सूचना

यह सहायता केंद्र, Cloud पर माइग्रेट किया जा रहा है. माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

रिपोर्ट में बाहरी कॉन्टेंट एम्बेड करना

अपनी रिपोर्ट में दूसरी साइटों से वीडियो और कॉन्टेंट एम्बेड करना

अपनी रिपोर्ट में, दूसरी साइटों पर होस्ट किया गया कॉन्टेंट दिखाने के लिए यूआरएल एम्बेड करने वाले कॉम्पोनेंट का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, व्यूअर को बेहतरीन मल्टी-मीडिया अनुभव देने के लिए, YouTube वीडियो, वेब पेज, और Google दस्तावेज़ शामिल किए जा सकते हैं.

बाहरी कॉन्टेंट एम्बेड करने के लिए

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. टूलबार में, जोड़ेंयूआरएल जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. कैनवस पर एक खाली कॉन्टेंट फ़्रेम दिखेगा. ज़रूरत के हिसाब से इसकी जगह या साइज़ बदलें.
  4. प्रॉपर्टी पैनल में जाकर, सेटअप टैब चुनें.

  5. बाहरी कॉन्टेंट के यूआरएल फ़ील्ड में अपनी पसंद का कॉन्टेंट डालें.
  6. कॉन्टेंट फ़्रेम के बॉर्डर और बैकग्राउंड प्रॉपर्टी को कॉन्फ़िगर करने के लिए, स्टाइल टैब का इस्तेमाल करें.

सैंपल रिपोर्ट पर नज़र डालें

यह सैंपल रिपोर्ट, Google दस्तावेज़, YouTube वीडियो, और वेबसाइट कॉन्टेंट एम्बेड करने की जानकारी देती है.

यूआरएल एम्बेड कैसे काम करता है

यूआरएल एम्बेड करने वाला कॉम्पोनेंट, किसी दूसरी वेबसाइट पर दिखाए गए कॉन्टेंट को आपकी रिपोर्ट में एक बॉक्स में दिखाता है. रिपोर्ट व्यूअर, उस कॉन्टेंट को इस तरह देख सकते हैं मानो वे इसे ओरिजिनल प्लैटफ़ॉर्म पर देख रहे हों: वे वीडियो चला सकते हैं, वेब ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, Looker Studio फ़िल्टर लागू कर सकते हैं, Google दस्तावेज़ और शीट वगैरह को देख सकते हैं या उनमें बदलाव कर सकते हैं. यह उस कॉन्टेंट पर निर्भर करता है जिसे एम्बेड किया गया है. रिपोर्ट के दूसरे कॉम्पोनेंट की तरह ही, कॉन्टेंट बॉक्स के साइज़ और स्टाइल को कॉन्फ़िगर किया जाता है.

यूआरएल से ऐक्सेस किए जा सकने वाले किसी भी कॉन्टेंट को वर्चुअल तरीके से एम्बेड किया जा सकता है. हालांकि, कॉन्टेंट को बनाने वाले की मंज़ूरी से ही इसे एम्बेड किया जा सकता है और कॉन्टेंट आपके रिपोर्ट व्यूअर को दिखना चाहिए. अगर ब्लॉक की गई किसी साइट से कॉन्टेंट को एम्बेड करने की कोशिश की जाती है, तो एम्बेड किया गया कॉन्टेंट बॉक्स खाली ही रहेगा. साथ ही, आपको बाहरी कॉन्टेंट यूआरएल फ़ील्ड में गड़बड़ी वाला एक मैसेज दिखेगा.

किस तरह का कॉन्टेंट एम्बेड किया जा सकता है

YouTube वीडियो एम्बेड करना

अपनी रिपोर्ट में कोई YouTube वीडियो एम्बेड करने के लिए, वीडियो के शेयर किए जा सकने वाले लिंक को कॉपी करें और बाहरी कॉन्टेंट यूआरएल फ़ील्ड में चिपकाएं. शेयर किया जा सकने वाला लिंक पाने का तरीका:

  1. YouTube पर वीडियो चलाएं.
  2. नीचे दाईं ओर शेयर करें पर क्लिक करें.
  3. नीचे दाईं ओर कॉपी करें पर क्लिक करें.
    YouTube में मौजूद 'एम्बेड करें' बटन का स्क्रीनशॉट.
  4. Looker Studio में, इस लिंक को बाहरी कॉन्टेंट यूआरएल फ़ील्ड में चिपकाएं.

Google Drive के दस्तावेज़ को एम्बेड करना

अपनी रिपोर्ट में अलग से कमेंट्री और डेटा की ज़्यादा जानकारी देने के लिए, Google दस्तावेज़, शीट, और प्रज़ेंटेशन जोड़े जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको पहले, दस्तावेज़ को सार्वजनिक रूप से शेयर करना होगा. इसके बाद, दस्तावेज़ के यूआरएल को कॉपी करके बाहरी कॉन्टेंट यूआरएल में चिपकाएं.

अगर आपने बदलाव के ऐक्सेस के साथ दस्तावेज़ को शेयर किया, तो रिपोर्ट व्यूअर भी कॉन्टेंट में बदलाव कर सकते हैं.

सार्वजनिक Google Calendar एम्बेड करना

अपने कैलेंडर का एम्बेड किया जा सकने वाला यूआरएल पाने के लिए, सहायता केंद्र के इस लेख में दिए गए निर्देशों का पालन करें. इसके बाद, उस यूआरएल को कॉपी करें और बाहरी कॉन्टेंट यूआरएल में चिपकाएं.

Looker Studio रिपोर्ट एम्बेड करना

आपके पास, Looker Studio रिपोर्ट को किसी दूसरी Looker Studio रिपोर्ट में फ़्रेम करने का विकल्प है. जिस रिपोर्ट को आपने फ़्रेम किया है, उसमें एम्बेड करने की प्रोसेस चालू होनी चाहिए. यह ठीक वैसे ही जैसे कि आपने Google Sites के नए वर्शन में किया था. इसके बाद, एम्बेड किए जा सकने वाले लिंक को बाहरी कॉन्टेंट यूआरएल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Google से बाहर का कॉन्टेंट एम्बेड करना

आपके पास, Google से बाहर की उन साइटों से कॉन्टेंट को फ़्रेम करने का विकल्प है जो आपको ऐसा करने की अनुमति देती हैं. व्यूअर जब फ़्रेम के ऊपर कर्सर घुमाता है, तो यह व्यूअर को एक सूचना दिखाता है और बताता है कि यह कॉन्टेंट Looker Studio का नहीं है. ऐसा, सुरक्षा के लिहाज़ से व्यूअर को सावधान करने के लिए किया जाता है. हर बार रिपोर्ट देखते समय, व्यूअर को कॉन्टेंट देखने की अनुमति लेनी होगी.

यूआरएल एम्बेड करने की सीमाएं

  • कुछ वेबसाइटें अपने कॉन्टेंट को एम्बेड करने की अनुमति रोक सकती हैं.
  • बार-बार जोड़ने की अनुमति नहीं होती: हालांकि, Looker Studio की किसी रिपोर्ट को खुद में ही एम्बेड किया जा सकता है, लेकिन आपको एम्बेड की गई रिपोर्ट में, यूआरएल को एम्बेड करने वाला कॉम्पोनेंट नहीं दिखेगा.

रिपोर्ट एम्बेड करना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9995654098317500454
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false