सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Looker Studio में मौजूद कॉन्टेंट को Looker Studio Pro पर अपग्रेड करना

Looker Studio में बनाए गए कॉन्टेंट को Looker Studio Pro पर ले जाने का तरीका.
यह लेख, उन उपयोगकर्ताओं और एडमिन के लिए है जिनके संगठन के पास पहले से ही Looker Studio Pro की सदस्यता है.

Looker Studio Pro के उपयोगकर्ता के तौर पर, Pro के किसी प्रोजेक्ट में रिपोर्ट या डेटा सोर्स जैसा जो भी नया कॉन्टेंट बनाया जाता है उसे Pro का कॉन्टेंट कहा जाता है. इस कॉन्टेंट पर आपके संगठन का मालिकाना हक होता है और इसमें Pro की सुविधाएं शामिल की जा सकती हैं. इसके अलावा, Looker Studio Pro का कॉन्टेंट गलती से मिट न जाए, इसके लिए उसे आपके Pro के प्रोजेक्ट पर लियन से सुरक्षित किया जाता है. इससे यह पक्का होता है कि संगठन छोड़ने के बाद भी, आपके कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया जा सके.

Looker Studio Pro की सुविधाएं, Looker Studio में बनाए गए कॉन्टेंट के लिए उपलब्ध नहीं हैं. Looker Studio में बनाई जाने वाली हर ऐसेट को, इस पेज पर बताए गए किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके अपग्रेड करना ज़रूरी है.

अहम जानकारी: मौजूदा कॉन्टेंट को अपग्रेड करने से, उस कॉन्टेंट के यूआरएल में बदलाव नहीं होता. आपके कॉन्टेंट के लिंक उसी तरह काम करते रहेंगे जैसे वे अपग्रेड से पहले करते थे. जिन लोगों के पास पहले से ही कॉन्टेंट को देखने या उसमें बदलाव करने की अनुमति है उनके पास ऐक्सेस बना रहेगा.
ध्यान दें: Looker Studio के नो-कॉस्ट वर्शन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के साथ, Pro का कॉन्टेंट सीधे तौर पर शेयर किया जा सकता है. Looker Studio के उपयोगकर्ताओं के साथ Pro का कॉन्टेंट सीधे तौर पर शेयर करने से, उन्हें कॉन्टेंट का ऐक्सेस मिल जाता है. हालांकि, हो सकता है कि ये उपयोगकर्ता, कॉन्टेंट में Pro की सुविधाएं न जोड़ पाएं और न ही उनका इस्तेमाल कर पाएं.

Looker Studio के कॉन्टेंट को अपग्रेड करने का तरीका

Looker Studio के कॉन्टेंट को इन तरीकों से Looker Studio Pro के कॉन्टेंट में अपग्रेड किया जा सकता है:

कॉन्टेंट को मेरे मालिकाना हक वाले कॉन्टेंट सेक्शन से, मैन्युअल तरीके से सैंडबॉक्स में ले जाने की सुविधा

Looker Studio के अपने मौजूदा कॉन्टेंट को Looker Studio Pro पर अपग्रेड करें. इसके लिए, अपनी रिपोर्ट और फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाले सभी डेटा सोर्स को मेरे मालिकाना हक वाले कॉन्टेंट के सेक्शन से बाहर, Pro प्रोजेक्ट के तहत टीम वर्कस्पेस या अपने सैंडबॉक्स में भेजें. अपग्रेड किए गए कॉन्टेंट में, Looker Studio Pro की सुविधाएं तुरंत इस्तेमाल की जा सकेंगी.

टीम वर्कस्पेस ऐसेट जोड़ने और हटाने के बारे में ज़्यादा जानें.

कॉन्टेंट को किसी डिफ़ॉल्ट प्रोजेक्ट पर अपने-आप ले जाने की सुविधा

संगठन के एडमिन, Looker Studio Pro के कॉन्टेंट के लिए, डिफ़ॉल्ट Google Cloud प्रोजेक्ट सेट अप कर सकते हैं. अगर आपके पास उस प्रोजेक्ट के लिए, Pro की सदस्यता है, तो आपका कॉन्टेंट उस प्रोजेक्ट के तहत आपके सैंडबॉक्स में चला जाएगा.

ध्यान दें: अगर आपके पास किसी डिफ़ॉल्ट Pro प्रोजेक्ट के लिए, Looker Studio Pro की सदस्यता है, तो आपके पास मेरे मालिकाना हक वाला कॉन्टेंट सेक्शन का ऐक्सेस नहीं रहेगा. आपका बनाया गया हर नया कॉन्टेंट, आपके सैंडबॉक्स या टीम वर्कस्पेस में लाइव होना चाहिए.

Looker Studio और Looker Studio Pro में कॉन्टेंट की जगहें

Looker Studio में, आपका बनाया गया या आपके मालिकाना हक वाला कॉन्टेंट, जैसे कि रिपोर्ट, डेटा सोर्स, और एक्सप्लोरेशन, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में मेरे मालिकाना हक वाला कॉन्टेंट सेक्शन में दिखते हैं. किसी दूसरे व्यक्ति के साथ कॉन्टेंट शेयर करने के बावजूद, उस कॉन्टेंट का मालिकाना हक आपके पास बना रहता है.

हाइलाइट किए गए 'मेरे मालिकाना हक वाला कॉन्टेंट' सेक्शन के साथ Looker Studio में बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल.

दूसरी ओर, Looker Studio Pro का कॉन्टेंट, टीम वर्कस्पेस या सैंडबॉक्स में होता है.

Looker Studio में बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल में, 'मेरा प्रोजेक्ट' नाम का Pro प्रोजेक्ट, सैंडबॉक्स, और हाइलाइट किेए गए टीम वर्कस्पेस का नाम दिख रहा है. 'मेरे मालिकाना हक वाली' लोकेशन भी दिख रही है.

अगर आपके एडमिन ने कॉन्टेंट के लिए, डिफ़ॉल्ट तौर पर कोई Pro प्रोजेक्ट सेट अप किया है और आपके पास उस प्रोजेक्ट के लिए Pro का लाइसेंस है, तो आपको बाएं नेविगेशन में मेरे मालिकाना हक वाला कॉन्टेंट सेक्शन नहीं दिखेगा. आपको सिर्फ़ सैंडबॉक्स या टीम वर्कस्पेस में कॉन्टेंट बनाने की अनुमति है.

Looker Studio में बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल में हाइलाइट किए गए सैंडबॉक्स के साथ 'मेरा प्रोजेक्ट' नाम का Pro प्रोजेक्ट दिखता है. 'मेरे मालिकाना हक वाला कॉन्टेंट' सेक्शन उपलब्ध नहीं होता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10317336528894030253
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false