Looker Studio में अपनी रिपोर्ट की समयसीमा को कंट्रोल करने के लिए, आपके पास दो विकल्प हैं:
- एक या उससे ज़्यादा कॉम्पोनेंट, मौजूदा पेज या पूरी रिपोर्ट के लिए तारीख की सीमा से जुड़ी प्रॉपर्टी सेट करना
- तारीख की सीमा चुनने की सुविधा का इस्तेमाल करना
तारीख की सीमा से जुड़ी प्रॉपर्टी को सिर्फ़ एडिटर सेट कर सकते हैं. हालांकि, तारीख की सीमा चुनने की सुविधा को व्यूअर और एडिटर, दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:तारीख की सीमाओं के काम करने का तरीका
तारीख की सीमाएं, तय की गई समयसीमा के हिसाब से आपके डेटा को फ़िल्टर करती हैं. शुरू और खत्म होने की तारीख चुनकर, अपने हिसाब से तारीख की सीमा तय की जा सकती है. इसके अलावा, तारीख की सीमाओं की पहले से तैयार की गई सूची में से कोई विकल्प चुना जा सकता है. जैसे, बीता हुआ कल, पिछले सात दिन (आज को मिलाकर), पिछली तिमाही, इस साल आज की तारीख तक वगैरह.
इस लेख में, रिपोर्ट में तारीख की सीमाएं सेट अप करने का तरीका बताया गया है:
- तारीख की सीमा वाला डाइमेंशन चुनें. यह आपके डेटा सोर्स में मौजूद डाइमेंशन होता है. इसमें तारीख (या तारीख और समय) का वह डेटा होता है जिसका इस्तेमाल आपको तारीख की सीमा तय करते समय करना है.
- कॉम्पोनेंट के लिए, तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा तय करें.
- कॉम्पोनेंट के लिए, तुलना के लिए तारीख की सीमा तय करें. हालांकि, यह ज़रूरी नहीं है.
तारीख की सीमा वाला डाइमेंशन
तारीख की सीमा वाला डाइमेंशन, मौजूदा पेज या पूरी रिपोर्ट पर चुने गए कॉम्पोनेंट की समयसीमा को कंट्रोल करता है.
तारीख की सीमा वाला डाइमेंशन सेट करना
Google Analytics के कॉम्पोनेंट के लिए, तारीख की सीमा वाला डाइमेंशन अपने-आप सेट होता है और उसे बदला नहीं जा सकता.
दूसरी तरह के डेटा सोर्स के लिए, आपको तारीख की सीमा वाले डाइमेंशन को मैन्युअल तरीके से सेट करना पड़ सकता है. ऐसा तब करना पड़ सकता है, जब Looker Studio को तारीख का मान्य डाइमेंशन न मिला हो या आपके डेटा सोर्स में वह डाइमेंशन न हो जिसका आपको इस्तेमाल करना है.
किसी चार्ट के लिए तारीख की सीमा वाला डाइमेंशन सेट करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- कोई चार्ट या कंट्रोल चुनें.
प्रॉपर्टी पैनल में जाकर, सेटअप टैब चुनें.
- डेटा सोर्स सेक्शन में, तारीख की सीमा वाले डाइमेंशन पर क्लिक करें. इसके बाद, डाइमेंशन पिकर से तारीख का कोई मान्य डाइमेंशन चुनें.
अगर आपको रिपोर्ट या पेज के लिए तारीख की सीमा वाला डाइमेंशन सेट करना है, तो फ़ाइल > रिपोर्ट सेटिंग मेन्यू या पेज > मौजूदा पेज सेटिंग मेन्यू का इस्तेमाल करें.
तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा
आपके चार्ट और कंट्रोल के लिए तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा, उनके डेटा सोर्स पर आधारित होती है. तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा से जुड़ी प्रॉपर्टी को सेट करके, यह तय किया जा सकता है कि कितना डेटा दिखाना है. इस प्रॉपर्टी को, अपनी पूरी रिपोर्ट या किसी पेज के लिए सेट किया जा सकता है. इसके अलावा, इसे पेज पर एक या उससे ज़्यादा चार्ट और कंट्रोल के लिए भी सेट किया जा सकता है.
तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा सेट करना
पूरी रिपोर्ट की तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा बदलने के लिए, उस रिपोर्ट में बदलाव करें. इसके बाद, फ़ाइल > रिपोर्ट सेटिंग मेन्यू चुनें.
किसी पेज की तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा को बदलने के लिए, उस पेज में बदलाव करें. इसके बाद, पेज > मौजूदा पेज सेटिंग मेन्यू चुनें.
अगर आपको एक या उससे ज़्यादा चार्ट या कंट्रोल की तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा में बदलाव करना है, तो उन चार्ट और कंट्रोल को चुनें.
आगे बढ़ें:
प्रॉपर्टी पैनल में जाकर, सेटअप टैब चुनें.
- नीचे की ओर स्क्रोल करके, तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा से जुड़ी प्रॉपर्टी पर जाएं.
- पक्का करें कि आपने पहले से ही तारीख की सीमा वाला डाइमेंशन चुना हो.
- पसंद के मुताबिक चुनें.
- तारीख की सीमा के विकल्प देखने के लिए, हाल ही में चुनी गई सीमा पर क्लिक करें.
तारीख की सीमा के विकल्प
किसी चार्ट के लिए तारीख की सीमा से जुड़ी प्रॉपर्टी कॉन्फ़िगर करते समय या तारीख की सीमा चुनने की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास ये चार तरह की तारीख की सीमाएं उपलब्ध होती हैं:
- अपने-आप सेट हुई तारीख की सीमा
- तारीख की तय सीमा
- पहले से सेट की गई तारीख की सीमा
- ज़रूरत के हिसाब से तय की गई तारीख की सीमा
तुलना की अवधियों के लिए, इनमें से कोई एक चुनें:
- पिछली अवधि
- पिछला साल
अपने-आप सेट हई तारीख की सीमाएं, चुने हुए चार्ट के डेटा सोर्स के आधार पर डिफ़ॉल्ट रूप से सेट हो जाती हैं. उदाहरण के लिए, Google Analytics बीते हुए कल से लेकर 28 दिन पहले की तारीख पर डिफ़ॉल्ट रूप से सेट है. Sheets के डेटा सोर्स, किसी शीट में मौजूद तारीख की सभी सीमाओं पर डिफ़ॉल्ट रूप से सेट हैं.
तारीख की तय सीमाओं से, शुरू और खत्म होने की तारीख की सटीक जानकारी मिलती है. उदाहरण के लिए, 1 जनवरी, 2019 से 31 जनवरी, 2019. जिन चार्ट में तारीख की तय सीमाओं का इस्तेमाल किया जाएगा उनमें इनके बीच की समयावधी का ही डेटा दिखेगा.
पहले से सेट की गई तारीख की सीमाओं से आपको आज, पिछला हफ़्ता (सोमवार से शुरू होता है), और इस साल आज की तारीख तक जैसे विकल्प मिलते हैं. पहले से सेट की गई तारीख की सीमाएं, आज के हिसाब से होती हैं और समय बीतने के साथ बदलती रहती हैं.
ज़रूरत के हिसाब से तय की गई तारीख की सीमाओं की मदद से, अपनी पसंद के कस्टम रोलिंग डेट (जिसे बाद में बदला जा सके) को चुना जा सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, यहां मौजूद सेक्शन देखें.
पिछली अवधि, चार्ट के लिए मौजूदा समय में चुनी गई अवधि के डेटा और उससे मेल खाने वाली पिछली अवधि के डेटा के बीच की तुलना दिखाती है. उदाहरण के लिए, अगर मौजूदा अवधि पिछले 28 दिन है, तो पिछले 28 दिनों और उससे पहले के 28 दिनों के डेटा की तुलना की जाएगी.
पिछला साल, मौजूदा समय में चुनी गई अवधि के डेटा की तुलना, पिछले साल की इसी अवधि के डेटा से करता है. उदाहरण के लिए, अगर मौजूदा अवधि इस हफ़्ते की शुरुआत से लेकर आज तक (हफ़्ता रविवार से शुरू) है, तो चार्ट में पिछले साल की इन्हीं तारीखों से तुलना का डेटा दिखता है.
ज़रूरत के हिसाब से तारीख की सीमा
ज़रूरत के हिसाब से तय की गई तारीख की सीमाओं की मदद से, तारीख की मौजूदा सीमा और तुलना के लिए तारीख की सीमा, दोनों के लिए अपने हिसाब से समयसीमा कॉन्फ़िगर की जा सकती है. उदाहरण के लिए, बीते कल से लेकर पिछले 90 दिन या पिछले हफ़्ते से लेकर पिछले 52 हफ़्ते जैसी तारीख की सीमाएं सेट की जा सकती हैं. इसके अलावा, मौजूदा 30 दिन से पिछले 30 दिन की तुलना करके, डेटा को हफ़्ते के दिन के मुताबिक क्रम से लगाया जा सकता है.
ज़रूरत के हिसाब से तय की गई तारीख की सीमा कॉन्फ़िगर करना
ज़रूरत के हिसाब से तय की गई तारीख की सीमा कॉन्फ़िगर करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
-
कॉम्पोनेंट चुनें.
प्रॉपर्टी पैनल में जाकर, सेटअप टैब चुनें.
- दाईं ओर मौजूद तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा में जाकर, पसंद के मुताबिक पर क्लिक करें. इसके बाद, कैलेंडर आइकॉन पर क्लिक करें.
(तारीख की सीमा चुनने की सुविधा के लिए, सिर्फ़ कंट्रोल चुनें. इसके बाद, दाईं ओर मौजूद कैलेंडर आइकॉन पर क्लिक करें.) - पहले से सेट की गई तारीख के विकल्पों की सूची में नीचे तक स्क्रोल करें.
- ऐडवांस पर क्लिक करें.
- शुरू होने की तारीख सेट करें:
- शुरू होने की तारीख को रोलिंग डेट बनाने के लिए, आज चुनें.
- कैलेंडर की किसी तारीख को शुरू होने की तारीख बनाने के लिए, निश्चित चुनें.
- बीते समय की किसी तारीख को शुरू होने की तारीख बनाने के लिए, माइनस चुनें.
- आगे की किसी तारीख को शुरू होने की तारीख बनाने के लिए, प्लस चुनें.
- तारीख की इकाइयों की संख्या डालें.
- बताएं कि किन तारीख की इकाइयों का इस्तेमाल करना है.
- खत्म होने की तारीख तय करने के लिए 4 से लेकर 7 तक के चरण दोहराएं.
- लागू करें पर क्लिक करें.
उदाहरण
बीते हुए कल से पिछले 90 दिन:
शुरू होने की तारीख | खत्म होने की तारीख |
आज | आज |
माइनस | माइनस |
90 | 1 |
दिन | दिन |
आज से पिछले 30 दिन:
शुरू होने की तारीख | खत्म होने की तारीख |
आज | आज |
माइनस | माइनस |
29 | 0 |
दिन | दिन |
इस तिमाही से अगली दो तिमाहियों तक:
शुरू होने की तारीख | खत्म होने की तारीख |
आज | आज |
माइनस | प्लस |
0 | 2 |
तिमाहियां | तिमाहियां |
चार्ट में तारीखों को देखना
Looker Studio में कोई भी चार्ट, तारीख वाले डाइमेंशन दिखा सकता है. हालांकि, तारीख पर आधारित जानकारी दिखाने के लिए, टाइम सीरीज़ और एरिया चार्ट को ऑप्टिमाइज़ किया जाता है. इन चार्ट के लिए, आपको दो तरह के डाइमेंशन उपलब्ध कराने होंगे:
- डाइमेंशन (जिसे टाइम डाइमेंशन भी कहा जाता है) से पता चलता है कि आपने जो डेटा टाइप चुना है उसके मुताबिक, डेटा को कैसे इकट्ठा करना है
- ब्रेकडाउन डाइमेंशन से पता चलता है कि समय के साथ डेटा को कैसे मेज़र करना है
उदाहरण के लिए, तारीख वाले टाइम डाइमेंशन का इस्तेमाल करने पर, आपके चार्ट में साल, महीने, और दिन के मुताबिक इकट्ठा किया गया डेटा दिखता है. उदाहरण के लिए, साल और महीने वाला टाइम डाइमेंशन चुनने पर, आपका डेटा उन इकाइयों (साल और महीना) के हिसाब से इकट्ठा होता है. इसके अलावा, टाइम सीरीज़ और एरिया चार्ट में डेटा, तारीख के मुताबिक अपने-आप क्रम से लग जाता है, जबकि दूसरे चार्ट में डेटा को किसी डाइमेंशन या मेट्रिक के मुताबिक क्रम में लगाया जा सकता है.
तुलना के लिए तारीख की सीमा
कुछ चार्ट में तारीख की मौजूदा सीमा के डेटा की तुलना, पहले की किसी तारीख की सीमा के डेटा से की जा सकती है. उदाहरण के लिए, एक टाइम सीरीज़ में तुलना का डेटा, मौजूदा डेटा से अलग रंग की लाइन के तौर पर दिखता है. टेबल में, मौजूदा डेटा से लिया गया तुलना का डेटा, डेल्टा के तौर पर नज़र आता है. साथ ही, इसमें लगे इंडिकेटर से यह भी पता चलता कि डेटा में बढ़ोतरी हुई है या कमी.
तुलना के लिए तारीख की सीमा सेट अप करना
तुलना के लिए तारीख की सीमा सेट अप करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- टाइम सीरीज़, टेबल, एरिया चार्ट या स्कोरकार्ड चुनें.
प्रॉपर्टी पैनल में जाकर, सेटअप टैब चुनें.
- नीचे की ओर स्क्रोल करके, तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा सेक्शन पर जाएं.
- तुलना के लिए तारीख की सीमा सेक्शन में, तुलना की अवधि चुनें.
- लागू करें पर क्लिक करें.
उदाहरण
पिछली अवधि / पिछला साल
मान लें कि आज की तारीख 1 जनवरी, 2019 है और चार्ट के लिए मौजूदा समय में चुनी गई अवधि पिछले सात दिन है:
तुलना की अवधि | मौजूदा तारीखें | तुलना की तारीखें |
पिछली अवधि | 25 दिसंबर, 2018 से 31 दिसंबर, 2018 | 18 दिसंबर, 2018 से 24 दिसंबर, 2018 |
पिछला साल | 25 दिसंबर, 2018 से 31 दिसंबर, 2018 | 25 दिसंबर, 2017 से 31 दिसंबर, 2017 |
तारीख की तय सीमा 1 जून, 2018 से 7 जून, 2018 |
25 दिसंबर, 2018 से 31 दिसंबर, 2018 | 1 जून, 2018 से 7 जून, 2018 |
अब, मान लीजिए कि आज की तारीख 2 जनवरी, 2019 है:
तुलना की अवधि | मौजूदा तारीखें | तुलना की तारीखें |
पिछली अवधि | 26 दिसंबर, 2018 से 1 जनवरी, 2019 | 19 दिसंबर, 2018 से 25 दिसंबर, 2018 |
पिछला साल | 26 दिसंबर, 2018 से 1 जनवरी, 2019 | 26 दिसंबर, 2017 से 1 जनवरी, 2018 |
तारीख की तय सीमा 1 जून, 2018 से 7 जून, 2018 |
26 दिसंबर, 2018 से 1 जनवरी, 2019 | 1 जून, 2018 से 7 जून, 2018 |
तारीखों की तुलना करने की बेहतर सुविधा
बीते हुए कल से लेकर पिछले 30 दिनों की तुलना, उससे पहले के 30 दिनों से करें. इसमें, हफ़्ते के किसी दिन के डेटा की तुलना, पिछली अवधि के उसी दिन के डेटा से करें (उदाहरण के लिए, इस सोमवार के डेटा की तुलना, पिछले सोमवार के डेटा से करें):
तारीख की मौजूदा सीमा | तुलना के लिए तारीख की सीमा | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
पिछले 30 दिन (आज को छोड़कर) |
|
इस साल आज की तारीख तक की तुलना, दो साल पहले की उसी अवधि से करें:
तारीख की मौजूदा सीमा | तुलना के लिए तारीख की सीमा | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
यह साल (आज को छोड़कर) |
|