यान दें: अगर आप ऑफ़िस, स्कूल या दूसरे संगठन के ज़रिए Gmail का इस्तेमाल करते हैं, (जैसे कि yourdomain.com या yourschool.edu), तो बिंदुओं से आपका ईमेल पता ज़रूर बदल जाता है. अपने उपयोगकर्ता नाम में बिंदुओं को बदलने के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.

आपके ईमेल किसी और को नहीं मिलते

कोई भी आपका उपयोगकर्ता नाम नहीं ले सकता

आपका Gmail पता यूनिक होता है. अगर कोई भी आपके उपयोगकर्ता नाम के बिंदु वाले वर्शन के साथ Gmail खाता बनाने की कोशिश करता है, तो उन्हें एक गड़बड़ी दिखाई देगी, जो बताएगी कि वह उपयोगकर्ता नाम पहले से किसी और का है.

जैसे कि अगर आपका पता johnsmith@gmail.com है, तो कोई भी दूसरा व्यक्ति j.o.h.n.s.m.i.t.h@gmail.com जैसे किसी ईमेल पते के लिए साइन अप नहीं कर सकता.

कोई भी आपका ईमेल नहीं देखता

आपका खाता अब भी निजी और सुरक्षित है. आपके बिंदुओं वाले ईमेल पते पर भेजे गए ईमेल, सिर्फ़ आपको मिलेंगे.

जैसे कि johnsmith@gmail.com और j.o.h.n.s.m.i.t.h@gmail.com में कोई फ़र्क़ नहीं है. इन पर भेजे जाने वाले ईमेल एक ही इनबॉक्स में जाते हैं.

अगर आपको किसी और का ईमेल मिले, तो क्या करना चाहिए

बिंदु डालने से पता नहीं बदलता. इसलिए, बिंदु किसी और का ईमेल मिलने की वजह नहीं होते. ऐसा भेजने वाले के गलत पता टाइप करने या सही पता भूल जाने के कारण हो सकता है.

जैसे कि अगर कोई व्यक्ति john.43.smith@gmail.com को ईमेल भेजना चाहता था, लेकिन उसने गलती से john.smith@gmail.com टाइप कर दिया, तो आपको वह मैसेज इसलिए मिला, क्योंकि johnsmith@gmail.com आपका ईमेल पता है.

भेजने वाले को सूचित करना

अगर ईमेल काम का नहीं है, लेकिन वह संदिग्ध नहीं लगता, तो भेजने वाले को जवाब दे कर बताएं कि उन्होंने गलत पते पर ईमेल भेजा है.

किसी संदिग्ध ईमेल की रिपोर्ट करना

किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही निजी जानकारी शेयर करें. ईमेल की स्पैम या फ़िशिंग के तौर पर शिकायत करें.

आपने जिन न्यूज़लेटर के लिए साइन अप नहीं किया है उनकी सदस्यता छोड़ें

ईमेल पाने वाले लोगों की सूची से अपना ईमेल पता हटाने के लिए वेबसाइट से संपर्क करें. ईमेल से सदस्यता छोड़ने का तरीका जानें.

ध्यान दें: माफ़ करें, हम लोगों को गलती या गलत इरादे से आपके ईमेल पते के किसी बिंदु वाले वर्शन का इस्तेमाल करके सदस्यता ईमेल के लिए साइन अप करने से नहीं रोक सकते.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
11445119358362899479
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false
false
false