Gmail में, ट्रांज़िट के दौरान ईमेल को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा उपलब्ध है. इसका इस्तेमाल किए जाने पर, भेजने वाले और पाने वाले के बीच ट्रांज़िट में रहने के दौरान ईमेल को कोई और नहीं पढ़ सकता. अगर आपके पास ऑफ़िस या स्कूल वाला खाता है, तो उसके लिए अलग-अलग अतिरिक्त एन्क्रिप्शन लेयर इस्तेमाल की जा सकती हैं.
Gmail में ईमेल को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के तरीकों के बारे में जानकारी
जब भेजने वाले और पाने वाले के ईमेल सर्वर के बीच मैसेज ट्रांज़िट में रहते हैं, तब कनेक्शन को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के लिए, Gmail डिफ़ॉल्ट तौर पर टीएलएस का इस्तेमाल करता है. टीएलएस निजता बनाए रखने में मदद करता है. साथ ही, ईमेल के ट्रांज़िट में होने पर उसे पढ़े जाने या उसके साथ छेड़छाड़ होने से रोकता है. टीएलएस इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी है कि ईमेल भेजने और पाने वाला, दोनों टीएलएस के साथ काम करने वाली ईमेल डिलीवरी सेवाओं का इस्तेमाल करें.
Gmail में, टीएलएस इस्तेमाल करने वाले ईमेल को स्टैंडर्ड एन्क्रिप्शन वाले ईमेल भी कहते हैं.
S/MIME, सुरक्षा का एक अतिरिक्त स्तर है. यह ईमेल भेजने और पाने वालों की ओर से मिली कुंजियों का इस्तेमाल करके ईमेल को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करता है. S/MIME, सिर्फ़ उन लोगों को डिक्रिप्शन की अनुमति देता है जिनके पास एन्क्रिप्शन कुंजियां होती हैं. इससे आपकी निजता को अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है.
Gmail में S/MIME का इस्तेमाल करने के लिए:
- आपके पास ऑफ़िस या स्कूल वाला ऐसा खाता होना चाहिए जो S/MIME के इस्तेमाल की ज़रूरी शर्तें पूरी करता हो.
- आपके एडमिन को आपके संगठन के लिए, S/MIME इस्तेमाल करने की सुविधा चालू करनी होगी.
Gmail में S/MIME, होस्ट किए गए S/MIME या क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन (सीएसई) के तौर पर उपलब्ध होता है.
होस्ट किया गया S/MIME
अगर होस्ट किया गया S/MIME इस्तेमाल किया जा रहा है, तो Google पर होस्ट की गई कुंजियों की मदद से मैसेज एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) और डिक्रिप्ट किए जाते हैं. Gmail इन कुंजियों का इस्तेमाल, मैसेज डिक्रिप्ट किए जाने और उनके गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए करता है.
Gmail में, होस्ट किया गया S/MIME इस्तेमाल करने वाले ईमेल को बेहतर बनाए गए एन्क्रिप्शन वाले ईमेल भी कहते हैं. होस्ट किए गए S/MIME के बारे में ज़्यादा जानें.
क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन (सीएसई)
अगर सीएसई इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपके संगठन की ओर से मैनेज की जा रही कुंजियों की मदद से मैसेज एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) और डिक्रिप्ट किए जाते हैं. Google के पास कभी भी निजी पासकोड या मैसेज के डिक्रिप्ट किए गए कॉन्टेंट का ऐक्सेस नहीं होता. किसी भी डेटा को Google के क्लाउड-आधारित स्टोरेज में भेजने या उसमें सेव करने से पहले, डेटा को क्लाइंट ब्राउज़र या डिवाइस में एन्क्रिप्ट किया जाता है.
Gmail में, सीएसई इस्तेमाल करने वाले ईमेल को अतिरिक्त एन्क्रिप्शन लेयर वाले ईमेल भी कहते हैं. सीएसई के बारे में ज़्यादा जानें.
मैसेज की सुरक्षा की पुष्टि करने के तरीकों की जानकारी
मैसेज की सुरक्षा की पुष्टि करने के दो तरीके हैं:
- अपने कंप्यूटर या Android डिवाइस पर मैसेज लिखते समय, मैसेज की सुरक्षा चुनें.
- मैसेज मिलने पर, भेजने वाले की जानकारी खोलें.
मैसेज की सुरक्षा की जांच करने के तरीके जानें.
अगर कोई ईमेल एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) नहीं किया गया है, तो क्या करें
- अगर आपको चेतावनी मिलती है कि आपका ईमेल एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) नहीं किया गया है या उसमें लाल लॉक आइकॉन दिखता है, तो हो सकता है कि ईमेल भेजने वाला ऐसी ईमेल सेवा का इस्तेमाल कर रहा हो जो टीएलएस या Gmail के साथ काम करने वाले किसी अन्य एन्क्रिप्शन के साथ काम नहीं करती है. ऐसे में ईमेल भेजने से पहले, उसमें से एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) नहीं किए पते हटा दें या गोपनीय जानकारी मिटा दें.
- अगर आपको ऐसा ईमेल मिलता है जिसे एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) नहीं किया गया है और उसमें संवेदनशील कॉन्टेंट है, तो भेजने वाले को इसकी जानकारी दें. साथ ही, उनसे ईमेल की सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करने के लिए कहें.
- अगर S/MIME का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो ज़रूरी शर्तें पूरी होने पर ईमेल S/MIME की मदद से एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किए जाते हैं. S/MIME की मदद से एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किए गए ईमेल पाने या उस पर हस्ताक्षर करने के लिए, आपके पास रूट सर्टिफ़िकेट देने वाली किसी भरोसेमंद संस्था से मिला एक मान्य S/MIME सर्टिफ़िकेट होना चाहिए.