ईमेल में फ़ाइलें या फ़ोटो जैसे अटैचमेंट जोड़ें. अगर आपको तय सीमा से बड़ी साइज़ की फ़ाइल भेजनी है, तो Google Drive का इस्तेमाल करें. इसकी मदद से बड़े वीडियो भी भेजे जा सकते हैं.
फ़ाइल अटैच करना
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- लिखें पर क्लिक करें.
- सबसे नीचे, अटैच करें पर क्लिक करें.
- वे फ़ाइलें चुनें जिन्हें आप अपलोड करना चाहते हैं.
- खोलें पर क्लिक करें.
अटैचमेंट हटाना
अटैचमेंट जोड़ने के बाद, उसे हटाया भी जा सकता है. अटैचमेंट के नाम के दाईं ओर, बंद करें पर टैप करें.
गोपनीय मोड का इस्तेमाल करके अटैचमेंट भेजना
सलाह: अगर ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से Gmail का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो अपने एडमिन से संपर्क करके, पता करें कि गोपनीय मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं.
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- लिखें पर क्लिक करें.
- अटैच करें पर क्लिक करें.
- वे फ़ाइलें चुनें जिन्हें आप अपलोड करना चाहते हैं.
- विंडो में सबसे नीचे दाईं ओर, गोपनीय मोड चालू करें पर क्लिक करें.
सलाह: अगर आप पहले ही किसी ईमेल के लिए गोपनीय मोड चालू कर चुके हैं, तो ईमेल में सबसे नीचे जाकर बदलाव करें पर क्लिक करें. - खत्म होने की तारीख और पासकोड सेट करें. इन सेटिंग का असर मैसेज की लिखित सामग्री और अटैचमेंट दोनों पर पड़ता है.
- अगर आप "मैसेज (एसएमएस) पासवर्ड नहीं" चुनते हैं, तो ईमेल पाने वाले वे लोग, जो Gmail ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं, सीधे आपका ईमेल खोल सकेंगे. ईमेल पाने वाले वे लोग, जो Gmail का इस्तेमाल नहीं करते, उन्हें ईमेल के ज़रिए एक पासवर्ड मिलेगा.
- अगर आप "मैसेज (एसएमएस) पासवर्ड" चुनते हैं, तो ईमेल पाने वालों को मैसेज से पासवर्ड मिलेगा. पक्का करें कि आपने ईमेल पाने वाले व्यक्ति का फ़ोन नंबर ही डाला हो, अपना नहीं.
- सेव करें पर क्लिक करें.
समस्याएं हल करना
अटैचमेंट के साइज़ की सीमा
25 एमबी तक के अटैचमेंट भेजे जा सकते हैं. अगर आपके पास एक से ज़्यादा अटैचमेंट हैं, तो उनका कुल साइज़ 25 एमबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए.
अगर आपकी फ़ाइल 25 एमबी से बड़ी है, तो Gmail उसे अटैचमेंट के रूप में शामिल करने की जगह ईमेल में अपने-आप 'Google डिस्क' का एक लिंक जोड़ देता है. Google Drive की अटैचमेंट शेयर करने की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
डेस्कटॉप से अटैचमेंट अपलोड नहीं होंगे
- पक्का करें कि आप अटैचमेंट अपलोड करने की सुविधा देने वाले ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे हों.
- किसी दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करके अटैचमेंट को शामिल करने की कोशिश करें.
- अगर आपने वेब ब्राउज़र पर प्रॉक्सी सेटिंग की है, तो उसे बंद करके देखें.
शायद अटैचमेंट उपलब्ध नहीं हैं
हो सकता है कि आपके नेटवर्क के एडमिन या इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी ने "mail-attachment.googleusercontent.com" डोमेन को ब्लॉक कर दिया हो. Google इस डोमेन का इस्तेमाल, अटैचमेंट होस्ट करने के लिए करता है.
ज़्यादा सहायता के लिए, आपको इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें.
सुरक्षा वजहों से ब्लॉक किया गया है
वायरस से सुरक्षा के लिए, Gmail आपको एक्ज़ीक्यूटेबल फ़ाइलें अटैच करने की अनुमति नहीं देता है. उदाहरण के लिए, वे फ़ाइलें जिनके आखिर में .exe हो.