सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

अपनी रिपोर्ट की थंबनेल इमेज बनाना

दर्शकों के रिपोर्ट खोलने से पहले उन्हें इसका स्नैपशॉट दिखाएं.

थंबनेल इमेज आपकी रिपोर्ट का छोटा स्नैपशॉट होता है. लोगों को रिपोर्ट के पहले पेज की झलक दिखाने के लिए, थंबनेल इमेज का इस्तेमाल किया जाता है. थंबनेल इमेज को क्लाउड में सेव किया जाता है, ताकि आप उन्हें आसानी से लिंक कर पाएं. इसके लिए, आपको उन्हें डाउनलोड या अपलोड करने की ज़रूरत नहीं होती.

थंबनेल इमेज को इस्तेमाल करने का तरीका

थंबनेल दिखाने के लिए अपनी रिपोर्ट के यूआरएल के आखिर में, /thumbnail जोड़ें. इससे रिपोर्ट के पहले पेज की छोटी इमेज बन जाएगी. इमेज का साइज़, थंबनेल के साइज़ के हिसाब से तय होगा. उदाहरण के लिए, यहां Google Ads के रिपोर्ट टेंप्लेट का थंबनेल यूआरएल और उससे बनने वाली थंबनेल इमेज देखें:

lookerstudio.google.com/reporting/0B5FF6JBKbNJxOWItcWo2SVVVeGc/page/DjD/thumbnail

Google Ads रिपोर्ट टेंप्लेट

थंबनेल इमेज को अपडेट करना

नई थंबनेल इमेज जनरेट करने के लिए, रिपोर्ट में बदलाव करें और उसे दोबारा देखें.

थंबनेल कौन देख सकता है?

यह थंबनेल सिर्फ़ उन ही लोगों को दिखेगा जिनके पास रिपोर्ट को देखने या उसमें बदलाव करने का ऐक्सेस है. इसके अलावा, रिपोर्ट के डेटा सोर्स मालिक या सेवा खाते के क्रेडेंशियल पर सेट होने चाहिए. जिन लोगों के पास ज़रूरी ऐक्सेस नहीं है उन्हें डिफ़ॉल्ट तौर पर Looker Studio के लोगो की इमेज दिखेगी.

जेनरिक थंबनेल

मिटाई गई रिपोर्ट के लिए भी आपको यह आइकॉन दिखेगा.

थंबनेल इमेज का इस्तेमाल करना

रिपोर्ट के वेबपेज में थंबनेल इमेज का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए, आपको एचटीएमएल <img> टैग के src पैरामीटर के तौर पर, /thumbnail वाला यूआरएल देना होगा.

थंबनेल से जुड़ी समस्याएं हल करना

क्या आपको थंबनेल इमेज दिखाने में कोई परेशानी हो रही है? नीचे दी गई बातों पर ध्यान दें:

  • पक्का करें कि आपको रिपोर्ट दिख रही है. थंबनेल दिखाने की सुविधा सिर्फ़ उन रिपोर्ट के लिए होती है जो आपको दिखती हैं.
  • रिपोर्ट में बदलाव करें, फिर उसे दोबारा देखें. इससे एक नई थंबनेल इमेज जनरेट हो जाएगी.
    अगर कोई उपयोगकर्ता किसी ऐसी पुरानी रिपोर्ट की थंबनेल इमेज को ऐक्सेस करता है जिसमें कुछ समय से कोई बदलाव नहीं किया गया है, तो उसको डिफ़ॉल्ट लोगो इमेज दिख सकती है. थंबनेल देखने के लिए, रिपोर्ट में बदलाव करें और उसे दोबारा देखें.
  • रिपोर्ट में जोड़े गए सभी डेटा सोर्स को मालिक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा. उन रिपोर्ट के लिए थंबनेल नहीं दिखाए जा सकते जिनके डेटा सोर्स, दर्शक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11649710124672161665
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false