सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

डेटा टाइप

फ़ील्ड में शामिल डेटा का टाइप तय करता है.

फ़ील्ड के डेटा टाइप से, Looker Studio को यह पता चलता है कि किसी फ़ील्ड को प्रोसेस करते समय, उसमें किस तरह का डेटा मिलेगा. फ़ील्ड के टाइप से यह भी तय होता है कि आपकी रिपोर्ट में डेटा किस तरह से दिखेगा, उसमें कौनसी कार्रवाई करने की अनुमति होगी, और कौनसी कार्रवाई करने की अनुमति नहीं होगी. उदाहरण के लिए, अगर फ़ील्ड का टाइप टेक्स्ट है, तो उस पर अंकगणित का कोई फ़ंक्शन लागू नहीं किया जा सकता. इसी तरह, किसी रिपोर्ट में संख्या फ़ील्ड टाइप का इस्तेमाल, तारीख की सीमा वाले डाइमेंशन के तौर पर नहीं किया जा सकता.

नीचे दी गई टेबल में, Looker Studio के साथ काम करने वाले फ़ील्ड टाइप के बारे में बताया गया है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि किस टाइप के फ़ील्ड में किस तरह का डेटा, इनपुट के तौर पर मिल सकता है और आपकी रिपोर्ट में वह कैसा दिख सकता है.

टाइप अनुमानित डेटा रिपोर्ट के उदाहरण
संख्या फ़्लोटिंग पॉइंट नंबर. 1,234.56
प्रतिशत अनुपात दिखाने वाला फ़्लोटिंग पॉइंट नंबर. 61.73%
कुल समय कुल समय को सेकंड में दिखाने वाला पूर्णांक. इसे रिपोर्ट में दिखाए जाने वाले मानक समय में फ़ॉर्मैट किया जाएगा. 01:43:19
मुद्रा

मॉनेटरी वैल्यू को दिखाने वाला फ़्लोटिंग पॉइंट नंबर. इसे रिपोर्ट में मुद्रा का सही निशान शामिल करने के लिए फ़ॉर्मैट किया जाएगा.

मुद्रा का टाइप बदलने से मेट्रिक की वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता, सिर्फ़ मुद्रा बदलती है.

$1,234.56

173.9 €

¥30,093

टेक्स्ट शून्य या उससे ज़्यादा अक्षर, संख्या, वर्ण या सिंबल.

A1B2C3

तारीख और समय

कोई तारीख, समय के साथ कोई तारीख, किसी साल का कोई हिस्सा या टाइम इंडेक्स. इस फ़ील्ड का डेटा आपकी रिपोर्ट में किस तरह दिखेगा, यह स्थान-भाषा के हिसाब से तय होता है.

Looker Studio में तारीख और समय के बारे में ज़्यादा जानें.

2020-09-21

2020-09-21 12:35 PM

Q4 2020

हफ़्ता 1

बूलियन

लॉजिकल वैल्यू.

अगर डेटा सेट में बूलियन वैल्यू नहीं हैं, तो आपके दिए गए फ़ॉर्मूले के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड के साथ CASE एक्सप्रेशन का इस्तेमाल करके, बूलियन फ़ील्ड बनाया जा सकता है:

CASE WHEN ... THEN TRUE ELSE FALSE END

true

false

भौगोलिक

भौगोलिक क्षेत्र दिखाने वाली वैल्यू, जैसे कि देश का नाम, अक्षांश और देशांतर, ISO कोड या Google Ads का मानदंड आईडी.

भौगोलिक डेटा को विज़ुअलाइज़ करने के बारे में ज़्यादा जानें.

यूनाइटेड किंगडम

51.5074,-0.1278

1006886

यूआरएल

किसी वेब पेज का पता.

https://lookerstudio.google.com/
हाइपरलिंक यूआरएल का क्लिक किया जा सकने वाला लिंक. हाइपरलिंक फ़ील्ड, HYPERLINK फ़ंक्शन का इस्तेमाल करके बनाए जाते हैं. हाइपरलिंक फ़ील्ड का उदाहरण देखें
इमेज इमेज. इमेज फ़ील्ड IMAGE फ़ंक्शन से बनाए जाते हैं.  
इमेज का लिंक क्लिक की जा सकने वाली इमेज इमेज लिंक फ़ील्ड, HYPERLINK फ़ंक्शन से बनाए जाते हैं. इमेज लिंक फ़ील्ड का उदाहरण देखें

फ़ील्ड टाइप बदलने के लिए, डेटा सोर्स में बदलाव करने की सुविधा देने वाले पेज पर जाएं. इसके बाद, टाइप ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें. अगर किसी डेटा सोर्स के लिए रिपोर्ट के फ़ील्ड में बदलाव करें विकल्प चालू है, तो उस सोर्स में मौजूद डेटा के हिसाब से सीधे रिपोर्ट में भी फ़ील्ड टाइप बदले जा सकते हैं.

अगर डेटा सोर्स के लिए रिपोर्ट के फ़ील्ड में बदलाव करें विकल्प चालू है, तो डेटाबेस को अतिरिक्त एसक्यूएल क्वेरी भेजे बिना ही, संख्या और तारीख और समय फ़ील्ड टाइप में कस्टम वैल्यू फ़ॉर्मैटिंग भी लागू की जा सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10109379213749904821
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false