सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Looker Studio के उपयोगकर्ताओं के लिए, शेड्यूल करने की अनुमतियां सेट करना

Google Workspace या Cloud Identity के एडमिन के तौर पर, आपके पास यह कंट्रोल करने का अधिकार होता है कि आपके संगठन के उपयोगकर्ता, Looker Studio का कॉन्टेंट कहां भेज सकते हैं. इससे यह पक्का करने में मदद मिलती है कि Looker Studio का इस्तेमाल, सुरक्षित तरीके से और आपके संगठन की नीतियों के मुताबिक किया जा रहा है.

 

Looker Studio Pro की सुविधा

इस लेख में जिन सुविधाओं और फ़ंक्शन के बारे में बताया गया है वे Looker Studio Pro के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं.

Looker Studio Pro की सदस्यता लें

अनुमतियां सेट करने से पहले (ज़रूरी नहीं)

डिपार्टमेंट या डोमेन के हिसाब से अनुमतियां सेट करना

This feature is available with G Suite Enterprise, Enterprise for Education, G Suite Essentials, Business, Education, and Nonprofits edition. Compare editions

आपने उपयोगकर्ताओं के संगठन की इकाई या ग्रुप के लिए जो अनुमतियां सेट की हैं उनके हिसाब से वे कॉन्टेंट भेज सकते हैं. आम तौर पर, सबसे पहले आपको संगठन की इकाइयों या अपने डोमेन के लिए अनुमतियां सेट करनी होती हैं. इसके बाद, संगठन की इकाइयों में मौजूद उपयोगकर्ताओं के ग्रुप के लिए, ज़रूरत या काम के हिसाब से अनुमतियां सेट की जा सकती हैं.

  1. हर डिपार्टमेंट या डोमेन के लिए संगठन की इकाई जोड़ें. तरीका जानने के लिए, संगठन की इकाई जोड़ना देखें.
  2. उपयोगकर्ताओं को अपने संगठन की इकाइयों में ले जाएं. तरीका जानने के लिए, उपयोगकर्ताओं को संगठन की इकाई में ले जाना देखें.
  3. शेड्यूल करने की अनुमतियां सेट करना में दिए गए तरीके का इस्तेमाल करके, संगठन की हर इकाई के लिए शेड्यूल करने की अनुमतियां सेट करें.

शेड्यूल करने की अनुमतियां सेट करना

डिफ़ॉल्ट रूप से, उपयोगकर्ता आपके संगठन से बाहर के किसी भी ईमेल डोमेन और सिर्फ़ आपके संगठन के Google Chat डेस्टिनेशन पर ही कॉन्टेंट भेज सकते हैं. नीचे दिए गए सेक्शन में बताए गए विकल्पों का इस्तेमाल करके, अनुमति वाले डेस्टिनेशन सीमित किए जा सकते हैं.

अपने संगठन से बाहर के लिए शेड्यूल किए जाने पर रोक लगाना

उपयोगकर्ताओं को Looker Studio का कॉन्टेंट अपने संगठन से बाहर भेजने से रोकने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Sign in to your Google Admin console.

    Sign in using your administrator account (does not end in @gmail.com).

  2. Google Admin Console के होम पेज से, ऐप्लिकेशनउसके बादGoogle की अतिरिक्त सेवाएंउसके बादLooker Studio की सेटिंग पर जाएं.
  3. उपयोगकर्ता किसी कॉन्टेंट को ईमेल की मदद से आपके संगठन से बाहर न भेज पाएं, इसके लिए:
    1. कॉन्टेंट उपलब्ध कराने से जुड़ी सेटिंग सेक्शन में जाकर, सामान्य सेटिंग पर क्लिक करें.
    2. ईमेल डिलीवर करने की अनुमति दें से चुने हुए का निशान हटाएं. 
  4. उपयोगकर्ता किसी कॉन्टेंट को Google Chat की मदद से आपके संगठन से बाहर न भेज पाएं, इसके लिए:
    1. कॉन्टेंट उपलब्ध कराने से जुड़ी सेटिंग सेक्शन में जाकर, बेहतर सुविधाएं पर क्लिक करें
    2. मैसेज डिलीवर करने की अनुमति दें से चुने हुए का निशान हटाएं.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
अनुमति वाले डोमेन की सूची का इस्तेमाल करके, संगठन से बाहर के डेस्टिनेशन पर रोक लगाना

 

अनुमति वाले ईमेल शेड्यूल डेस्टिनेशन को डोमेन की सूची तक सीमित करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Sign in to your Google Admin console.

    Sign in using your administrator account (does not end in @gmail.com).

  2. Google Admin Console के होम पेज से, ऐप्लिकेशनउसके बादGoogle की अतिरिक्त सेवाएंउसके बादLooker Studio की सेटिंग पर जाएं.
  3. कॉन्टेंट उपलब्ध कराने से जुड़ी सेटिंग सेक्शन में जाकर, बेहतर सुविधाएं पर क्लिक करें.
  4. ईमेल डोमेन की अनुमति वाली सूची फ़ील्ड में, अनुमति वाले ज़्यादा से ज़्यादा 100 ईमेल डोमेन डालें. हर डोमेन के नाम को कॉमा लगाकर अलग करें. अगर कोई डोमेन नहीं चुना गया है, तो उपयोगकर्ता किसी भी ईमेल डोमेन पर कॉन्टेंट भेज सकते हैं.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
It can take up to 24 hours to see changes. During this time, old and new settings might be intermittently enforced.
अपने संगठन के उपयोगकर्ताओं को बाहरी डेस्टिनेशन पर कॉन्टेंट भेजने की सुविधा देना

उपयोगकर्ताओं को यह सुविधा दी जा सकती है कि वे किसी भी ईमेल पते और आपके संगठन से बाहर के Google Chat डेस्टिनेशन पर ईमेल कॉन्टेंट भेज सकें. यह डिफ़ॉल्ट व्यवहार है. इस सुविधा को सेट अप करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Sign in to your Google Admin console.

    Sign in using your administrator account (does not end in @gmail.com).

  2. Google Admin Console के होम पेज से, ऐप्लिकेशनउसके बादGoogle की अतिरिक्त सेवाएंउसके बादLooker Studio की सेटिंग पर जाएं.
  3. कॉन्टेंट उपलब्ध कराने से जुड़ी सेटिंग सेक्शन खोलें.
  4. सामान्य सेटिंग सेक्शन में:
    1. ईमेल डिलीवर करने की अनुमति दें को चुनें.
  5. बेहतर सुविधाएं सेक्शन में:
    1. ईमेल डोमेन की अनुमति वाली सूची फ़ील्ड से सभी ईमेल डोमेन मिटाएं. अगर कोई डोमेन नहीं चुना गया है, तो उपयोगकर्ता किसी भी ईमेल डोमेन पर कॉन्टेंट भेज सकते हैं.
    2. मैसेज डिलीवर करने की अनुमति दें को चुनें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

Looker Studio Pro की सदस्यता को रद्द करने के बाद पड़ने वाले असर

Looker Studio Pro की सदस्यता रद्द करने पर, शेड्यूल करने की अनुमतियां फिर से डिफ़ॉल्ट सेटिंग पर सेट हो जाएंगी. उपयोगकर्ता आपके संगठन से बाहर के किसी भी ईमेल डोमेन पर और सिर्फ़ आपके संगठन के Google Chat डेस्टिनेशन पर कॉन्टेंट भेज पाएंगे.

Looker Studio के उपयोगकर्ताओं के लिए, शेयर करने की अनुमतियां सेट करना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16826211825373706828
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false