सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

तारीख और समय

Looker Studio में तारीख और समय का डेटा मैनेज करने का तरीका जानें.

Looker Studio का इस्तेमाल करके चार्ट और ग्राफ़ में, तारीख और समय देखा जा सकता है और उनकी तुलना की जा सकती है. साथ ही, उपयोगकर्ता इसकी मदद से, रिपोर्ट की तारीख की सीमा में बदलाव कर सकते हैं. तारीख और समय में बदलाव करने के लिए, आपके फ़ॉर्मूले के आधार पर बने फ़ील्ड में तारीख के फ़ंक्शन भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

तारीख और समय से जुड़े डेटा के टाइप

Looker Studio में कैलेंडर की तारीख और समय के लिए इन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया जा सकता है:

टाइप डेटा का उदाहरण
तारीख 15 सितंबर, 2020
तारीख और समय 15 सितंबर, 2020, शाम 6:10:59:59 बजे
साल 2020
साल की तिमाही 2020 की तीसरी तिमाही
साल का महीना सितंबर 2020
आईएसओ साल का हफ़्ता 14 सितंबर, 2020 से 20 सितंबर, 2020 (38वां हफ़्ता)
तारीख घंटा 15 सितंबर, 2020 शाम 6 बजे
तारीख घंटा मिनट 15 सितंबर, 2020 शाम 6:10 बजे
तिमाही तीसरी तिमाही
महीना सितंबर
आईएसओ हफ़्ता 35वां हफ़्ता
महीना दिन 15 सितंबर
हफ़्ते का दिन मंगलवार
महीने का दिन 23
घंटा शाम 6 बजे
मिनट 52

डेटा सोर्स में फ़ील्ड के टाइप मेन्यू में जाकर, फ़ील्ड का डेटा टाइप बदला जा सकता है:

तारीख और समय के नए डेटा टाइप.

रिपोर्ट के सेटअप टैब के फ़ील्ड में बदलाव करके भी फ़ील्ड का डेटा टाइप बदला जा सकता है:

चार्ट में नई तारीखें.

तारीख और समय (कंपैटबिलिटी मोड)

15 सितंबर, 2020 से पहले बनाए गए डेटा सोर्स की तारीख और समय के डाइमेंशन में, तारीख और समय (कम्पैटबिलटी मोड) डेटा टाइप का इस्तेमाल किया गया है. कंपैटबिलिटी मोड में तारीखों के साथ उनका फ़ॉर्मैट या कोई उदाहरण दिया जाता है. जैसे:

डेटा स्रोत में कम्पैटबिलटी मोड वाली तारीखें

चार्ट के फ़ील्ड में बदलाव करते समय, कंपैटबिलिटी मोड में मौजूद तारीखों में फ़ॉर्मैट टाइप और जानकारी का स्तर, दोनों विकल्प मिलते हैं. चार्ट में मौजूद तारीख की ग्रुपिंग में बदलाव करने के लिए, जानकारी का स्तर विकल्प का इस्तेमाल करें.

कंपैटबिलिटी मोड में मौजूद तारीख का फ़ील्ड अपग्रेड करना

कंपैटबिलिटी मोड में मौजूद तारीखें, आपके मौजूदा कॉम्पोनेंट और आपके फ़ॉर्मूले के आधार पर बने फ़ील्ड में काम करती रहेंगी. हालांकि, आपके पास तारीख और समय के सभी फ़ंक्शन के साथ, कंपैटबिलिटी मोड में मौजूद तारीख का इस्तेमाल करने की सुविधा नहीं है. उन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, तारीख के फ़ील्ड को तारीख या तारीख और समय के नए डेटा टाइप में अपग्रेड किया जा सकता है.

कंपैटबिलिटी मोड में मौजूद तारीख को तारीख या तारीख और समय के नए टाइप में अपग्रेड करने पर:

  • अपग्रेड किए गए फ़ील्ड का इस्तेमाल, DATETIME_ADD, DATETIME_DIFF, EXTRACT, और इनके जैसे दूसरे फ़ंक्शन के साथ किया जा सकता है.
  • डेटा को खास फ़ॉर्मैट में इस्तेमाल करने वाले फ़िल्टर और आपके फ़ॉर्मूले के आधार पर बने फ़ील्ड, शायद डेटा टाइप की नई फ़ॉर्मैटिंग की वजह से काम न कर पाएं. अपग्रेड किए गए फ़ील्ड के नए फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करने के लिए, फ़ॉर्मूला या फ़िल्टर में बदलाव करके, काम न करने वाले कॉम्पोनेंट को ठीक करें.
  • तारीख या तारीख और समय वाले फ़ील्ड को कम्पैटबिलटी मोड में नहीं बदला जा सकता. अपग्रेड किए गए फ़ील्ड के लिए, कंपैटबिलिटी मोड टाइप इस्तेमाल करने की सुविधा बंद है.
  • अगर आपको बदलावों को पहले जैसा करना है, तो डेटा सोर्स में वर्शन इतिहास का इस्तेमाल करके, पुराने वर्शन पर वापस जाएं.

अपग्रेड करने के लिए:

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. डेटा सोर्स में बदलाव करें.
  3. कंपैटबिलिटी मोड में मौजूद तारीख के उस फ़ील्ड का पता लगाएं जिसे आपको बदलना है.
  4. फ़ील्ड के टाइप मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, तारीख और समय चुनें.
  5. अपने हिसाब से तारीख का टाइप चुनें.
  6. एक डायलॉग बॉक्स दिखेगा, उसमें अपग्रेड करें पर क्लिक करें.

अपग्रेड का असर आपकी रिपोर्ट पर पड़ सकता है, इसलिए आपको तारीख और समय के फ़ील्ड अलग-अलग अपग्रेड करने होंगे. अपने डेटा सोर्स के साथ फिर से कनेक्ट करने से फ़ील्ड अपग्रेड नहीं होंगे.

यहां दिए गए कनेक्टर में तारीख और तारीख और समय के नए डेटा टाइप इस्तेमाल नहीं किए जा सकते. इसलिए, इन कनेक्टर का इस्तेमाल करने वाले डेटा सोर्स में न तो इस तरह के डेटा टाइप बनाए जा सकते हैं और न ही अपग्रेड किया जा सकते हैं:

  • क्लाउड स्पैनर
  • YouTube Analytics
  • लेगसी एसक्यूएल का इस्तेमाल करने वाला BigQuery

चार्ट में तारीख और समय का इस्तेमाल करना

तारीख वाले फ़ील्ड के डेटा टाइप के मुताबिक, तारीख की अलग-अलग जानकारी के लेवल के हिसाब से अपने चार्ट में डेटा इकट्ठा (एग्रीगेट) किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, चार्ट में तारीख वाला फ़ील्ड जोड़ने से आपका डेटा साल, महीने, और दिन के हिसाब से ग्रुप में बंट जाता है. डेटा को महीने के हिसाब से ग्रुप में बांटने लिए, टाइप को बदलकर महीना करें या अपने डेटा सोर्स में मौजूद महीने का फ़ील्ड इस्तेमाल करें.

तारीख और महीने के हिसाब से चार्ट के उदाहरण.

  1. चार्ट में तारीख के हिसाब से मेट्रिक दिख रही हैं.
  2. चार्ट में महीने के हिसाब से मेट्रिक दिख रही हैं.

चार्ट के मुकाबले डेटा सोर्स में डेटा टाइप बदलना

डेटा सोर्स में फ़ील्ड का डेटा टाइप बदलने से, वह फ़ील्ड हर उस जगह बदल जाता है जहां उसका इस्तेमाल किया गया है. इसका असर चार्ट में उस फ़ील्ड के इस्तेमाल पर भी पड़ सकता है.

सबसे सही तरीके

अपने डेटा सोर्स में हमेशा तारीख या तारीख और समय वाले फ़ील्ड का इस्तेमाल करें. अपने चार्ट में, इसी फ़ील्ड का इस्तेमाल करें और फ़ील्ड का टाइप बदलें:

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. चार्ट चुनें.
  3. तारीख के फ़ील्ड पर कर्सर घुमाएं, फिर बदलाव करने वाला आइकॉनबदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. फ़ील्ड का नया टाइप चुनें.
जब डेटा सोर्स में मौजूद फ़ील्ड के टाइप में तारीख का सिर्फ़ एक हिस्सा (उदाहरण के लिए, महीना या हफ़्ते का दिन) दिया गया हो, तब चार्ट में टाइप नहीं बदला जा सकता.

आपके फ़ॉर्मूला के आधार पर बने फ़ील्ड में तारीख और समय का इस्तेमाल करना

अपने डेटा सोर्स या सीधे रिपोर्ट के कॉम्पोनेंट में तारीख और समय के डेटा के नए कॉलम बनाए जा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फ़ॉर्मूले के आधार पर बने फ़ील्ड में दिए गए फ़ंक्शन का इस्तेमाल करना होगा.

उदाहरण के लिए, DATE फ़ंक्शन का इस्तेमाल करके दिन, महीना, और साल के अलग-अलग न्यूमेरिक फ़ील्ड से पूरी तारीख बनाई जा सकती है. YEAR, DAY, और HOUR जैसे फ़ंक्शन वाली तारीख से, तारीख और समय वाले हिस्से हटाए जा सकते हैं. DATETIME_DIFF का इस्तेमाल करके, दो तारीखों के बीच का फ़र्क़ पता लगाया जा सकता है या DATETIME_ADD का इस्तेमाल करके, समय के कुछ हिस्सों को जोड़ा सकता है.

तारीख और समय के फ़ंक्शन के बारे में ज़्यादा जानें.

तारीख और तारीख और समय की लिटरल वैल्यू

अपने फ़ॉर्मूले के आधार पर बने फ़ील्ड में तारीख और समय की लिटरल वैल्यू इस्तेमाल करने के लिए, उसके पहले सही मार्कर लगाएं:

लिटरल वैल्यू कैननिकल डेटा फ़ॉर्मैट
DATE 'YYYY-[M]M-[D]D'
DATETIME 'YYYY-[M]M-[D]D [[H]H:[M]M:[S]S]'

उदाहरण:

डेटा में मौजूद तारीख और किसी तय तारीख के बीच फ़र्क़ का हिसाब लगाएं:

DATETIME_DIFF(date_field, DATE "2008-12-25", DAY)	

तारीख को टेक्स्ट के फ़ॉर्मैट में बदलें:

FORMAT_DATETIME("%x", DATE "2008-12-25")

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17208704946517293201
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false