किसी दूसरे पते या ईमेल उपनाम से ईमेल भेजना

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

अगर आपके पास कोई दूसरा ईमेल पता है, तो आप भेजने वाले ईमेल के रूप में उस पते इस्तेमाल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए:

  • Yahoo, Outlook, या दूसरे गैर-Gmail पते
  • आपके काम की जगह, स्कूल या कारोबार का डोमेन या उपनाम, जैसे @yourschool.edu या youralias@gmail.com
  • कोई दूसरा Gmail पता

सलाह: आप ज़्यादा से ज़्यादा 99 अलग-अलग ईमेल पतों से ईमेल भेज सकते हैं.

चरण 1: अपना खुद का पता जोड़ना

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग उसके बाद पर जाएं और 'सभी सेटिंग देखें' क्लिक करें.
  3. खाते और इंपोर्ट या खाते टैब पर क्लिक करें.
  4. "इस रूप में मेल भेजें" सेक्शन में, एक और ईमेल पता जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. अपना वह नाम और पता डालें जिससे आप भेजना चाहते हैं.
  6. अगला चरण उसके बाद पुष्टि भेजें पर क्लिक करें.
  7. स्कूल या काम से जुड़े खातों के लिए, SMTP सर्वर (जैसे, smtp.gmail.com या smtp.yourschool.edu) और उस खाते का उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड डालें.
  8. खाता जोड़ें पर क्लिक करें.

चरण 2: पते की पुष्टि करना

  1. अपने जोड़े गए खाते में साइन इन करें.
  2. पुष्टि करने वाला वह मैसेज खोलें, जिसे Gmail की ओर से आपको भेजा गया है.
  3. लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3: "भेजने वाला" पता बदलना

  1. मैसेज में, "भेजने वाला" पंक्ति पर क्लिक करें.
    (अगर आपको यह दिखाई न दे, तो पाने वाले के ईमेल के बगल वाली जगह पर क्लिक करें.)
  2. वह पता चुनें, जिससे भेजना है.
मुझे पुष्टि करने वाला मेरा ईमेल नहीं मिल रहा
  • अपने स्पैम या बल्क मेल फ़ोल्डर में send-as-noreply@google.com से आया मैसेज देखें.
  • अगर आप काम की जगह वाला या स्कूल वाला खाता जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, तो अपने एडमिन से कहें कि वे आपका डोमेन अन्य नाम और ईमेल उपनाम कॉन्फ़िगर करें.
पाने वालों को मेरा Gmail पता दिखाई दे रहा है

अगर पाने वाले लोग Outlook या किसी दूसरी मेल सेवा का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें "othername@otherdomain.com की ओर से भेजने वाले yourname@gmail.com" जैसा कुछ दिखाई दे सकता है.

पाने वाले लोगों को आपका मूल @gmail.com पता भी दिखाई दे सकता है, अगर:

कोई ईमेल पता या उपनाम हटाना

अगर किसी उपनाम से ईमेल नहीं भेजने हैं या वह उपनाम गलत है, तो वह ईमेल पता या उपनाम हटाया जा सकता है. गलत उपनाम से ईमेल भेजने पर, आपका ईमेल डिलीवर नहीं किया जा सकेगा. 

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग उसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. खाते और इंपोर्ट टैब या खाते टैब पर क्लिक करें.
  4. "मेल इस रूप में भेजें" सेक्शन में जाकर, जिस ईमेल पते को हटाना है उसके आगे, मिटाएं पर क्लिक करें.

सलाह: अगर सही पते से ईमेल भेजने के बाद भी आपका ईमेल डिलीवर नहीं होता है, तो जांचें कि आपका ईमेल पता सही है या नहीं. इसके लिए, "मेल इस रूप में भेजें" सेक्शन में जा कर ईमेल पता मिटाएं और फिर से जोड़ें.

हमेशा किसी दूसरे पते से भेजना

अगर आप हमेशा अपने दूसरे पते से भेजना चाहते हैं, तो आपको अपने डिफ़ॉल्ट "भेजने वाला" और "जवाब देने का डिफ़ॉल्ट पता", दोनों पते बदलने होंगे. अगर आप सिर्फ़ अपना "भेजने वाला" पता बदलते हैं, तो जवाब डिफ़ॉल्ट रूप से आपके मूल Gmail पते पर जाएंगे.

डिफ़ॉल्ट "भेजने वाला" पता बदलना

हमेशा किसी दूसरे पते या अन्य नाम से ईमेल भेजने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग उसके बाद पर जाएं और 'सभी सेटिंग देखें' क्लिक करें.
  3. खाते और इंपोर्ट या खाते टैब पर क्लिक करें.
  4. आप जिस पते का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसके दाईं ओर "इस रूप में मेल भेजें" सेक्शन में, डिफ़ॉल्ट बनाएं पर क्लिक करें.
"जवाब देने का डिफ़ॉल्ट पता" बदलना

जब आप कोई मैसेज भेजते हैं, तो जवाब डिफ़ॉल्ट रूप से आपके मूल Gmail पते पर जाएंगे. कोई दूसरा पता चुनने के लिए, इस तरीके से आगे बढ़ें:

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग उसके बाद पर जाएं और 'सभी सेटिंग देखें' क्लिक करें.
  3. खाते और इंपोर्ट या खाते टैब पर क्लिक करें.
  4. "इस रूप में मेल भेजें" सेक्शन में, अपने ईमेल पते के आगे जानकारी में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. कोई दूसरा "प्रत्युत्तर" पता तय करें पर क्लिक करें.
  6. प्रत्युत्तर पता जोड़ें.
  7. ज़रूरी होने पर अगला चरण पर क्लिक करें.
  8. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

"सर्वर तक नहीं पहुंचा जा सका," " TLS नेगोशिएशन नहीं हो सका" गड़बड़ी

अगर आपको इनमें से एक गड़बड़ी का मैसेज दिखता है, तो हो सकता है कि आपको दूसरा पोर्ट नंबर और पुष्टि करने का तरीका चुनना पड़े. पक्का करें कि आपने सेवा देने वाली कंपनी के लिए सही आउटगोइंग मेल सर्वर का इस्तेमाल किया हो. हो सकता है कि आपको सही सेटिंग के लिए, तीसरे पक्ष की ईमेल की सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करना पड़े.

सुरक्षित कनेक्शन चुनें

अपनी दूसरी मेल सेवा से उनके सुझाए गए पोर्ट नंबर, पुष्टि करने के तरीके या आउटगोइंग मेल सर्वर का पता करें. पक्का करें कि आपको सेवा देने वाली तीसरे पक्ष की कंपनी मान्य प्रमाणपत्र वाले SSL या TLS के साथ काम करती हो.

पुष्टि करने के किस तरीके के साथ कौन सा पोर्ट नंबर सुझाया जाता है, इसके कुछ उदाहरण हैं:

  • पोर्ट 465 के साथ SSL
  • पोर्ट 25 या 587 के साथ TLS
मेरी दूसरी मेल सेवा SSL या TLS के साथ काम नहीं करती है

हमारा सुझाव है कि आप किसी सुरक्षित (एन्क्रिप्ट किए गए) कनेक्शन पर ईमेल भेजें.

हालांकि, अगर आपकी दूसरी मेल सेवा इन सुरक्षित कनेक्शन के साथ काम नहीं करती है या मान्य प्रमाणपत्र का इस्तेमाल नहीं करती है, तो आप पोर्ट 25 चुन सकते हैं. इसके बाद, असुरक्षित कनेक्शन विकल्प चुन सकते हैं.

ऐसा करने पर, सुरक्षा के लिहाज़ से आपकी किसी जानकारी को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) नहीं किया जाएगा.

Gmail अन्य नामों का इस्तेमाल करना

अपने Gmail अन्य नामों का इस्तेमाल करके फ़िल्टर करना

अपने ईमेल क्रम से लगाने का एक आसान तरीका यह है कि आप अपने उपयोगकर्ता नाम के साथ श्रेणियां जोड़ दें.

उदाहरण के लिए, इन उपनामों पर भेजे गए मैसेज janedoe@gmail.com पर जाएंगे:

  • janedoe+school@gmail.com
  • janedoe+notes@gmail.com
  • janedoe+important.emails@gmail.com

चरण 1: अन्य नामों को चुनना

सोचें कि आप अपने ईमेल किस क्रम में लगाना चाहते हैं, फिर हर श्रेणी के लिए एक अन्य नाम चुनें. उदाहरण के लिए:

  • अपने काम की जगह के ईमेल के लिए yourname+work@gmail.com का इस्तेमाल करें.
  • न्यूज़लेटर के लिए साइन अप करने के मकसद से yourname+news@gmail.com का इस्तेमाल करें.
  • किसी ऑनलाइन खुदरा विक्रेता के साथ खाता बनाने के लिए yourname+shopping@gmail.com का इस्तेमाल करें.

चरण 2: अपने मैसेज फ़िल्टर करना

अपने आप कार्रवाइयां करने के लिए फ़िल्टर बनाएं, जैसे:

  • लेबल या स्टार जोड़ना
  • किसी दूसरे खाते पर अग्रेषित करना
  • संग्रहित करना या मिटाना
काम की जगह वाले या स्कूल ग्रुप अन्य नाम से भेजना

अगर आप अपने काम की जगह वाले या स्कूल के खाते के साथ Gmail का इस्तेमाल करते हैं, तो आप किसी ग्रुप अन्य नाम से भेज सकते हैं.ग्रुप अन्य नाम से भेजने के मकसद से पुष्टि करने वाला ईमेल पाने के लिए, आपको ग्रुप को खाते का ऐक्सेस देना होगा.

अहम जानकारी: उपनाम निजी नहीं होते हैं. ये कभी-कभी दूसरे लोगों को दिखते हैं. उदाहरण के लिए, Gmail में bill@school.edu से आए मैसेज खोजते समय, आपको alias@school.edu से आए मैसेज भी मिल सकते हैं.

दूसरे सदस्यों के ऐक्सेस बदलने के लिए आपको ग्रुप की अनुमतियों पर ऐक्सेस की ज़रूरत होगी.

  1. Google ग्रुप खोलें.
  2. मेरे समूह पर क्लिक करें.
  3. जिस ग्रुप से आप भेजना चाहते हैं, उसके नाम पर जाकर प्रबंधित करें पर क्लिक करें.
  4. बाईं ओर, अनुमतियां उसके बाद पोस्ट करने की अनुमतियां पर क्लिक करें.
  5. "पोस्ट" सेक्शन में, नीचे तीर डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  6. वेब पर मौजूद कोई भी व्यक्ति चुनें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.
सलाह: अगर ग्रुप की अनुमतियों में "वेब का इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति" सेटिंग उपलब्ध नहीं है, तो आपका एडमिन "ग्रुप के मालिक आपके डोमेन के लिए, संगठन से बाहर के ईमेल पाने की अनुमति दे सकते हैं" सेटिंग को चालू कर सकता है.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3748785466709839139
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false