इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी आप mail.google.com पर जाकर Gmail मैसेज पढ़ सकते हैं, उनके जवाब दे सकते हैं, और उन्हें खोज सकते हैं.
सलाह:
- ऑफ़लाइन होने पर Gmail का इस्तेमाल आसानी से कर पाने के लिए, हमारा सुझाव है कि आप Chrome में mail.google.com को बुकमार्क कर लें.
- अगर आप अपने ऑफ़िस या स्कूल के खाते से Gmail का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सेटिंग बदलने के लिए अपने एडमिन की मदद ले सकते हैं.
'ऑफ़लाइन Gmail' सुविधा चालू करना
पक्का करें कि आपके कंप्यूटर पर Chrome डाउनलोड किया गया हो. 'ऑफ़लाइन Gmail' सुविधा का इस्तेमाल, सिर्फ़ Chrome ब्राउज़र की विंडो में किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल गुप्त मोड में नहीं किया जा सकता.
- ऑफ़लाइन Gmail की सेटिंग पर जाएं.
- "ऑफ़लाइन मेल चालू करें" को चुनें.
- अपनी सेटिंग चुनें, जैसे कि आपको कितने दिनों के मैसेज सिंक करने हैं.
- बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
'ऑफ़लाइन Gmail' सुविधा को हर उस डिवाइस पर चालू करें जिस पर आपको बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किए, इसे ऐक्सेस करना है.
Gmail को ऑफ़लाइन इस्तेमाल करने के लिए बुकमार्क करना
अपने ईमेल को ऑफ़लाइन आसानी से ऐक्सेस करने के लिए आप अपने इनबॉक्स को बुकमार्क कर सकते हैं.
- Chrome में, अपना Gmail इनबॉक्स खोलें.
- पता बार के दाईं ओर, 'स्टार का निशान लगाएं' पर क्लिक करें. Chrome में बुकमार्क बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
'ऑफ़लाइन Gmail' सुविधा का इस्तेमाल करना
इंटरनेट से कनेक्ट न होने पर Gmail का इस्तेमाल करने के लिए, mail.google.com पर जाएं या उस बुकमार्क पर क्लिक करें जो आपने Chrome में 'Gmail ऑफ़लाइन' के लिए बनाया है.
ध्यान दें: जब आप ऑफ़लाइन रहकर ईमेल भेजते हैं, तो आपका ईमेल एक नए "आउटबॉक्स" फ़ोल्डर में चला जाता है और आपके ऑनलाइन होते ही, उसे भेज दिया जाता है.
'ऑफ़लाइन Gmail' सुविधा को अनइंस्टॉल करना
पहला चरण: अपना ऑफ़लाइन डेटा हटाएं
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग पर क्लिक करें.
- सबसे नीचे, बेहतर पर क्लिक करें.
- "निजता और सुरक्षा" में, कॉन्टेंट सेटिंग कुकी पर क्लिक करें.
- सभी कुकी और साइट डेटा देखें सभी हटाएं पर क्लिक करें.
दूसरा चरण: 'ऑफ़लाइन Gmail' सुविधा बंद करें
- 'ऑफ़लाइन Gmail' की सेटिंग पर जाएं.
- "ऑफ़लाइन मेल चालू करें" से सही का निशान हटाएं.
समस्याएं हल करना
मेरे पास कई Gmail खाते हैं, लेकिन 'ऑफ़लाइन Gmail' सुविधा इस्तेमाल करते समय सिर्फ़ एक खाता दिखता है.
'ऑफ़लाइन Gmail' सुविधा, सिर्फ़ उसी खाते के मैसेज को सिंक करती है जिसका इस्तेमाल आपने इसे सेट अप करते समय किया था.
आपको अपने दूसरे Gmail खाते में साइन इन करके, 'ऑफ़लाइन Gmail' सुविधा चालू करनी होगी.
मेरे मैसेज सिंक नहीं हो रहे हैं
हो सकता है कि आपके डिवाइस में जगह न बची हो. फिर से सिंक करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:
- सेटिंग सेटिंग पर जाएं.
- ऑफ़लाइन टैब पर क्लिक करें.
- "सिंक सेटिंग" सेक्शन में, सिंक करने के दिनों की संख्या कम करें या "अटैचमेंट डाउनलोड करें" के बगल में मौजूद बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
Chrome को बंद करने पर भी मैसेज सिंक होना बंद हो जाते हैं. फिर से सिंक शुरू करने के लिए, Chrome खोलें.
मुझे ईमेल अटैचमेंट नहीं दिख रहे
ऑफ़लाइन होने पर Gmail में अटैचमेंट की झलक नहीं देखी जा सकती. हालांकि, आप अटैचमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं और इन्हें अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल किए गए किसी ऐप्लिकेशन में खोल सकते हैं.
ऑफ़लाइन मेमोरी में जगह कम होने की गड़बड़ी
मेमोरी में कम जगह होने की ये वजहें हो सकती है:
- जितने की ज़रूरत है, हार्ड ड्राइव में उतनी जगह न होना
- Chrome के गुप्त टैब का इस्तेमाल करना
- Chrome पर मेहमान प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करना
- Chrome की सेटिंग में, 'बाहर निकलने पर हटाएं' को सेट करना
Chrome में कुकी की सेटिंग देखना
- अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
- ज़्यादा सेटिंग पर जाएं.
- सबसे नीचे, बेहतर पर क्लिक करें.
- 'निजता और सुरक्षा' सेक्शन में, सामग्री की सेटिंग कुकी पर क्लिक करें.
- पक्का करें कि "बाहर निकलने पर साफ़ करें" में, “mail.google.com” या “*.google.com” के नाम मौजूद नहीं हैं.
Chrome में कुकी मैनेज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
ध्यान दें: 'Gmail ऑफ़लाइन' सिर्फ़ आपके ब्राउज़र में उपलब्ध जगह का इस्तेमाल करता है. यह आम तौर पर आपके कंप्यूटर पर उपलब्ध मेमोरी का एक छोटा-सा हिस्सा होता है, इसलिए, 'Gmail ऑफ़लाइन' सेटिंग में दिखाई जाने वाली उपलब्ध मेमोरी आपके कंप्यूटर पर असल में उपलब्ध मेमोरी से कम होगी.