सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

अपनी रिपोर्ट में टेक्स्ट, इमेज, लाइन, और आकार जोड़ना

टाइटल, जानकारी, और अन्य डिज़ाइन एलिमेंट की मदद से अपनी रिपोर्ट को बेहतर बनाएं.

स्टैटिक डिज़ाइन एलिमेंट को जोड़कर, आपके डेटा को और दिलचस्प तरीके से दिखाया जाता है, क्योंकि डेटा को अच्छे से विज़ुअलाइज़ किया जा सकता है और उसमें कॉन्टेक्स्ट भी जोड़ा जा सकता है. अपनी रिपोर्ट में सारा डेटा सटीक और व्यवस्थित ढंग से दिखाने के लिए, सबसे सही तरीका है कि इन एलिमेंट का ज़रूरत के हिसाब से इस्तेमाल करें.

अपनी रिपोर्ट में इन कॉम्पोनेंट को जोड़ने के लिए, टूलबार में दिखाए गए आइकॉन पर नंबर के हिसाब से क्लिक करें:

डिज़ाइन कॉम्पोनेंट के टूलबार आइकॉन.

  1. टेक्स्ट
  2. इमेज
  3. लाइन
  4. रेक्टैंगल
  5. सर्कल

टेक्स्ट जोड़ना

अपनी रिपोर्ट में टाइटल, हेडिंग, और जानकारी जोड़ने के लिए टेक्स्ट का इस्तेमाल करें. अपनी रिपोर्ट, अन्य Looker Studio रिपोर्ट या वेब पर ऐक्सेस किए जा सकने वाले संसाधन के अंदर के पेजों में, हाइपरलिंक बनाने के लिए टेक्स्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  1. टूलबार में, टेक्स्ट आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. कैनवस पर बॉक्स बनाएं.
  3. बॉक्स में अपना टेक्स्ट डालें.

टेक्स्ट को स्टाइल करने के लिए

  1. टेक्स्ट चुनें.
  2. फ़ॉन्ट, साइज़, कलर, पैडिंग, और टेक्स्ट के अन्य पहलुओं को बदलने के लिए, दाईं ओर मौजूद, टेक्स्ट प्रॉपर्टी के विकल्पों का इस्तेमाल करें.

टेक्स्ट को स्क्रोल करने लायक बनाएं

स्क्रोल करने लायक टेक्स्ट बॉक्स बनाने के लिए, ओवरफ़्लो सेटिंग > छिपा हुआ विकल्प का इस्तेमाल करें.

इमेज जोड़ना

अपनी रिपोर्ट में लोगो और ग्राफ़िक्स जोड़ने के लिए, इमेज का इस्तेमाल करें.

  1. टूलबार में इमेज आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. अपने हार्ड ड्राइव से कोई इमेज फ़ाइल चुनें या वेब पर दिखाई गई इमेज का यूआरएल डालें.
    सामान्य तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले इमेज फ़ाइल फ़ॉर्मैट जोड़े जा सकते हैं, जैसे कि .png, .jpg, .svg वगैरह.
    सीधे अपने हार्ड ड्राइव या वेब पेज से इमेज को खींचकर रिपोर्ट कैनवस पर छोड़ा जा सकता है.
     
    Looker Studio, Google Images से ली गई कॉपीराइट वाली इमेज नहीं दिखा सकता. कॉपीराइट वाली इमेज जोड़ने पर, आपको अपनी रिपोर्ट के ऊपर ओवरले दिखेगा. ओवरले को हटाने के लिए रिपोर्ट को रीफ़्रेश करें.
  3. कैनवस पर उस जगह बॉक्स बनाएं जहां आपको इमेज दिखाना है. बॉक्स के साइज़ से इमेज का साइज़ तय होता है.
  4. प्रॉपर्टी पैनल में, सेटअप टैब चुनें.

  5. किसी इमेज को लिंक वाली इमेज बनाने के लिए, इमेज के लिंक का यूआरएल फ़ील्ड इस्तेमाल करें. यह लिंक, एचटीटीपीएस प्रोटोकॉल से शुरू होना चाहिए.
  6. दाईं ओर दिए गए प्रॉपर्टी पैनल में, स्टाइल टैब चुनें.
  7. बैकग्राउंड और बॉर्डर के विकल्पों को बदलने के लिए, स्टाइल टैब का इस्तेमाल करें.
IMAGE फ़ंक्शन का इस्तेमाल करके अपने डेटा से टेबल में इमेज जोड़ें.

रेक्टैंगल और सर्कल जोड़ना

डेटा एलिमेंट, बैनर, और दूसरे ग्राफ़िकल एलिमेंट को बेहतर तरीके से विज़ुअलाइज़ करने के लिए, आकार का इस्तेमाल करें.

  1. टूलबार में, रेक्टैंगल या सर्कल आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. कैनवस पर उस जगह बॉक्स बनाएं जहां आपको आकार दिखाना है.
    1. सही सर्कल बनाने के लिए, सर्कल को बनाते समय या आकार बदलते समय Shift बटन को दबाए रखें.
  3. रेक्टैंगल या सर्कल की स्टाइल बदलने के लिए, दाईं ओर मौजूद रेक्टैंगल या सर्कल प्रॉपर्टी के पैनल में मौजूद विकल्पों का इस्तेमाल करें.

लाइनों और ऐरो को जोड़ना

ज़रूरी चीज़ों को दिखाने या रिपोर्ट में एलिमेंट को जोड़ने के लिए, लाइनों और ऐरो का इस्तेमाल करें.

  1. टूलबार में लाइन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. कैनवस पर लाइन बनाएं.
    1. दो कॉम्पोनेंट को लाइन से जोड़ने के लिए, लाइन के हर सिरे को कॉम्पोनेंट के ऊपर तब तक खींचें, जब तक कि रंगीन ऐंकर पॉइंट न दिखें. फिर, लाइन के सिरों को ऐंकर पॉइंट से कनेक्ट करें. अगर आपने कॉम्पोनेंट को मूव किया, तो उन्हें जोड़े रखने के लिए लाइन एडजस्ट हो जाएगी.
  3. लाइन की स्टाइल बदलने के लिए, दाईं ओर मौजूद, लाइन प्रॉपर्टी पैनल के विकल्पों का इस्तेमाल करें.

पसंद के मुताबिक बनाई गई सेटिंग की मदद से, दो कॉम्पोनेंट को जोड़ने वाली लाइन का उदाहरण

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10846486204364186441
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false