हम Data Studio की सेवा की शर्तों में बदलाव कर रहे हैं, जो 16 नवंबर, 2020 से लागू होंगे. हम ये बदलाव, डेटा प्रोसेसिंग की शर्तों (जब लागू हों) को शामिल करने, डेटा की निजता के वादे को मज़बूत करने, और एंटरप्राइज़ एडमिन कंट्रोल जैसी नई सुविधाओं को दिखाने के लिए कर रहे हैं. यूरोप, मध्य पूर्व या अफ़्रीका के ग्राहकों के लिए, Google Ireland Limited को सेवा की शर्तें ट्रांसफ़र की जाएंगी. एशिया पैसिफ़िक क्षेत्र के ग्राहकों के लिए, Google Asia Pacific Pte Ltd को सेवा की शर्तें ट्रांसफ़र की जाएंगी. अगर आप बदली गई सेवा की शर्तों से सहमत नहीं हैं, तो कृपया सेवा का इस्तेमाल करना बंद कर दें.
भाषा के हिसाब से सेवा की शर्तें और उचित इस्तेमाल की नीति