सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Looker Studio Pro के बारे में जानकारी

Looker Studio Pro, Looker Studio का प्रीमियम वर्शन है. Looker Studio Pro का इस्तेमाल करने पर, आपको Looker Studio की सभी सुविधाओं का ऐक्सेस तो मिलता ही है, साथ में तकनीकी सहायता और बेहतर एंटरप्राइज़ सुविधाएं भी मिलती हैं.

Looker Studio Pro में मिलने वाली सुविधाएं

अपने संगठन के कॉन्टेंट का मालिकाना हक

Looker Studio Pro में आपकी रिपोर्ट और डेटा सोर्स, अलग-अलग उपयोगकर्ताओं के बजाय आपके संगठन से जुड़े होते हैं. Looker Studio Pro के कॉन्टेंट को Google Cloud प्रोजेक्ट से लिंक करें. इससे आपकी अहम ऐसेट तब भी काम करती रहेंगी, जब उन्हें बनाने वाला व्यक्ति आपका संगठन छोड़ देगा. इसके अलावा, Google Cloud के एडमिन उन ऐसेट के ऐक्सेस को कंट्रोल करने के लिए, IAM फ़्रेमवर्क के तहत प्रोजेक्ट-लेवल पर अनुमतियां सेट कर सकते हैं.

ज़्यादा जानें.


टीम वर्कस्पेस की मदद से, बड़े पैमाने पर साथ मिलकर काम करना

Looker Studio Pro में टीम वर्कस्पेस ऐसी सुविधा है जिसकी मदद से, कई लोग एक ही प्लैटफ़ॉर्म पर आइटम शेयर करके साथ मिलकर काम कर सकते हैं. इसकी मदद से Looker Studio Pro के उपयोगकर्ता, बड़े पैमाने पर Looker Studio के कॉन्टेंट का ऐक्सेस मैनेज करने के साथ-साथ उसे शेयर भी कर सकते हैं.

टीम वर्कस्पेस के सदस्यों को कॉन्टेंट का ऐक्सेस अपने-आप मिल जाता है. वर्कस्पेस की खास अनुमतियां इस बात पर निर्भर करती हैं कि उन्हें कौनसी भूमिका असाइन की गई है: मैनेजर, कॉन्टेंट मैनेजर या योगदान देने वाला.

ज़्यादा जानें.


अपने-आप रिपोर्ट डिलीवर होने की सुविधा

रिपोर्ट डिलीवरी को शेड्यूल करने की बेहतर सुविधाओं की मदद से, अपने साथ काम करने वालों, क्लाइंट, और हिस्सेदारों को अप-टू-डेट रखें.

Looker Studio Pro के ग्राहक के तौर पर, किसी रिपोर्ट की ज़्यादा से ज़्यादा 20 डिलीवरी शेड्यूल की जा सकती है. साथ ही, उन रिपोर्ट को Google Chat पर भेजा जा सकता है. इसके लिए, आपके पास ऐसी सूचनाएं भी सेट अप करने का विकल्प होता है जिनसे Looker Studio रिपोर्ट में मौजूद किसी चार्ट में आपकी तय की गई शर्तों के पूरा होने पर, आपको और आपके हिस्सेदारों को इसकी जानकारी मिले.

ज़्यादा जानें.


निजी रिपोर्ट के लिंक की मदद से, एक्सप्लोरेशन को बेहतर बनाने की सुविधा

अपनी टीम के साथ निजी रिपोर्ट के लिंक शेयर करके, डेटा एक्सप्लोरेशन की सुविधा सभी को दें.

निजी रिपोर्ट का लिंक आपकी रिपोर्ट की एक कॉपी बनाता है, जिसे सिर्फ़ वह व्यक्ति ऐक्सेस कर सकता है जिसने लिंक खोला है. निजी रिपोर्ट की मदद से, अन्य लोग रिपोर्ट की कॉपी में बदलाव और उसे एक्सप्लोर कर सकते हैं. हालांकि, इससे आपकी ओरिजनल रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं होता.

ज़्यादा जानें.


Looker Studio का मोबाइल ऐप्लिकेशन

Looker Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन की मदद से उपयोगकर्ता कभी भी, कहीं भी रिपोर्ट और डेटा ऐक्सेस कर सकते हैं.

ज़्यादा जानें.


Cloud ग्राहक सहायता टीम से मदद पाना

Looker Studio Pro के ग्राहक, Google Cloud ग्राहक सहायता के तहत मिलने वाली सेवाओं को बड़े पैमाने पर बहुत ही सुविधाजनक तरीके से ऐक्सेस कर सकते हैं. ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: Google Cloud की अन्य प्रीमियम सेवाओं में, Looker Studio की सहायता टीम से मिलने वाली मदद शामिल नहीं होती. अगर Looker Studio Pro से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए कोई तकनीकी सहायता चाहिए, तो आपको Google Cloud सहायता प्लान और Looker Studio Pro, दोनों की सदस्यता लेनी होगी.


Looker Studio Pro का ऐक्सेस पाने का तरीका

Looker Studio Pro की सुविधा, सेल्फ़-सर्विस वाली सदस्यता के तौर पर उपलब्ध है. Looker Studio Pro की सदस्यता में जितने चाहे उतने उपयोगकर्ता जोड़े जा सकते हैं. ऐसा करने पर, आपसे लाइसेंस वाले हर उपयोगकर्ता के लिए, सदस्यता का शुल्क लिया जाएगा. शुल्क की जानकारी के लिए, हमारे मार्केटिंग पेज पर जाएं.

शुरू करने से पहले

Looker Studio Pro is available for Google Workspace or Cloud Identity Premium accounts. You are not currently signed in. To use Looker Studio Pro, sign in using a Workspace/Cloud Identity account (does not end in @gmail.com).

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3572654817179641150
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false