सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Google Analytics सेगमेंट का इस्तेमाल करना

अपनी Looker Studio रिपोर्ट में, Google Analytics सेगमेंट का इस्तेमाल करें.

Google Analytics में, सेगमेंट आपके डेटा का सबसेट होता है. उदाहरण के लिए, आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं का इस्तेमाल करने वालों के पूरे ग्रुप में से उन उपयोगकर्ताओं का एक सेगमेंट बनाया जा सकता है जो किसी खास देश या शहर में रहते हैं. दूसरे सेगमेंट में उन उपयोगकर्ताओं को रखा जा सकता है जो किसी खास तरह के प्रॉडक्ट खरीदते हैं या आपकी साइट के किसी खास हिस्से पर जाते हैं.

आपके पास Google Analytics में बनाए गए सेगमेंट को, अपने Looker Studio चार्ट में जोड़ने का विकल्प है. इससे यह पक्का करने में मदद मिलती है कि Looker Studio और Google Analytics की रिपोर्ट में एक ही डेटा दिख रहा हो.

Looker Studio, सिर्फ़ Universal Analytics के सेगमेंट के साथ काम करता है.
इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

कॉम्पोनेंट में सेगमेंट जोड़ना

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. कोई ऐसा चार्ट या कंट्रोल चुनें जो Universal Analytics के डेटा सोर्स पर आधारित हो.
  3. दाईं ओर मौजूद, कॉम्पोनेंट के सेटअप प्रॉपर्टी पैनल में जाकर, "जोड़ें" आइकॉनसेगमेंट जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. कोई सेगमेंट चुनने के लिए, सेगमेंट पिकर का इस्तेमाल करें.
    • आपके पास अपनी रिपोर्ट में कोई नया सिस्टम सेगमेंट, कस्टम सेगमेंट या शेयर किया गया सेगमेंट जोड़ने का विकल्प है. इसके अलावा, पहले से जोड़े गए किसी सेगमेंट को भी चुना जा सकता है.

Looker Studio कॉम्पोनेंट में सिर्फ़ एक सेगमेंट ही लागू किया जा सकता है.

सेगमेंट पिकर में सिर्फ़ वे सेगमेंट दिखते हैं जिनका ऐक्सेस, आपके पास अपने Google Analytics व्यू में होता है. साथ ही, आपको सिस्टम सेगमेंट जोड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ती है. दरअसल, Google Analytics पर आधारित रिपोर्ट में, सेगमेंट अपने-आप जोड़ दिए जाते हैं.

पहले से मौजूद सेगमेंट बदलना

  1. वह कॉम्पोनेंट चुनें जिसका सेगमेंट आपको बदलना है.
  2. कॉम्पोनेंट के सेटअप प्रॉपर्टी पैनल में, मौजूदा सेगमेंट पर क्लिक करें.
  3. कोई अन्य सेगमेंट लागू करने या जोड़ने के लिए, सेगमेंट पिकर का इस्तेमाल करें.

कॉम्पोनेंट से सेगमेंट हटाना

कॉम्पोनेंट में से किसी सेगमेंट को हटाने का मतलब है कि कॉम्पोनेंट को उस सेगमेंट से फ़िल्टर नहीं किया जाएगा. आपके या किसी दूसरे एडिटर के पास, अब भी अन्य कॉम्पोनेंट पर उस सेगमेंट का इस्तेमाल करने का विकल्प है.

  1. वह कॉम्पोनेंट चुनें जिसका सेगमेंट आपको हटाना है.
  2. कॉम्पोनेंट के सेटअप प्रॉपर्टी पैनल में, सेगमेंट पर कर्सर घुमाएं. इसके बाद, X पर क्लिक करें.

Looker Studio में सेगमेंट कैसे काम करते हैं

Looker Studio में सेगमेंट, उसी तरह काम करते हैं जैसे वे Google Analytics में करते हैं. Looker Studio की रिपोर्ट में सेगमेंट लागू करने पर, डेटा उसी तरह फ़िल्टर होता है जैसे आपकी Analytics की रिपोर्ट और डैशबोर्ड में होता है. Looker Studio में भी आपके पास उन सेगमेंट का ही ऐक्सेस होता है जिन सेगमेंट का ऐक्सेस आपके पास Google Analytics में है.

सेगमेंट के टाइप

Google Analytics में तीन तरह के सेगमेंट होते हैं:

  • सिस्टम: पहले से तय किए गए सेगमेंट, जो हर व्यू में सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होते हैं. इन्हें अपनी Looker Studio की रिपोर्ट में इस्तेमाल करने के लिए, आपको अलग से कुछ नहीं करना पड़ता.
  • कस्टम: ऐसे सेगमेंट जिन्हें उपयोगकर्ता ने तय किया हो. इनमें ऐसी कस्टम मेट्रिक और डाइमेंशन शामिल होते हैं जो ज़रूरी नहीं है कि सभी व्यू में उपलब्ध हों.
  • शेयर किए गए: ऐसे सेगमेंट जिन्हें दूसरे Analytics उपयोगकर्ताओं ने आपके साथ शेयर किया है.

आपको रिपोर्ट इस्तेमाल करने से पहले उनमें कस्टम और शेयर किए गए सेगमेंट जोड़ने होंगे. सिस्टम सेगमेंट आपके लिए पहले से ही उपलब्ध होते हैं.

अपनी रिपोर्ट में, दिया गया कोई भी सेगमेंट जोड़ने के बाद, आपके और रिपोर्ट के दूसरे एडिटर के पास इसे किसी भी Google Analytics के हिसाब से बने कॉम्पोनेंट पर लागू करने की सुविधा होती है. आपके पास किसी एक चार्ट, चार्ट के ग्रुप, किसी पेज या अपनी पूरी रिपोर्ट में सेगमेंट लागू करने का विकल्प होता है.

अपनी रिपोर्ट में सेगमेंट जोड़ने का तरीका जानें.

सेगमेंट जोड़ने से क्या होता है

Looker Studio रिपोर्ट में, कस्टम या शेयर किए गए सेगमेंट को पहली बार इस्तेमाल करने पर, रिपोर्ट में वह सेगमेंट जोड़ दिया जाता है. रिपोर्ट में कोई सेगमेंट जोड़ने के लिए:

  • आपके पास उस रिपोर्ट में बदलाव करने का ऐक्सेस होना चाहिए
  • आपके पास Google Analytics में उस सेगमेंट का ऐक्सेस होना चाहिए
  • उस रिपोर्ट या कॉम्पोनेंट के लिए डेटा सोर्स, उस Google Analytics व्यू के हिसाब से होना चाहिए जिसमें उस सेगमेंट को बनाया गया है

किसी रिपोर्ट में सेगमेंट जोड़ने पर:

  • उस रिपोर्ट में आपके पास उस सेगमेंट के "मालिकाना हक" होता है
  • Google Analytics में उस सेगमेंट की मौजूदा परिभाषा की एक कॉपी उस रिपोर्ट में जोड़ दी जाती है
  • Google Analytics में उस सेगमेंट की परिभाषा का एक लिंक उस रिपोर्ट में सेव कर दिया जाता है
  • वह सेगमेंट, सेगमेंट पिकर के जोड़े गए सेगमेंट सेक्शन में दिखता है
  • आपके पास उस सेगमेंट को रिपोर्ट में दूसरे कॉम्पोनेंट पर लागू करने की सुविधा होती है
  • उस रिपोर्ट के दूसरे एडिटर भी उस सेगमेंट को रिपोर्ट के कॉम्पोनेंट पर लागू कर सकते हैं
  • अगर आप या कोई और उस रिपोर्ट की कॉपी बनाता हैं, तो नई रिपोर्ट में वह सेगमेंट शामिल होगा

किसी कॉम्पोनेंट पर सेगमेंट लागू करने का क्या मतलब होता है

रिपोर्ट में सेगमेंट जोड़ने के बाद, एडिटर उसे उस रिपोर्ट के कॉम्पोनेंट पर लागू कर सकते हैं. ऐसा करने से उस कॉम्पोनेंट का दिखाया जा रहा डेटा, मौजूदा लागू सेगमेंट की परिभाषा के मुताबिक फ़िल्टर हो जाएगा.

सेगमेंट को Google Analytics से सिंक करना

Looker Studio, आपकी Looker Studio रिपोर्ट में शामिल सभी सेगमेंट को, Google Analytics के साथ सिंक रखता है. इसका मतलब है कि आपके पास Analytics में सेगमेंट की परिभाषा अपडेट करने का विकल्प होगा. साथ ही, Looker Studio की रिपोर्ट में भी आपको ये बदलाव दिखेंगे.

सेगमेंट कब सिंक होते हैं?

रिपोर्ट में जब भी डेटा रीफ़्रेश होता है, तब वह सिंक होता है, उदाहरण के लिए:

  • रिपोर्ट हेडर में मौजूद डेटा रीफ़्रेश करें बटन क्लिक किए जाने पर
  • कैश मेमोरी की समयसीमा खत्म हो जाने पर,
  • किसी वजह से Looker Studio की तरफ़ से नए डेटा के लिए अनुरोध किए जाने पर

सेगमेंट सिंक किए जाने की प्रक्रिया बंद करना

संसाधन > सेगमेंट मैनेज करें मेन्यू का इस्तेमाल करके, सेगमेंट सिंक किए जाने की सुविधा बंद की जा सकती है. इस सुविधा के बंद होने पर सेगमेंट, परिभाषा की मौजूदा समय में इस्तेमाल हो रही कॉपी का इस्तेमाल करता है. साथ ही, रिपोर्ट रीफ़्रेश होने पर वह परिभाषा को अपडेट नहीं करेगा. इससे Analytics में सेगमेंट की नई परिभाषाएं आज़माने में मदद मिलती है. साथ ही, आपको Looker Studio की रिपोर्ट में भी कोई बदलाव नहीं करने पड़ते.

सेगमेंट मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

सेगमेंट के साथ रिपोर्ट और कॉम्पोनेंट कॉपी करना

किसी रिपोर्ट को कॉपी करने या किसी एक रिपोर्ट से दूसरी रिपोर्ट में कॉम्पोनेंट कॉपी करने पर, इसके साथ जोड़े गए सेगमेंट भी कॉपी हो जाते हैं. हालांकि, आपके सेगमेंट को ऐक्सेस करने के हिसाब से कुछ नियम लागू होते हैं:

कोई रिपोर्ट कॉपी करने पर...

अगर आपके पास Google Analytics में सेगमेंट का ऐक्सेस है, तो Analytics में सेगमेंट की परिभाषा और उस सेगमेंट का लिंक, दोनों नई रिपोर्ट में कॉपी हो जाते हैं. सिंक की गई प्रॉपर्टी (या तो चालू या बंद) भी कॉपी हो जाती है.

अगर आपके पास Google Analytics में सेगमेंट का ऐक्सेस नहीं है, तो नई रिपोर्ट में सिर्फ़ सेगमेंट की परिभाषा ही कॉपी होती है. लिंक को कॉपी नहीं किया जाता और डेटा सिंक होने की प्रक्रिया बंद हो जाता है.

कोई कॉम्पोनेंट कॉपी करने पर...

अगर किसी ऐसी रिपोर्ट में कोई कॉम्पोनेंट कॉपी किया जाता है जिसमें पहले से ही मूल सेगमेंट जोड़ा गया हो, तो नए कॉम्पोनेंट को सेगमेंट की कॉपी के साथ ही, Analytics का लिंक भी मिलता है. हालांकि, इसके लिए आपके पास Google Analytics में उस मूल सेगमेंट का ऐक्सेस होना चाहिए. सिंक की गई प्रॉपर्टी (या तो चालू या बंद) भी कॉपी हो जाती है.

अगर सेगमेंट को रिपोर्ट में नहीं जोड़ा गया है, तो सिर्फ़ सेगमेंट की परिभाषा कॉपी होती है. साथ ही, सेगमेंट सिंक होने की प्रक्रिया बंद हो जाती है. Google Analytics में सेगमेंट का ऐक्सेस होने पर, आपके पास प्रॉपर्टी सिंक करने की प्रक्रिया को फिर से चालू करने का विकल्प होता है. इसके लिए, रिपोर्ट में काॅपी किए गए कॉम्पोनेंट के प्रॉपर्टी पैनल में, सेगमेंट के मौजूद आइकॉन पर क्लिक करें. अगर आपके पास सेगमेंट का ऐक्सेस न हुआ, तो सेगमेंट सिंक होने की प्रक्रिया बंद हो जाती है और उसे फिर से चालू नहीं किया जा सकता है. इससे उस व्यक्ति के डेटा को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है जिसने इस सेगमेंट को मूल रूप से जोड़ा है.

सेगमेंट की सीमाएं

सेगमेंट की संख्या: किसी कॉम्पोनेंट में सिर्फ़ एक सेगमेंट ही लागू किया जा सकता है.

डेटा स्रोत बदलना: अगर आप किसी ऐसे कॉम्पोनेंट के लिए डेटा स्रोत बदलते हैं जिसमें कस्टम सेगमेंट लागू है और नया डेटा स्रोत एक ऐसे Google Analytics व्यू से कनेक्ट होता है जिसमें उस सेगमेंट के इस्तेमाल किए गए डाइमेंशन, मेट्रिक, फ़िल्टर या दूसरे कॉन्फ़िगरेशन विकल्प शामिल नहीं हैं, तो हो सकता है कि वह सेगमेंट उम्मीद के मुताबिक काम न करे. अगर ऐसा होता है, तो यह पता लगाना मुश्किल हो सकता है कि वह सेगमेंट अब लागू नहीं हो रहा है. इन वजहों से, आपको कस्टम सेगमेंट वाले कॉम्पोनेंट के लिए डेटा स्रोत बदलने से तब तक बचना चाहिए, जब तक कि आप यह पक्का न कर लें कि नए डेटा स्रोत में वह सेगमेंट काम करता है या नहीं.

सेगमेंट के बारे में जानकारी (Google Analytics सहायता केंद्र में खुलता है)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7327512338083478556
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false