सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

रिपोर्ट की सेटिंग

रिपोर्ट की ग्लोबल प्रॉपर्टी को कॉन्फ़िगर करना

रिपोर्ट सेटिंग पैनल की मदद से, रिपोर्ट की कई सामान्य प्रॉपर्टी को कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.

रिपोर्ट सेटिंग पैनल को ऐक्सेस करने के लिए:

  1. रिपोर्ट में बदलाव करें
  2. फ़ाइल> रिपोर्ट सेटिंग चुनें या कैनवस पर राइट-क्लिक करके रिपोर्ट की सेटिंग पर क्लिक करें
इस लेख में इनकी जानकारी मिलेगी:

डेटा सोर्स

रिपोर्ट सेटिंग पैनल में डेटा सोर्स को कॉन्फ़िगर करना, किसी भी दूसरे कॉम्पोनेंट में डेटा सोर्स जोड़ने जैसा है. यह डेटा सोर्स तब तक डिफ़ॉल्ट रहेगा, जब तक रिपोर्ट के किसी अन्य कॉम्पोनेंट में कोई दूसरा डेटा सोर्स नहीं जोड़ा जाता.

रिपोर्ट-लेवल डेटा सोर्स, पुरानी रिपोर्ट के साथ काम करने वाली एक लेगसी फ़ीचर है.

तारीख की सीमा का डाइमेंशन

रिपोर्ट सेटिंग पैनल में तारीख की सीमा के डाइमेंशन को कॉन्फ़िगर करने से, यह पूरी रिपोर्ट के लिए तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा बन जाती है. किसी चुने गए कॉम्पोनेंट के लिए, तारीख की सीमा का अलग डाइमेंशन सेट करके यह सेटिंग बदली जा सकती है.

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा बदलने के बारे में ज़्यादा जानें.

रिपोर्ट फ़िल्टर

रिपोर्ट सेटिंग पैनल में किसी फ़िल्टर को कॉन्फ़िगर करने से वह पूरी रिपोर्ट के लिए डिफ़ॉल्ट फ़िल्टर बन जाता है. एक जैसे या मिलते-जुलते डेटा सोर्स को शेयर करने वाले सभी कॉम्पोनेंट पर, डिफ़ॉल्ट फ़िल्टर का असर होता है. चुनिंदा कॉम्पोनेंट के लिए, फ़िल्टर इनहेरिटेंस को बंद करके इस सेटिंग को बदला जा सकता है.

फ़िल्टर के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Analytics मेज़रमेंट आईडी

Universal Analytics मेज़रमेंट आईडी डालकर किसी रिपोर्ट के ट्रैफ़िक का आकलन किया जा सकता है. अपना मेज़रमेंट आईडी खोजने का तरीका जानने के लिए, Google Analytics के सहायता केंद्र पर जाएं.

Google Analytics की मदद से रिपोर्ट मेज़र करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर रिपोर्ट कॉपी की जाती है, तो नई रिपोर्ट में मेज़रमेंट आईडी कॉपी नहीं होता. ऐसा Google Analytics खाते के मालिक की निजता की सुरक्षा करने के लिए किया जाता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4416360444874068450
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false