Google Ad Manager, होस्ट किए गए विज्ञापन पेश करने वाला बहुत बड़ा प्लैटफ़ॉर्म है. इसकी मदद से, विज्ञापन मैनेज करने के प्लैटफ़ॉर्म को बेहतर बनाया जा सकता है, भले ही विज्ञापनों को वेबसाइटों, मोबाइल वेब पेजोंं, मोबाइल ऐप्लिकेशन, गेम या इनके मिलते-जुलते कॉम्बिनेशन वाले किसी भी प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाया जा रहा हो. Ad Manager, मल्टी-स्क्रीन ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए, विज्ञापनों को मैनेज करने के लिए पूरी टूलकिट मुहैया कराता है.
Looker Studio में अपनी Ad Manager रिपोर्ट को विज़ुअलाइज़ करने के लिए, Google Ad Manager को डेटा सोर्स के तौर पर जोड़ें. ऐसा करने पर, आपको Ad Manager रिपोर्ट के सबसे लोकप्रिय डाइमेंशन और मेट्रिक की जानकारी दिखने लगती है. इन रिपोर्ट को आपके संगठन के दूसरे लोगों के साथ सुरक्षित तरीके से शेयर किया जा सकता है. आपके पास, इन्हें सार्वजनिक रूप से भी शेयर करने का विकल्प होता है.
इस लेख में शामिल विषय:
शुरू करें
अपने Ad Manager नेटवर्क के लिए Looker Studio रिपोर्टिंग चालू करें
- Google Ad Manager में साइन इन करें.
- एडमिन ग्लोबल सेटिंग पर क्लिक करें.
- नीचे की ओर स्क्रोल करके, "रिपोर्ट सेटिंग" पर जाएं. इसके बाद, Looker Studio में रिपोर्ट चालू करें.
सिर्फ़ Google Ad Manager 360 पर उपलब्ध है.
- सेव करें पर क्लिक करें.
Ad Manager उपयोगकर्ता की भूमिकाओं में नई अनुमति जोड़ें
- Google Ad Manager में साइन इन करें.
- एडमिन ऐक्सेस और अनुमति भूमिकाएं पर क्लिक करें.
- उन उपयोगकर्ताओं के लिए भूमिका चुनें जिन्हें Looker Studio में रिपोर्ट बनाना है.
- "रिपोर्टिंग" के बगल में, Looker Studio में अनुमति से जुड़ी जानकारी का डेटा देखें और शेयर करें अनुमति को जोड़ें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
पहले से मौजूद "एडमिन" और "एक्ज़ीक्यूटिव" की भूमिका वाले उपयोगकर्ताओं के पास पहले से ही यह अनुमति है.
Looker Studio में डेटा सोर्स के तौर पर Ad Manager जोड़ें
- Looker Studio में साइन इन करें.
- Looker Studio के होम पेज पर, सबसे ऊपर बाईं ओर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, डेटा सोर्स चुनें.
- Ad Manager कनेक्टर चुनें.
- अगर आपसे Looker Studio को अपने खाते का ऐक्सेस देने के लिए कहा जाए, तो अनुमति दें पर क्लिक करें.
किसी भी समय इस ऐक्सेस को बंद किया जा सकता है.
- उपलब्ध नेटवर्क पर क्लिक करें.
- वह Ad Manager नेटवर्क चुनें जिसे आपने चालू किया है. इसके बाद, रिपोर्ट के टाइप के तौर पर पुराना चुनें.
- ऊपर दाईं ओर, कनेक्ट करें पर क्लिक करें.
- डेटा सोर्स का फ़ील्ड पैनल दिखेगा.
- डेटा सोर्स, अब आपके डेटा सेट से कनेक्ट हो गया है.
- ऊपर दाईं ओर, अपनी पहली रिपोर्ट बनाने के लिए रिपोर्ट बनाएं पर क्लिक करें.
डेटा सोर्स कॉन्फ़िगर करना
डेटा सोर्स का फ़ील्ड पैनल वह जगह है जहां फ़ील्ड का नाम बदलकर और जानकारी जोड़कर, डेटा को कॉन्फ़िगर किया जाता है. ऐसा आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड जोड़कर और डेटा के टाइप और एग्रीगेशन में बदलाव करके भी किया जाता है. डेटा सोर्स के फ़ील्ड के साथ काम करने के बारे में ज़्यादा जानें.
यह तय करना कि डेटा किसे दिखाया जाए
फ़ील्ड पैनल में सबसे ऊपर जाकर, डेटा क्रेडेंशियल बदले जा सकते हैं. क्रेडेंशियल से यह तय होता है कि इस डेटा सोर्स से मिला डेटा, किसे दिखाया जाए.
OWNER'S CREDENTIALS चुनने पर, दूसरे लोग भी इस डेटा का इस्तेमाल करने वाली रिपोर्ट देख या बना सकते हैं. इसके लिए, उनके पास डेटा सेट का ऐक्सेस होना ज़रूरी नहीं है.
वहीं दूसरी ओर, VIEWER'S CREDENTIALS चुनने पर, डेटा सोर्स का इस्तेमाल करने वाले हर उपयोगकर्ता को डेटा सेट ऐक्सेस करने के लिए अपने क्रेडेंशियल देने होंगे.
डेटा क्रेडेंशियल के बारे में ज़्यादा जानें.
डेटा सोर्स से नई रिपोर्ट बनाना
- ऊपर दाईं ओर, रिपोर्ट बनाएं पर क्लिक करें.
- आपको रिपोर्ट एडिटर दिखेगा.
- रिपोर्ट में जोड़ें पर क्लिक करें.
- इससे रिपोर्ट में डेटा सोर्स जुड़ जाता है.
- अब ऐसे चार्ट और कंट्रोल बनाएं जिन्हें इस डेटा सोर्स से डेटा मिलता हो.
क्या Looker Studio आपके लिए एक नया प्रॉडक्ट है?
रिपोर्ट बनाने का ट्यूटोरियल देखें. रिपोर्ट एडिटर के बारे में ज़्यादा जानें.
Looker Studio में Ad Manager रिपोर्ट बनाने के लिए सलाह
अपने नए Ad Manager डेटा सोर्स की मदद से, Looker Studio में Ad Manager का रिपोर्टिंग डेटा देखा जा सकता है. Ad Manager में "पुरानी" रिपोर्ट टाइप के सबसे लोकप्रिय डाइमेंशन और मेट्रिक मौजूद होती हैं. जल्द शुरू करने के लिए Ad Manager रिपोर्ट टेंप्लेट का इस्तेमाल करें.
"Ad Exchange की पुरानी" रिपोर्ट टाइप और मुख्य-वैल्यू से जुड़ा डाइमेंशन मौजूद नहीं होता है.
Looker Studio रिपोर्ट में सिर्फ़ टोटल रिपोर्ट मेट्रिक शामिल की जाती हैं. विज्ञापन सर्वर, AdSense, और Ad Exchange के सबटोटल देखने के लिए डिमांड चैनल डाइमेंशन फ़ील्ड का इस्तेमाल करें.
दूसरे लोगों के साथ रिपोर्ट शेयर करें. आप चाहें, तो सिर्फ़ देखने का ऐक्सेस दें या बदलाव करने का ऐक्सेस दें. रिपोर्ट शेयर करते समय, आपके चुने गए डेटा सोर्स के ऐक्सेस क्रेडेंशियल यह तय करते हैं कि उपयोगकर्ता रिपोर्ट में क्या देख सकते हैं.
बेहतर सुरक्षा के लिए, सिर्फ़ देखने के ऐक्सेस के साथ रिपोर्ट शेयर करें और व्यूअर के डेटा सोर्स क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करें. "व्यूअर के क्रेडेंशियल" के लिए, हर 'रिपोर्ट व्यूअर' के पास Ad Manager का ऐक्सेस होना ज़रूरी है.
रिपोर्ट में बदलाव करने की अनुमति देने से किसी भी उपयोगकर्ता को ज़रूरत से ज़्यादा ऐक्सेस मिल सकता है. उदाहरण के लिए, अगर विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति की फ़िल्टर की गई रिपोर्ट शेयर की जाती है, लेकिन उपयोगकर्ताओं को बदलाव करने का ऐक्सेस दिया जाता है, तो वे उस फ़िल्टर को हटाकर आपका पूरा डेटा देख सकते हैं.
आम तौर पर पूछे जाने वाले सवाल
Looker Studio की रिपोर्ट धीरे-धीरे क्यों लोड हो रही है?
अपनी Looker Studio रिपोर्ट तेज़ी से कैसे लोड की जा सकती हैं?
- अपने चार्ट में कम डाइमेंशन और मेट्रिक शामिल करें.
- अपने चार्ट की तारीख की सीमा कम करें.
- अपनी रिपोर्ट के हर पेज पर चार्ट की संख्या कम करें या चार्ट के बड़े ग्रुप को कई पेजों में बांटे. हर चार्ट से, Ad Manager के लिए रिपोर्ट अनुरोध के बारे में पता चलता है. इसलिए, कई चार्ट आपके नेटवर्क के तय Ad Manager रिपोर्टिंग संसाधनों के लिए मुकाबला करते हैं.
- यह लेख भी पढ़ें: Looker Studio की परफ़ॉर्मेंस में सुधार करना
क्या आपको इस डेटा सोर्स को दूसरे खातों के साथ इस्तेमाल करना है? डेटा कंट्रोल जोड़कर कोशिश करें.
डेटा कंट्रोल की मदद से, रिपोर्ट व्यूअर वह खाता चुन सकते हैं जिसमें मौजूद डेटा को वे रिपोर्ट में देखना चाहते हैं. इससे अपने अलग-अलग खातों के लिए, अलग-अलग रिपोर्ट और डेटा सोर्स बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. ज़्यादा जानें.